#Gulaab याद करो वो पहला गुलाब जब पहली वार दिया था तुमको,
मिले थे हम उस दिन जब पहली बार प्यार किया था तुमको।
आज आपके जन्मदिन पर वही गुलाब दिल से मुबारक हो तुमको,
आप सदा यूं ही खुश रहना जो चाहो वो खुशी मिले तुमको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए मेरी प्यारी पत्नी तुमको। #कविता
Jeevan Rana
#DiyaSalaai रौशन करने के लिए दिए को जरूरत होती है सलाई की,
जैसे ही उजाला आता है बन जाती है बात अंधेरे की रिहाई की।
आप भी दिए की तरह हो दोस्तो, आपके जीवन से भी अंधेरा रिहा हो जायेगा,
सिर्फ जरूरत है आपको सलाई की। #शायरी