Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhisheksingh4631
  • 892Stories
  • 10.9KFollowers
  • 14.1KLove
    10.1LacViews

अभिषेक सिंह

उन्मुक्त हृदय के स्वामी ,काव्यपुरक, शब्दों के जादूगर, सकारात्मक सोच,आपके आशिष और हमारा संकल्प।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

फूल बन कर जो आए जीवन में
बने रहो न अभि गुलिस्तां की तरह!

©अभिषेक सिंह
  #Tulips
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

एक पगली भाग 1

एक पगली भाग 1 #2023Recap

45 Views

9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

साथ तेरा मेरा अजल तक हो 

ज़िंदगी बेशक मेरी पल भर की हो ।

पर तु ही तू हर जन्म तक हो 

न हो दरम्यान दूरियाँ एक पल की 

तू चाहे सितम तेरा हर पहर तक हो ???।

©अभिषेक सिंह
  #romanticstory
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

पन्ने पन्ने पर तुझे लिखा है, मैंने
बस तुझे उसके अर्थ निकालने है।

शब्दो मे सूरत लिखी है मैंने 
तूझे बस शिनाख्त करनी है ।

महरूम हूँ वफ़ा इश्क से मैं अभि
दिल्लगी की है किससे ये तुझे बताना है।

देखो ! कुछ याद नही है, मुझे 
लिखा क्या है मैंने ये तुझे बताना है ।

©अभिषेक सिंह
  #kitaab
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

आपका गुरुर ,आपका सिद्धांत ,
आपका स्वाभिमान सब कुछ बचा लूँगी,।

लेकिन आपकी बेरुखी से खुद को
बचा लूँ, इतनी हिम्मत नही मुझमें ।

©अभिषेक सिंह #RajaRaani
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

लम्हे गुजरते गए, हादसों की तरह
फासलो की तमन्ना पूरी हुई ।

कुछ लिखा हमने शब्दो के भाव में
तलाश तुम्हारी शुरू हुई ।

©अभिषेक सिंह
  #Parchhai
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

#दस्तूर
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

प्रेम की तडप को महसूस 
तो सिया ने भी किया,

विरह में राम ने भी 
अश्को का स्पंदन किया ।

किया मीरा ने भी समर्पण 
मोहन के आगे सब कुछ अर्पण ।

शिव का अस्तित्व तो 
स्त्री से समझ गया ।

इ की मात्रा विहिन से
शिव जब शव बन गया ।

©अभिषेक सिंह
  #ramsita
9189bf21b2b4458af97a5e6f79491af5

अभिषेक सिंह

तेरे हाथों का स्पर्श 

अनंत काल के लिए सुखद एहसास है,

जैसे पात्र की आखिरी बूंद और प्यास की तलब

©अभिषेक सिंह
  #TereHaathMein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile