Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5322994935
  • 62Stories
  • 1.8KFollowers
  • 35.7KLove
    36.6LacViews

Nikhil Kumar

ghanta 🙂

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

बदलेगा वक्त बदलेंगे मौसम रस्ते बदल जाएंगे 
किसे पता है कल का दोस्त, ये भी हो सकता है हम बिछड़ जाएंगे 
जाने कहां ले जाएगी ज़िंदगी हमको जाने हम किधर जाएंगे 
ये जो उम्रों के वादे है निभाने के मानने के शायद कल को टूट कर बिखर जाएंगे 
फ़िर भी मिलने की आस होगी 
वक्त के पन्ने पलटेंगे कभी जब, फ़ुर्सत मे बीते लम्हों में जाया करेंगे
हम आयेंगे ख्वाबों ख्यालों में मिलने रिश्ता कुछ यूं निभाया करेंगे

©Nikhil Kumar #yun_hi
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

तुम्हारी मोहब्बत की अमरबेल,  
जो मेरे दिल के बाग़ में खिली है,  
न कोई जड़, न कोई पत्तियां,  
बस तुम्हारी चाहत में पली है।

मेरे जीवन के शाखोँ से लिपटी 
पीले धागों सी सुहानी यादें 
जो जीवन में रंग भरती 

तुम्हारे प्रेम की लताएं जो मेरे दिल पर फैली है 
ऐसे ढंक लेती हैं मुझे जैसे एक वृक्ष को अमरबेल 
अमरबेल सा रिश्ता अजर अमर 
ना कोई कमी ना कोई डर 
यूं ही जुड़े रहेंगे इस प्रेम के बन्धन में 
उम्र भर हमसफर

©Nikhil Kumar #Amarbel #yun_hi #Nikku_writer 
 hindi shayari
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

White साथ तेरा मेरा जैसे राम सिया 
एक दूजे के बिना अधूरे यूं 
जैसे बाती और दिया 
मेरी अंधेरी सी जिंदगी 
जिसमें आ कर तुमने रोशनी भर दिया।
और भर दिया खुशियों से घर आंगन 
जो कभी था खाली खाली 
तुम्हारे आने से है रोशन 
तुम हो तो है हर दिन खुशियों की दिवाली 

🪔Happy diwali meri dilwali🪔

©Nikhil Kumar #happy_diwali  hindi poetry poetry quotes poetry in hindi

#happy_diwali hindi poetry poetry quotes poetry in hindi #Poetry

8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

सुबह जल्दी college जाना हो 
किसी subject का notes बनाना हो ,
हमेशा देर कर देता हूं मैं ।

Syllabus पूरी करनी हो 
या thesis लिखनी हो ,
हमेशा देर कर देता हूं मैं।

CR की सुननी ही ,
Professor से मेल भाव बढ़ाना हो 
हमेशा देर कर देता हूं मैं।

75% attendance लगानी हो 
या CGPA बढ़ानी हो 
हमेशा देर कर देता हूं मैं ।

©Nikhil Kumar #collegelife  Entrance examination hindi poetry on life

#collegelife Entrance examination hindi poetry on life #Poetry

8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

24 August
आज का दिन 
खुशी के लम्हे खुशी का दीन 
साल का सबसे खास दीन 
आज है तुम्हारा जन्मदिन 
तुम जब इस दुनियां में आई होगी 
खिले होंगे फूल कलियां मुस्कुराई होगी 
एक नन्ही सी परी प्यारी दुलारी 
जिसकी खुबसूरती से चांद को भी इर्स्या हो 

जब तुम्हें देखता हूं तो ख्याल आता है 
ईश्वर इतनी प्यारी रचना धरती पर भेज कर क्या ख़ुद भी पछताता है 
आंखे तुम्हारी झील सी जिसमें जैसे चांदनी फैली हो 
होठों पर मुस्कान जैसे बागों में नई कली खिली हो 
बाल हवा से ऐसे लहराते हैं जैसे काली घटा छाई हो 
तुम्हें देख यूं लगता है जैसे स्वयं सुंदरता की देवी धरती पर उतर आई हो 
सादगी में भी इतनी खुबसूरती होती है तुम्हे देखा तो जाना 
नज़र न लगे तुम्हें दुनियां की 
दिल से दुआ है मेरी 
तुम्हें हर खुशी मिले सदा यूं ही मुस्कुराती रहो 
अपनो का प्यार दुलार मिले खुशियों के गीत गाती रहो 

जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं रूही

©Nikhil Kumar Ruhi happy birthday Ruhi  happy birthday wishes

Ruhi happy birthday Ruhi happy birthday wishes

8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

यहां कोई नहीं किसी का बात समझ 
रिश्ता बनाने से पहले देखते हैं लोग औकात, समझ ,
धोका कहीं से भी मिल सकता है 
होती नहीं धोखे की कोई जात समझ,
कोई दूर जाने की बात करने से पहले ही दुर जा चुका होता है 
उम्मीद मत रख फिर उसे आखिरी मुलाकात समझ ,
तू जिसे अपना समझ कर सब राज़ बताता है ना अपना 
उसका भी कोई अपना है ये राज़ समझ,

©Nikhil Kumar #yun_hi  fake people quotes quotes on life life quotes in hindi

#yun_hi fake people quotes quotes on life life quotes in hindi

8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

जानें कब मिले और कब दोस्त बने हम तुम,
और दोस्तों में सबसे ख़ास बने हम तुम।
यूं ही बातें होती थीं अक्सर,
बातों बातों में अपनेपन का अहसास बने हम तुम।

एक दूसरे को चिढ़ाना, बेवजह लड़ जाना,
करना शैतानियां और पागलपन,पागल भी बने तो बेहिसाब बने हम तुम।
मिल जाएं कहीं जब तो बवाल ही बने हम तुम,
दुनियां में दोस्ती की मिसाल बने हम तुम।

हर एक पल में साथ रह हैं हम,
मुस्कुराते चेहरों में खुशियों की बात बने हम तुम।
दुख में भी एक-दूसरे का हाथ पकड़े रहे,
संघर्ष की राहों में हिम्मत का साथ बने हम तुम।

ख्वाबों में भी सपनों के साथी बने,
जिंदगी के हर मोड़ पर सच्चाई की आवाज बने हम तुम।
जैसे एक धागा बांधता है मोतियों को,
वैसे ही दोस्ती के धागे से जुड़े साथ रहे हम तुम।

गम में हंसी और हंसी में खुशी का रंग भरते,
रिश्तों की दुनिया में, अनमोल धरोहर बने हम तुम।
दूरियां भी हमें अलग न कर पाईं,
दिलों के दरमियान हर रोज़ करीब बने हम तुम।

वक्त की आंधियों में भी झुके नहीं कभी,
सच्चे दोस्ती के दरख्तों की तरह खड़े रहे हम तुम।
ज़माना भी हमें देख कर कहता,
दोस्ती की एक मिसाल बने हम तुम।

©Nikhil Kumar #FriendshipDay #friendsforever #Dosti
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

बहोत कुछ कह कर भी कुछ बातें रह जाती हैं 
तुम चले जाते हैं यादें रह जाती हैं ।
करते हो रोज़ मिलने के वादें 
वादे टूट जाते हैं मुलाकातें रह जाती हैं ।
यूं ही हर रोज़ गुजरता हूं तेरी गली से 
खिड़की पर नज़र जाती है परदे पर रह जाती है ।
हंसरतें होती हैं तुम्हें देखने की 
हंसरते रह जाती हैं ।
तुमसे मिलना हो भी तो कैसे,
सात फेरों से पहले रिश्ता कितना भी मज़बूत हो 
कुछ दीवारें रह जाती हैं ।

©Nikhil Kumar #yun_hi
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

White तुम बहुत अच्छी लगती हो

तुम्हारी आँखों की गहराई,  
जैसे किसी शांत झील का नीलापन,  
उनमें बसते हैं सपने,  
जो हर पल को नया रंग देते हैं।

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,  
जैसे सुबह की पहली किरण,  
जो अंधेरे को दूर कर,  
सूरज की रोशनी लाती है।

तुम्हारे बालों की लहरें,  
जैसे हवा में बिखरे बादल,  
जो हर चलती हवा के संग,  
अपने गीत गाते हैं।

तुम्हारी हँसी की खनक,  
जैसे मंदिर की घंटियों की आवाज,  
जो मन में शांति और सुकून भर देती है,  
हर मुश्किल को आसान बना देती है।

तुम्हारी सरलता और मासूमियत,  
जैसे एक नन्हे बच्चे की हँसी,  
जो हर दिल को छू जाती है,  
और उसे अपनी सादगी से जीत लेती है।

तुम्हारी दोस्ती की मिठास,  
जैसे शहद में डूबे शब्द,  
जो हर दिन को खास बना देती है,  
तुम्हारे साथ हर पल हसीन बन जाती है।

तुम बहुत अच्छी लगती हो,  
जैसे सपनों की दुनिया में सच,  
तुम्हारे बिना ये जीवन अधूरा है,  
तुम्हारे साथ ही ये पूरा है।

©Nikhil Kumar #Friendship #Merayarr
8c55e99d6e1c84ec26436012abe92440

Nikhil Kumar

तुम्हें कदर नहीं ना मेरी,  
मैं ना करूं याद तो तुम भी नहीं करते।  
कभी पूछते नहीं हाल खुद से,  
मुझे खाती हर पल फिक्र तुम्हारी,  
तुम्हें ज़रा भी नहीं फिक्र मेरी।  
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

मैं आता हूँ तुम्हारे एक बार बुलाने से,  
मैं डरता हूँ तुम्हारे रूठ जाने से।  
गैरों से मिलते हो वक्त निकाल कर तुम,  
मगर मुझसे मिलने में कर देते हो देरी।  
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

तुम नहीं समझते शायद अपना मुझे,  
मेरे होने ना होने से क्या ही फर्क पड़ेगा तुझे।  
तुम्हारी मुस्कान में ढूंढ़ता हूँ अपना सुकून,  
पर तुम्हारे लिए मैं बस एक कहानी अधूरी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

कभी वक्त मिले तो सोच लेना,  
जो दूरियाँ तुमने बनाई हैं वो क्यों हैं।  
शायद मैं नहीं तुम्हारी खुशियों का हिस्सा,  
पर सबसे पहले मिलूंगा जरूरतों पर तुम्हारी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

अब ये फासले बेमानी लगते हैं,  
तुम्हारे बिना भी ये दिल धड़कता है।  
हैं और भी अपने कहने को दुनियां में 
पर सबसे अहम जो दिल को लगता है 
यारा है यारी तेरी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

जब कभी तुम्हें मेरी याद आए,  
तो ये सोचना कि किसे खोया तुमने।  
मैं वहीं रहूँगा जहाँ तुमने छोड़ा,  
बस इंतजार रहेगा, तुम्हारे लौटने का।  
चाहे मिले मुझे गम की रात अंधेरी।
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

©Nikhil Kumar #yun_hi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile