Nojoto: Largest Storytelling Platform
durgashankaramet9825
  • 16Stories
  • 74Followers
  • 131Love
    50Views

durga shankar ameta

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

चल बावरी विभावरी होने को
ना ठहरने को यहां ना सोने को
सूरज क्षितिज से मिलने वाला
बुझा  चिराग फिर जलने वाला
 तारे आसमां से तक रहे
कदम, कदम कदम पर रुक रहे
दिशा खुद पूछती किस और दिशा है 
यह अमावस की गनगौर निशा है
चल बाबरी .....................,...........

प्रतिपाल प्रतिक्षण आसमा को निहारती
अंतर मन के भय से क्यों हारती
शशि की चांदनी को भूला
जुगनू की रोशनी से काम चला

चमकती  दामिनी से दोस्ती कर
गर्जन का संगीत कानों में भर
बादलों की ओट से तकते तारे
गुफ्तगू करने के कर रहे इशारे
बरसती बूंदों में अमृत खोज
 ले मजा निशा का कर तू मौज

यह अमावस की गणगौर निशा
.................,...............................
चल बावरी

©durga shankar ameta चल बाबरी

#SuperBloodMoon

चल बाबरी #SuperBloodMoon #कविता

8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

मोहब्बत की राह पर
तू हो ना निराश नर
तेरी कल्पना से परे
 कोई इंतजार करें
कर बुलंद अपनी बंदगी को 
तू संवार पहले जिंदगी को
दुनिया कहे ना आवारा 
तू चमक बनके सितारा
रहे ना तेरी किस्मत रोती
वक्त के धागे में सफलता के मोती
पिरोता चल उनकी परवाह पर
आह पर या वाह-वाह पर

मोहब्बत की राह पर......

©durga shankar ameta #WalkingInWoods
8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

आज मेरे गुरु जी के वचन स्मरण हो आए 
उन्होंने कहा था बेटा संसार की कोई भी शक्ति 
तुझे महान व्यक्तित्व बनने से नहीं रोक सकती 
तेरे जीवन मार्ग में कितनी ही बड़ी समस्याएं आए 
तो अपने विवेक बुद्धि बल ज्ञान सामर्थ्य 
और सरल व्यक्तित्व अथक प्रयास के बल पर
 समाधान ढूंढ लेगा लेकिन
 किसी लड़की का प्रेम तेरे लिए घातक होगा
क्योंकि विश्वास और भावुकता 
तेरे जीवन के अभिन्न अंग है
प्रेम डोर में बंध जाने पर यह विश्वास और भावुकता 
तुझे बहुत कष्ट देंगे पथ से विचलित करेंगे 
सत्य वचन
गुरु गृह गए रघुराई
 अल्प काल विद्या सब पाई

©durga shankar ameta #Rose
8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

अब तक मेरे जीवन में की गई गलतियों में से एक सबसे बड़ी गलती 
अपने भविष्य को तराशना छोड़कर 
इन फरेबी नकाबपोश की मंडी में उलझ कर रहा
यहां एक आदमी के कई चहरे हैं 
यहां कोई किसी का नहीं हर कोई हर किसी का है

काबिलियत होगी तो जमाना सलाम ठोकेगा
और यही चेहरे नकाब उतार कर कोठी पर मिलने आया करेंगे
इसलिए इन सब को छोड़ कर आओ भविष्य तराशे

©durga shankar ameta #Mic
8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

#RIPMilkhaSingh जब मैं दरिया के उस पार गया तो एक अकेला आदमी इंजीनियर और मजदूर दोनों का ही काम कर रहा था वह अपने हाथों से मंजिल तराश रहा था उससे मैंने जिद की कि मुझे मंजिल अभी  चाहिए
 तो  आवाज आई कि ठहर मंजिल पानी से नहीं पसीने से बनती है इसे सूखने में वक्त लगेगा

©durga shankar ameta #RIPMilkhaSingh
8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

आज सुनी हुई कनक अटारी 
उतरी है नूपुर धुन प्यारी प्यारी
उत्पल चुनने चली 
हाय महलों की कली
 सुकोमल पैरों का पंक से मिलन
दे रही  धुआं मलमल  की जलन
सौंदर्य की दासी एक राजकुमारी
देख अचंभित सखियां सारी
आज सुनी हुई कनक अटारी
.............

©durga shankar ameta
8d38746e8cb06a1b797108953baed8f6

durga shankar ameta

कभी आ मेरे गांव की गलियों की तुझे शेर करवा दूं
मेरे मां के हाथ की चटनी रोटी से दोपहर करवा दूं
मेरे लिए बांस और अल्फाज सेतु ना घबरा
जहां पैदा होती है रोटी यह वही है धरा
कहने को यह लताओं पर देहाती झूले तेरे इंतजार में
तू सुन ना सकी और हम कह ना सके जो बाजार में

©durga shankar ameta #Twowords
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile