Nojoto: Largest Storytelling Platform
nisharai2780
  • 104Stories
  • 451Followers
  • 2.3KLove
    3.3KViews

Nisha Rai✍️

Nothing else, Need more only respect,🙏🌸❣️जय श्री महाकाल❣️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

"कि झूमा करती थी जिन शाखों पे अमराई,
अब उनके दिन दरख्तो से बिछड़ने को आ गए।

दिन, महीने, साल गुजरे होंगे जिन के गले लग के,

ली है करवट बिछड़न ने और सितम ने ली अंगड़ाई
की वो दिन तासो की तरह एक दिन बिखरने को आ गए।

©Nisha Rai✍️ #प्यार_का_एहसास #एहसास #हिंदी_शायरी #मेरे_अल्फाज #दिल_ए_नादान
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

सुनो!!
रोक लेना मुझे उस पल 
जब हम तुमसे 
बिछड़ रहे होंगे।
हथेलियों को इतना सख्ती 
से पकड़े रहना की 
कायनात की कोई भी ताकत 
मुझे तुमसे जुदा ना करने पाए।
तुम जब कह रहे होंगे ना
कि अब हमारे निकलने का वक़्त हो चला है
वो वक़्त मन वहीं रोक देना चाहेगा।
तुम कहते हो ना
कि तुम मेरे मौन को भी पढ़ लेते हो
तो एक विनती है तुमसे
उस वक़्त भी पढ़ लेना इस मौन को
क्योंकि विवसता शायद कुछ कहने से पहले रोकती हो।

सुनो ।।
मैं ये नहीं कहूँगी की
जब ये दामन छूटने लगे 
तब तुम इन आँखों में
झाँकने की कोशिश मत करना
क्योंकि सुना था की मर्द को दर्द नही होता 
पर मैं उस मर्द की आँखों में
देखना चाहुंगी की
हमारे प्रेम के  संक्षिप्त मिलन का
वह विरह वियोग तुम्हारे आँखों के पोर्हो पर
कितनी जगह लेता है।

सुनो!
वक़्त ना हो शायद हमारे पास
जाते-जाते बस इतना करना 
तुम हर बात से लापरवाह होकर
इन भालो को चुम लेना 
और देना उस पल के लिए 
वो अंतिम विदाई 
जिसे हम आँखों के रस्ते से
दिल में महसूस कर 
थोड़ी तडप, थोड़ी निराशा लिए 
तुमसे दूर जाने 
और ज़िन्दगी में फ़िर से एक बार
कहीं ना कहीं किसी मोड़ पर तो मिलने
ये उम्मीद लिए 
मैं आगे की तरफ बढ़ ही रहे होंगे
कि तुम उसी रास्ते पर 
किसी बेजान दरख्त की तरह खड़े 
बस ये मिन्नतें करते दिखो
की शायद ये झल्ली 
तुम्हारी बेचैनी को पढ़ कर 
फिर से दौड़ कर आए और 
तुमसे गले आ मिले।

                                        .....निशा राय

©Nisha Rai✍️ #विदा #लूं #या #कह #दूं #अलविदा
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

#अमावसकीरात 

#HeartfeltMessage
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

#shikayate
#HeartfeltMessage
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

#प्रेमलबरेजहै

#RishtaDilKa
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

#खतावारइश्क़ #रस्म_ए_जुदाई
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

मन्नते मांगू उस खुदा से,
जो मिलना हो तो तू मिल जाए!
वरना क्या करना है इन सांसो का,
तुझसे बिछड़े और फ़ना हो जाए!!

©Nisha Rai✍️ #फ़ना #सांस #हिन्दीशायरी 
#NationalSimplicityDay
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

हमने रुकना सीखा कहां है!
हम तो वो फौलादी जिगर है,
लाख भरी हो मुश्किल से राहें!
रख हिम्मत अपने जिगर में,
शान से बस आगे बढते जाएं!!

©nisha rai जय भारत🙏🌸🧡🤍💚

जय भारत🙏🌸🧡🤍💚 #विचार

8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

#suspense
8d73eba44ab03c3b56ab1b86046fb9cb

Nisha Rai✍️

#MyPoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile