Nojoto: Largest Storytelling Platform
tomeshwardashirw7414
  • 22Stories
  • 203Followers
  • 215Love
    2.7KViews

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

cg and Hindi movie actor album song actor owner of Hirwani film production owner of Hirwani fancy store

  • Popular
  • Latest
  • Video
8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

भरोसा


जिस पर मैं आंख बंद करके भरोसा करता रहा,
जिसके हर गलती पर पर्दा डालता रहा जिंदगी भर,
आज उसे ही मुझ पर सक होने लगा है,
मुझसे भरोसा उठने लगा है।

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)
  #mohabbat भरोसा

#mohabbat भरोसा #शायरी

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

🙏पिता🙏


एक पिता ही ऐसा सक्स है,
जो परिवार के लिए,
दुनिया का सारा बोझ अपने सर पर उठता है,
तब भी उनके मुख से एक उफ्फ भी नहीं निकलता।
हमेशा सबको अपना झूठा मुस्कुराहट दिखा कर,
अंदर ही अंदर सारा दर्द सह लेता है पिता ।

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna) पिता के लिए मेरा विचार

पिता के लिए मेरा विचार

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

मैं उसे बेवफा क्यों कहूं यारों,
उसे कभी प्यार था ही नही मुझसे,
.
.
.

अगर प्यार होता तो यूं बीच राह में,
मुझे छोड़ कर न जाती।

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)
  #Isolation मेरा बीता हुआ पल

#Isolation मेरा बीता हुआ पल #शायरी

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

एक पिता अपना सब कुछ कुर्बान कर देता है अपने परिवार के लिए।



आप ने अपनी पूरी जिंदगी हम पर कुर्बार कर दिए " पापा" 
जिंदगी भर आपने हमें दुनिया की हर खुशी दिया,
हमनें जो चाहा वो सब कुछ आपने हस्ते हुए हमको दिए,
जिंदगी भर आपसे जो चाहा वो मिला,
हर खोई हुई चीज हमनें आपसे दुबारा पाया,
लेकिन आपको खोने के बाद,
चाहकर भी दोबारा नहीं पा सका "पापा"।

miss you papa...

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)
  #woshaam पिता की कुर्बानी

#woshaam पिता की कुर्बानी #विचार

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

कास कीमत चुका कर भगवान से आपको मांग सकते,
तो हर कीमत चुकाकर आपको वापस मांग लेते बाबू जी।

आपका बहुत याद आता है बाबू जी......

©Tomeshwar das hirwani (Tamanna)
  पिता की याद में 😭😭Miss you papa

पिता की याद में 😭😭Miss you papa #विचार

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

ख़ुशनसीब होते है वो, खुश नसीब होते हैं वो जिनके माँ- बाप होते हैं
खुश नसीब होते हैं वो जिनके सर पर हमेशा माँ- बाप का हाथ होता है 
दुनियां में लोग हमेशा एक-दूसरे का पैर खींचते हैं 
वो माँ - बाप होते हैं जो हमेशा हमें हर ऊँचाइयों पर पहुंचने की दुआएं करते हैं
दुनिया में सब  लोग केवल दिखावे करते हैं  
वो माँ - बाप होते हैं जो हमेशा सच्चे दिल से साथ होते हैं
लोग आपके साथ केवल आपके खुशियों में रहते हैं
दुनियां की हर मुसीबतों में जो कभी साथ नहीं छोड़ते हैं 
वो माँ-बाप होते हैं।

                                          तोमेश्वर दास हिरवानी "तमन्ना"
                                            ग्राम -मोखला पो.-भर्रेगांव  राजनांदगांव (छ. ग.) खुश नसीब होते हैं वो जिनके माँ- बाप होते हैं

खुश नसीब होते हैं वो जिनके माँ- बाप होते हैं

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

मतवाली आँखें

मतवाली आँखें #शायरी

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

मतवाली आँखें कसूर इन्हीं आंखों की है,
जिसने हमें आपका दीवाना बना दिया,
मिला ऐसा सिला जिसने पागल बना दिया। 
यूँ ही तेरी याद में दर-दर भटकता रहा,
सब कुछ मिला पर मुझे तू न मिली।

तेरी याद में -मेरे दिल की रानी मनमोहनी 🖋️😥❤️ मतवाली आँखें# मेरा कलम#मेरा विचार

मतवाली आँखें# मेरा कलममेरा विचार #शायरी

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

कुदरत का उसूल वक्त सबका बदलता है,
और वक्त सबको बदल देता है,
अपने वक्त से कभी हार मत मानना, निरन्तर मेहनत करते रहना। समय#का खेल

समयका खेल

8dcd738d18252bf90f1c16cbdd590e5c

Tomeshwar das hirwani (Tamanna)

अंदाज# मेरा

अंदाज# मेरा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile