Login to support favorite
creators
नमस्कार, मेरा नाम है भारती जोशी। एक प्रभावशाली हिंदी लेखिका होने के साथ-साथ मैं हूं ब्लॉगिंग एलिमेंटरी (बी.ई). टीम की सदस्या (Team Member - BE.) । पेशे से फ्रीलांसर हूं। हिंदी में कविता, नैनो कविता, भजन, गीत, कोट्स आदि लिखने के साथ ही मैं एक अनुभवी कॉपी एडिटर भी हूं। कम समय में ज्यादा काम करने का हुनर मैंने वक्त से ही सीखा है। कम समय होते हुए भी अपने काम को कैसे मैनेज करना है यह मैं बखूबी जानती हूं।
https://www.youtube.com/@writer-bharti-joshi