Nojoto: Largest Storytelling Platform
anzanumar6129
  • 108Stories
  • 206Followers
  • 668Love
    20Views

Anzan Umar

writer .midium singer carpenter

  • Popular
  • Latest
  • Video
9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

हम खुद के ना हुए तो कोई किसी का हुआ काम नही आता
बद्दुआ का असर भी हमपर तभी तक है
जाम जबतक मेरे हाथ नही आता

दुआ किसी का हमने रखा नही अपने पास
इसलिए दवा अब हमारे काम नहीं आता

©Anzan Umar #nightshayari
9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

मोहब्ब्त के लिए हद से गुजर जाते है
मोहब्ब्त ना मिले तो दर बदर हो जाते है
इश्क करने वालो का एक दूसरा पहलू ये है,
बाद शादी के ये दोनों दर गुजर हो जाते है
बात कड़वी है मगर बात ये ही सच्ची है
जिश्म मिल जाए तो रिश्ते बद बदतर हो जाते है,

©Anzan Umar
  सिद्दते इश्क

सिद्दते इश्क #शायरी

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

अब जाके समझा मोहब्बत की खूबी
में निकला कुत्ता वो निकली धोबी
😄😄
               Anzan umar

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

उसे मेरी नासूर का जख्म मिल गया
वो वही पर अड़ी है।
जो मेरी कमजोर कड़ी है।
                    Anzan umar,,

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

तेरी बेटी भी बिल्कुल तुझी पर गई है।

 खुदा खैर करे नई नस्लो का
                                  Anzan umar,,

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

दो दिन में ही ठंढा पड़ जाता है इश्क
मोहब्बत की दुनिया इतने _माइनस डिग्री पर बस्ती है
                                          Anzan umar,,

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

अगर अपनी ज्यादा फिकर है।
तो मेरे इतने करीब ना आए के
आपकी सांसे मेरी सांसों से टकराए
                                   Anzan umar,,

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

ये बुझता हुआ मसाल हम फिरसे जला देंगे
  तुझे लौ से नफरत है हम आग लगा देंगे

तू दौड़ कर आएगी रोज छत के मुहाने पर
हम गुजर के गलियों से तेरा काम बढ़ा देंगे

                                    Anzan umar,,

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

तेरे लिए आसान होगा हमको आजमाना
हमपे इल्जाम लगाना किसी और के पास चले जाना

मेरे लिए मुमकिन नही है तेरी तरह जी कर दिखाना
बहुत मुश्किल है खुद को कैरेक्टरलेस्स बनाना

                                       Anzan umar,,

9147f428234b55a0d811ffacc648e5db

Anzan Umar

कल सपने में मैने उसे किसी और के बाहों में देखा
मगर
जब आंख खुली तो मेरे माथे पर पसीना नही था।
😊😊😊😊     
                                               Anzan umar,,

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile