Nojoto: Largest Storytelling Platform
tahirusta6727
  • 32Stories
  • 15Followers
  • 400Love
    10.5KViews

Tahir Usta

  • Popular
  • Latest
  • Video
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

झुकना सब चाहते है। 
एक दूसरे को ,
झुकना कोई भी नही चाहता है। 
मगर जनाब झुकता वही जिसमे 
जान होती है। 
अकड़ना तो मुर्दे की पहचान होती।  
जिस पेड़ पर फल लग जाता है 
वो झुक जाता है।

©Tahir Usta
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

White मैं इक तरफ फैसला लु कैसे 
इसी उलझन में हूं
इक बाब तुलिए है। 
इक बाजू मेरा,
इस उलजान से कोई निकले मुझे 
एमौला दोनो को तोफिक दे।

©Tahir Usta
  #hindi_poem_appreciation
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

White कल जो मैं निकला अपना थैला उठाकर ,
बाजार को ,सोचा कुछ सुकून के पल खरीद लूं, बाजार से। 
पैसा बहुत था ,जेब में मेरी। 
सौदा हो ही चुका tha  बाजार में 
कमबख्त किसी ने जेब ही काट ली बाजार में।

©Tahir Usta
  #hindi_poem_appreciation
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

White कुछ तो है, कुछ तो है,
उन की जुबा पे जब भी मेरा नाम आता है।  
कुछ उनके होटों  पे कंपन सी होती है। 
कुछ रुक जाता है।

©Tahir Usta
  #hindi_poem_appreciation
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

White सच कहूं तो दोस्तो मिट तो चुका ही हूं
और शायद टूट भी चुका हूं मैं,कुछ हद तक
मगर वो मुझे बिखरने नही दे रहा है। 
मगर वो मुझे बिखरने नही दे रहा है। 
उसने बड़ी ताकत से मुझे बांध रखा है।
अपने रेशमी जुल्फो से।  my skm

©Tahir Usta
  #hindi_poem_appreciation
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

White वो मेरे मिटने का इंतजार कर रहे है। 
कल गुजरा गली से उनकी वो मिठाई बांट रहे थे। 
मेने यू ही पूछ लिया ,क्या कोई खुशी का मोका है,
वो हंस के बोले तेरी बर्बादी और मेरी जीत का मोका है।

©Tahir Usta
  #hindi_poem_appreciation
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

White चंद लम्हे ही रोके वो मेरी दहलीज पर। 
में खड़ा देखता ही रह गया 
रास्ते की तरह 
सोचा कुछ पल रोक लु उन्हें,
मगर जहा में था वहा सुकून दूर दूर तक नही था।  
उनका जाना ही सही था,मेरे लिए।

©Tahir Usta
  #short_shyari
8d56fd8461f358899cca03625b0adf73

Tahir Usta

White हमको किसी किस ने गम दिए 
ये दास्तान फिर कभी। 
तुम ने हमे बर्बाद किया ,ये नसीब बात 
है।  
अफसोस तो ये है की तुमने बहुत देर बाद 
बर्बाद किया।

©Tahir Usta
  #short_shyari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile