Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yun_hi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yun_hi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutchhupa lo yun dil mein karaoke with lyrics, yun to shayar nhi bnta koi lekin shayri 0, download the song kaun tujhe yun pyar karega, download the song kaun tujhe yun pyaar karega, teri zindagi mein yun to kai dard mp3 download,

  • 7 Followers
  • 86 Stories

Nikhil Kumar

#yun_hi

read more
बदलेगा वक्त बदलेंगे मौसम रस्ते बदल जाएंगे 
किसे पता है कल का दोस्त, ये भी हो सकता है हम बिछड़ जाएंगे 
जाने कहां ले जाएगी ज़िंदगी हमको जाने हम किधर जाएंगे 
ये जो उम्रों के वादे है निभाने के मानने के शायद कल को टूट कर बिखर जाएंगे 
फ़िर भी मिलने की आस होगी 
वक्त के पन्ने पलटेंगे कभी जब, फ़ुर्सत मे बीते लम्हों में जाया करेंगे
हम आयेंगे ख्वाबों ख्यालों में मिलने रिश्ता कुछ यूं निभाया करेंगे

©Nikhil Kumar #yun_hi

Nikhil Kumar

#Amarbel #yun_hi #nikku_writer hindi shayari

read more
तुम्हारी मोहब्बत की अमरबेल,  
जो मेरे दिल के बाग़ में खिली है,  
न कोई जड़, न कोई पत्तियां,  
बस तुम्हारी चाहत में पली है।

मेरे जीवन के शाखोँ से लिपटी 
पीले धागों सी सुहानी यादें 
जो जीवन में रंग भरती 

तुम्हारे प्रेम की लताएं जो मेरे दिल पर फैली है 
ऐसे ढंक लेती हैं मुझे जैसे एक वृक्ष को अमरबेल 
अमरबेल सा रिश्ता अजर अमर 
ना कोई कमी ना कोई डर 
यूं ही जुड़े रहेंगे इस प्रेम के बन्धन में 
उम्र भर हमसफर

©Nikhil Kumar #Amarbel #yun_hi #Nikku_writer 
 hindi shayari

Nikhil Kumar

#yun_hi fake people quotes quotes on life life quotes in hindi

read more
यहां कोई नहीं किसी का बात समझ 
रिश्ता बनाने से पहले देखते हैं लोग औकात, समझ ,
धोका कहीं से भी मिल सकता है 
होती नहीं धोखे की कोई जात समझ,
कोई दूर जाने की बात करने से पहले ही दुर जा चुका होता है 
उम्मीद मत रख फिर उसे आखिरी मुलाकात समझ ,
तू जिसे अपना समझ कर सब राज़ बताता है ना अपना 
उसका भी कोई अपना है ये राज़ समझ,

©Nikhil Kumar #yun_hi  fake people quotes quotes on life life quotes in hindi

Nikhil Kumar

#yun_hi

read more
बहोत कुछ कह कर भी कुछ बातें रह जाती हैं 
तुम चले जाते हैं यादें रह जाती हैं ।
करते हो रोज़ मिलने के वादें 
वादे टूट जाते हैं मुलाकातें रह जाती हैं ।
यूं ही हर रोज़ गुजरता हूं तेरी गली से 
खिड़की पर नज़र जाती है परदे पर रह जाती है ।
हंसरतें होती हैं तुम्हें देखने की 
हंसरते रह जाती हैं ।
तुमसे मिलना हो भी तो कैसे,
सात फेरों से पहले रिश्ता कितना भी मज़बूत हो 
कुछ दीवारें रह जाती हैं ।

©Nikhil Kumar #yun_hi

Nikhil Kumar

#yun_hi

read more
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी,  
मैं ना करूं याद तो तुम भी नहीं करते।  
कभी पूछते नहीं हाल खुद से,  
मुझे खाती हर पल फिक्र तुम्हारी,  
तुम्हें ज़रा भी नहीं फिक्र मेरी।  
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

मैं आता हूँ तुम्हारे एक बार बुलाने से,  
मैं डरता हूँ तुम्हारे रूठ जाने से।  
गैरों से मिलते हो वक्त निकाल कर तुम,  
मगर मुझसे मिलने में कर देते हो देरी।  
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

तुम नहीं समझते शायद अपना मुझे,  
मेरे होने ना होने से क्या ही फर्क पड़ेगा तुझे।  
तुम्हारी मुस्कान में ढूंढ़ता हूँ अपना सुकून,  
पर तुम्हारे लिए मैं बस एक कहानी अधूरी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

कभी वक्त मिले तो सोच लेना,  
जो दूरियाँ तुमने बनाई हैं वो क्यों हैं।  
शायद मैं नहीं तुम्हारी खुशियों का हिस्सा,  
पर सबसे पहले मिलूंगा जरूरतों पर तुम्हारी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

अब ये फासले बेमानी लगते हैं,  
तुम्हारे बिना भी ये दिल धड़कता है।  
हैं और भी अपने कहने को दुनियां में 
पर सबसे अहम जो दिल को लगता है 
यारा है यारी तेरी 
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

जब कभी तुम्हें मेरी याद आए,  
तो ये सोचना कि किसे खोया तुमने।  
मैं वहीं रहूँगा जहाँ तुमने छोड़ा,  
बस इंतजार रहेगा, तुम्हारे लौटने का।  
चाहे मिले मुझे गम की रात अंधेरी।
तुम्हें कदर नहीं ना मेरी।

©Nikhil Kumar #yun_hi

Nikhil Kumar

#tum #SAD #yun_hi

read more
खामोशी से भरा आया है दिल
आंखों में नमी नमी सी है
अपने लोगों की भीड़ हैं यूं तो,
फिर भी अपनेपन कि कमी सी है
तुम आओ तो दिल संभले अब
हर पल खल रही तेरी कमी सी है

©Nikhil Kumar #tum #SAD #yun_hi

Nikhil Kumar

#yun_hi Ruhi Radha Krishna चाँदनी SIDDHARTH.SHENDE.sid #Rahul

read more
pta hai insaan ki aankhein kab khulti hai
jab wo so kar uthta hai
har baat par Gyan ki ummeed mat rakha Karo mujhse 🙂👊

©Nikhil Kumar #yun_hi 
Ruhi Radha Krishna चाँदनी SIDDHARTH.SHENDE.sid #Rahul

Nikhil Kumar

#SAD Life #yun_hi

read more
कुछ हादसों ने ज़िंदगी बदल दी 
हमें भी जीना था खुल कर ज़िंदगी
मगर खुद को ख़ुद में ही कैद पाता हूं
कुछ भी नहीं भाता दिल को
मैं अक्सर बाजारों से ख़ाली हाथ लौट आता हूं
एक कब्रिस्तान बसता है मेरे अंदर
जहां ख्वाहिसे दफन कर रखा है
जंजीर बंधी है हाथों में
कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ रखा है
मंज़िल का भी अता पता नहीं है कुच 
जाने किधर जाना है 
मुसाफ़िर ने मंजिल मिलनी भी है
या उम्र गुजरनी है यूं ही 
रास्ते में ही मर जाना है

©Nikhil Kumar #SAD #Life #yun_hi

Nikhil Kumar

#yun_hi

read more
गम अपना कोई फसाना नहीं जो तूझसे कहूं 
दिल भी नहीं मानता क्या तुझसे कहूं 
फकत एक तू ही नहीं जिस से नहीं मिलता मैं 
मेरा कहीं और भी आना जाना नहीं क्या तुझसे कहूं 
क्यूं हूं मैं ऐसा वजह क्या है
मैंने खुद भी जाना नहीं की तुझसे कहूं 
मुझे लगता है मैं खो जाऊंगा यूंही कहीं गुमनामियों में
अपना कोई ठिकाना नहीं क्या तुझसे कहूं

©Nikhil Kumar #yun_hi

Nikhil Kumar

#feelings #yun_hi

read more
गम अपना कोई फसाना नहीं जो तूझसे कहूं 
दिल भी नहीं मानता क्या तुझसे कहूं 
फकत एक तू ही नहीं जिस से नहीं मिलता मैं 
मेरा  कहीं और भी आना जाना नहीं क्या तुझसे कहूं 
क्यूं हूं मैं ऐसा वजह क्या है
मैंने खुद भी जाना नहीं की तुझसे कहूं 
मुझे लगता है मैं खो जाऊंगा यूंही कहीं गुमनामियों में
अपना कोई ठिकाना नहीं क्या तुझसे कहूं

©Nikhil Kumar #feelings #yun_hi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile