Nojoto: Largest Storytelling Platform
mlsuryavanshi0709
  • 36Stories
  • 5Followers
  • 262Love
    1.2KViews

ML Suryavanshi

Wildlife Photographer,Poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

White अभी सफ़र में ही रह जारी ये फरमान हो गया
घर से क्या निकला की सुना मेरा मकान हो गया


किसी पर बोझ बनने से अच्छा हैं गुमनाम हो जा
अब किसी को रोटी खिलाना भी अहसान हो गया


लहज़े में प्यार और किरदार में यूं सादगी रखे हैं
क्यूं कहते हो साहब की "मारी" आसमान हो गया 


समंदर गर हो गए तो हम दरिया किस काम के
हमें कतरा देख तो कश्तियों को गुमान हो गया


हम जहां कहीं भी रहेगे तुम मेरी यादों में रहोगे
क्या हुआ जो फासला हमारे दरमियान हो गया

©ML Suryavanshi #लाइफ #लेशंस
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

White ईमानदार लोगों की सबसे बड़ी गलती ये होती 
हैं की वो हर किसी को अपने जैसा ही  ईमानदार समझते हैं।

लेकिन मेरे दोस्त ये कलयुग हैं और यहां सिर्फ़ आपके मां बाप ही आपके प्रति ईमानदार होते हैं।

बाकी की दुनियादारी धोखा छल कपट और बेइमानी से भरी पड़ी हैं। इसलिए बेशक ईमानदर रहे लेकिन अपने आप को हमेशा आने वाली विपरित परिस्थिति के लिए तैयार रखे।

आज की सच्चाई

©ML Suryavanshi ज़िंदगी

ज़िंदगी #विचार

8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

White मैं गर याद बन जाऊं तो फिर कहानी में मिलूंगा
सर्द हवाओं में मिलूंगा बारिशों के पानी में मिलूंगा


अब तो कश्मकश ऐ जिंदगी में यूं शाम हो जाती हैं
ढूढोंगे मुझे अब फिर कहां किसी नादानी में मिलूंगा


तुम्हारी बस्ती में ठहरना अब मुनासिब नहीं रहा
मैं जब भी मिलूंगा अब सफ़र ऐ रवानी में मिलूंगा


हमारे जाने के बाद भी आबाद रहेगी ये दुनिया
अब मैं तुम्हें कहां किसी निशानी में मिलूंगा

©ML Suryavanshi ये ज़िंदगी

ये ज़िंदगी #विचार

8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

White मैं मां के लिए क्या लिखूं

मां ने ही सबकुछ लिखा हैं

©ML Suryavanshi #mothers_day
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

White ज़िंदगी के रास्ते भी बड़े अजीब होते हैं

समझ में तब आते हैं 

जब लौटने का वक्त हो जाता हैं...

©ML Suryavanshi #लाइफ #लेशन्स
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

White क्या जमाना था वो

मई जून की गर्मी 

खाली पड़े खेत खलिहान

पहाड़ों से गुजरती गर्म हवाएं

वो भरी दोपहरी में भी
 
खेलना घूमना और भटकना

और वो मम्मी पापा की डांट

अब भी लगभग सब कुछ वैसा ही हैं।

बस वो लोग कहीं खो गए

जिनके साथ हम वक्त बिताया करते हैं।

Missing You Forever 2000 - 2014..❤️🚶

©ML Suryavanshi #लाइफ
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

तुमने इन पतिंगो का जलना नहीं देखा

मेरा लड़खड़ाना मेरा संभलना नहीं देखा

कहीं ठहर जाऊं ये अपनी फितरत में कहां

तुमने मेरा उम्र भर का चलना नहीं देखा

बागबा ने फूलों का खिलना नहीं देखा

किसानों ने शाम का ढलना नहीं देखा

मंज़िल को छोड़ों तुम बस सफर में रहो 

यूं रेत की घड़ी का फिसलना नहीं देखा

©ML Suryavanshi #मेरी_जिंदगी
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

Village Life तुमने इन पतिंगो का जलना नहीं देखा
मेरा लड़खड़ाना मेरा संभालना नहीं देखा
कहीं ठहर जाऊं ये अपनी फितरत में कहां
तुमने मेरा उम्र भर का चलना नहीं देखा

बागबा ने फूलों का खिलना नहीं देखा
किसानों ने शाम का ढलना नहीं देखा
मंज़िल को छोड़ों तुम बस सफर में रहो 
यूं रेत की घड़ी का फिसलना नहीं देखा

©ML Suryavanshi #जिंदगी
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

शांत चेहरे अक्सर लड़ रहे होते हैं कई सारी लड़ाईयां 
कुछ गैरों के साथ, कुछ अपनों के साथ और कुछ स्वयं के साथ।

©ML Suryavanshi #लाइफ #लेशंस
8ce47dbbe3ff7163c122aa1516114644

ML Suryavanshi

मैं लौटूंगा

अंधेरों की क्या मजाल हैं मैं भोर बनकर लौटूंगा
कतरा समझा मुझे अब मैं कुछ और बनकर लौटूंगा

जो समझते हैं कि अब मेरा वक्त नहीं रहा 
इंतजार करना मैं ताकत-ऐ-पुरजोर बनकर लौटूंगा

अभी जितना चाहे तू मुझे सता ले ऐ ज़िंदगी 
मैं जब भी लौटूंगा घटा-ऐ-घनघोर बनकर लौटूंगा

हो न मायूस तू ये ज़िंदगी का ठहराव देखकर
यकीं हैं "मारी" हां मैं नया दौर बनकर लौटूंगा

©ML Suryavanshi #मैं_लौटूंगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile