Nojoto: Largest Storytelling Platform
savitarawat6498
  • 41Stories
  • 119Followers
  • 539Love
    11.4KViews

Tinku Nigam

मेरा हम साथी मेरा अज़ीज था वो, चाहे जैसा था दिल के करीब था वो। उसके साथ रहकर सीखे हैं कई हुनर मैंने, मेरी किताबों के पन्नों में दफ़न हैं उसकी यादें।

  • Popular
  • Latest
  • Video
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White जीवन में कुछ पाना है तो किसी से नफ़रत मत करो बल्कि उसे पूरी तरह से भुला दो क्योंकि नफ़रत करने से जहन में बसी उसकी तश्वीर बार-बार आपको परेशान करती रहेगी।

©Tinku Nigam
  #Tinku_Nigam
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White दोस्तो नोजोटो पर एक कारवाँ चलाते हैं,
तुम मुझे फ़ॉलो करो हम तुम्हें फ़ॉलो करें।
हम सब एक परिवार हैं सबको बताते हैं
तुम मुझे फ़ॉलो करो हम तुम्हें फ़ॉलो करें।
एक फ़ॉलो बटन पर क्लिक ही तो करना है
इसमें न कुछ आपका जाता है न मेरा जाता है
बस सामने वाले को थोड़ा शुकून मिल जाता है।

©Tinku Nigam #milan_night
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White ये दुनियाँ कभी मुझे रास नहीं आयी है,
इसने हमेशा मेरी खुशियों की चिता जलाई हैं।
हर वक़्त मेरे घावों को कुरेदा है इसने,
ये वो है जिसने मेरे चेहरे से रौनक हटाई है।

राहों में हरदम कांटे और पत्थर बिछाए है,
यही वो दुनियाँ है जिसने सैकड़ों के घर जलाए हैं।
अब शिकवे शिकायत करूँ भी तो किससे,
मिलकर सभी ने दुनियाँ से उजाले मिटाए हैं।

©Tinku Nigam
  #Tinki_Nigam
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White दुनियाँ तमाम तरह लोगों से भरी पड़ी है, इतनी भीड़ में अच्छे और बुरों की पहचान करना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे में अगर हमें कोई अच्छा इंसान मिल जाता है तो उसे पहचानने में बड़ी कठिनाई होती है और उसे ना पहचानने की स्थिति में हम उस इंसान को खो देते हैं हमेशा के लिए।
अगर हम किसी को एक पल ख़ुशी नहीं दे सकते तो उसे रंज देने का भी हमें कोई हक नहीं।

©Tinku Nigam
  #tinku_nigam
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White तुम भले ही हकीकत ना बन सको मेरी,
पर ख्वाबों पर पाबंदी ना लगाओ ख़ुदारा।

©Tinku Nigam
  Tinku_Nigam

Tinku_Nigam #शायरी

8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White क्या बताऊँ तुम्हें,
हालात ही कुछ ऐसे हैं दोस्त।
मेरे ज़ज्बातों की क़दर,
शायद अब किसी को नहीं।

©Tinku Nigam
  #tinku_Nigam
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White हर वक़्त तड़फता रहा उनकी यादों में,
अब तो भूलना ही मुनासिब है उन्हें।
वो हवा के झोंके से आये और चले गये,
मेरे दर्द का अहसास भी ना हुआ उन्हें।

©Tinku Nigam
  #tinku_Nigam
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White उन्हें गुमान था
 जो न समझ सके मुझे,
मैं उनकी तारीफ़ में
 क़सीदे गढ़ता रहा।
वो मेरे ज़ज्बातों से
खेलते रहें हर-दम,
मैं उनकी रुसवाई से भी
प्यार करता रहा।।

©Tinku Nigam
  #tinku_nigam
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White तुमसे मिलकर दिल में सुरूर नहीं,
आँख तो हैं मगर उनमें नूर नहीं।
ना मिलता तो शुकून होता शायद,
अब मुझमें पहले जैसा गुरूर नहीं।

©Tinku Nigam
  #Tinku_nigam
8d3958bb59609579976b9e40876e7caa

Tinku Nigam

White आप चाहे दुनियां की जितनी ऊँची इमारत बनवा दें, लेकिन समय के साथ एक दिन वो अपने ही नाम से जानी जाएगी, बनाने वाले के नाम से नहीं।

©Tinku Nigam Tinku_Nigam

Tinku_Nigam #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile