Nojoto: Largest Storytelling Platform
ershivprakashtiw5950
  • 312Stories
  • 3Followers
  • 8Love
    0Views

Er. Shiv Prakash Tiwari

Poet, Singer, Writer, Engineer

  • Popular
  • Latest
  • Video
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

क्या चुने ज़िंदगी क्या बुने ज़िंदगी?
आदमी का सफ़र ज़िंदगी ही तो है
लोग आते हैं जाते हैं हर पल नए
प्रेम जोड़े जिसे, ज़िंदगी ही तो है
कुछ विरासत मिली, कुछ अमानत मिली
जूझती ज़िंदगी, ना ज़मानत मिली
ना मिला कुछ नया, फलसफा बस वही
रेत सी छूटती ज़िंदगी ही तो है
जो भी आया यहां वो चला भी गया
जिसने पैदा किया वो जला भी गया
राख़ उड़ती गयी याद बुझती गयी
चिन्ह् जो रह गए ज़िंदगी ही तो है
ना गया साथ कुछ सब धरा रह गया
गाड़ी, घोड़े, महल सब पड़ा रह गया
ना तो दुश्मन गए, दोस्त भी रह गए
मिलके रहने का नाम ज़िंदगी ही तो है 
आदमी का सफ़र ज़िंदगी ही तो है... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #inspiration
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

मैं अकेला ही अच्छा हूं मुझे मांगी हुई खैरात ना दो,
बिता लो ज़िंदगी जिससे दिल कहे मुझे किसी के हिस्से की रात ना दो, #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #diary
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

जिन आंखों में ख़्वाब नहीं वो आंखे हैं किस काम की,
जब रिश्तों में रंग नहीं तो बातें हैं किस काम की,
जीवन जीना एक चुनौती हर पल याद दिलाती है,
सही काम और सही दिशा जीवन का लक्ष्य बताती है,
पाकर कुछ भी गर्व न करना खोकर कुछ भी रोना ना,
ये दुनिया है काम है इसका जो नीचा दिखलाती है,
कर्म करो बस सही धेय से चिंता है क्यों नाम की,
जिन आंखों में ख़्वाब नहीं वो आंखे हैं किस काम की,
ख़ुद को परखो ख़ुद को जानो ख़ुद की ताकत को पहचानो,
मन की बातें सब सुनते हैं तुम बस अपने दिल की मानो,
धैर्य ना छोड़ो जब उम्मीदें बिखरी हों शीशे जैसे,
नयी रोशनी नये रास्ते नए पदचिन्हों को जानो,
व्यर्थ जवानी लुटा दिया तो व्यर्थ निशानी किस काम की,
जिन आंखों में ख़्वाब नहीं वो आंखे हैं किस काम की, #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #inspiration
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

इश्क़ वफ़ा सब बातें हैं, बातों से क्या होता है?
मतलब के रिश्ते नाते हैं, नातों से क्या होता है?
हाथ छुड़ाकर चले जायेंगे, तुम बस मलते रह जाओगे!
झूठी कसमें झूठे वादे, वादों से क्या होता है ?
जो कहते थे रात नहीं कटती ना तेरे होने से,
उनको रातें कम पड़ती हैं बेफिक्री में सोने से,
जिनके आंसू बहते थे मेरे कंधों से होकर ही,
आज वो कंधा सूना है तो, रोने से क्या होता है?
दूर कभी जब हम जायेंगे, तुम बिन कैसे रह पायेंगे?
कहता था वो अक्सर मुझसे, खोकर तुमको मर जायेंगे
बस बातें ही बातें थी वो, कुछ धुंधली सी रातें थी वो
दूर बहुत अब वो है मुझसे, मेरे ना होने से क्या होता है?
कुछ दिन वक्त लगेगा उसकी यादें दिल से जाने में,
मुश्किल भी काफ़ी होगी एक नया रंग अपनाने में,
फिर भी शायद मैं पहले जैसा कभी ना हो पाऊं,
इश्क़ तो बस पहला होता है, बांकी से क्या होता है? #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #love #life
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

मिटती दहलीजें ये देखो प्यार का खेल अनोखा है,
इश्क़ समझते हो तुम जिसको इश्क़ नहीं वो धोखा है,
हुए रूबरू कुछ पल को क्या इज्ज़त अपनी सौंप दिया,
प्रेम का नाम हवस को देकर खुद को उसमें झोंक दिया,
रिश्तों की बुनियादें जब तक इस तरह से बनती हैं,
कच्चे रेशम धागे जैसे कुछ दिन तक ही चलती हैं,
फिर उसमें क्या अश्क बहाना चला गया क्यों छोड़कर,
दिल के अरमां चूर-चूर कर सब उम्मीदें तोड़कर,
प्रेम ज़रूरत जब तक होगा प्रेम को कैसे समझोगे,
झूठ मूठ के बंधन में बस ऐसे ही तुम उलझोगे,
प्रेम करो तो मीरा जैसे, साथ रहे जो सीता जैसे,
प्रेम करो तो सबरी जैसे, पत्थर पड़ी अहिल्या जैसे,
प्रेम करो तो बिदुरानी सा, त्याग मूर्ति की तुलसी जैसे,
प्रेम करो तो सूरदास सा, राह दिखाते कबिरा जैसे,
जिस दिन ऐसा प्रेम करोगे बंधन नहीं वो मुक्ति होगा,
सुकूं रहेगा दिल में हर पल और आनंदित हर क्षण होगा... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #love
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

है नहीं सुगम ये मंज़िल गर,
तो क्यों काटों से डरते हो,
मरना तो सबको है एक दिन,
तुम भय बस हो क्यों मरते हो,
एक सही दिशा एक सही पहल,
कर दे दुनिया में उथल-पुथल,
एक सही ज्ञान एक सही लक्ष्य,
खोले मानवता के ज्ञान चक्षु,
निर्भरता ना हो मन के वश,
ना लोभ, काम, ना जीत का यश,
हर बूंद रक्त की यही कहे,
सिर धड़ में रहे या अलग रहे,
बाधाओं की बेड़ी को फूल समझ,
जो बीत गया उसे भूल समझ,
बस कदम नहीं रुकने देना,
साहस को नहीं झुकने देना,
गर प्राण प्रतीक्षा हो यम को,
फिर भी ना टूटने दो दम को,
जब तक जीवन का पान करो,
तब तक मर्यादा ना दान करो,
ऐश्वर्य मिले या चोट मिले,
बस सही कर्म की ओट मिले,
मैं हार जाऊं या मिट जाऊं,
पर जीत, ना करके खोट मिले,
धूली मेरे इस जीवन की,
पगडंडी की यदि रेत बने,
तो चलें देश सेवक उस पर,
ना जाति धर्म का भेद बने... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #inspiration
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

मैं कब कहता हूँ जग मेरी दुर्धर गति के अनुकूल बने,
मैं कब कहता हूँ जीवन-मरू नंदन-कानन का फूल बने ?
काँटा कठोर है, तीखा है, उसमें उसकी मर्यादा है,
मैं कब कहता हूँ वह घटकर प्रांतर का ओछा फूल बने ?

मैं कब कहता हूँ मुझे युद्ध में कहीं न तीखी चोट मिले ?
मैं कब कहता हूँ प्यार करूँ तो मुझे प्राप्ति की ओट मिले ?
मैं कब कहता हूँ विजय करूँ मेरा ऊँचा प्रासाद बने ?
या पात्र जगत की श्रद्धा की मेरी धुंधली-सी याद बने ?

पथ मेरा रहे प्रशस्त सदा क्यों विकल करे यह चाह मुझे ?
नेतृत्व न मेरा छिन जावे क्यों इसकी हो परवाह मुझे ?
मैं प्रस्तुत हूँ चाहे मेरी मिट्टी जनपद की धूल बने,
फिर उस धूली का कण-कण भी मेरा गति-रोधक शूल बने !

अपने जीवन का रस देकर जिसको यत्नों से पाला है,
क्या वह केवल अवसाद-मलिन झरते आँसू की माला है ?
वे रोगी होंगे प्रेम जिन्हें अनुभव-रस का कटु प्याला है
वे मुर्दे होंगे प्रेम जिन्हें सम्मोहन कारी हाला है

मैंने विदग्ध हो जान लिया, अन्तिम रहस्य पहचान लिया
मैंने आहुति बन कर देखा यह प्रेम यज्ञ की ज्वाला है !
मैं कहता हूँ, मैं बढ़ता हूँ, मैं नभ की चोटी चढ़ता हूँ
कुचला जाकर भी धूली-सा आंधी सा और उमड़ता हूँ

मेरा जीवन ललकार बने, असफलता ही असि-धार बने
इस निर्मम रण में पग-पग का रुकना ही मेरा वार बने !
भव सारा तुझपर है स्वाहा सब कुछ तप कर अंगार बने
तेरी पुकार सा दुर्निवार मेरा यह नीरव प्यार बने #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #inspiration
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

रात के सपने सुनहरे क्या हकीकत बन सकेंगे?
जो सफ़र हमने चुना है क्या उसे हम बुन सकेंगे?
क्या कसौटी, क्या चुनौती, क्या ही मंज़र आएगा?
ढाल हिम्मत की बनाकर कब तलक हम टिक सकेंगे?
जीतना क्या? हारना क्या? युद्ध में क्या त्यागना?
पार्थ सी दुविधा बड़ी है लक्ष्य कैसे साधना?
इन उफानों में कश्ती लेकर क्या किनारे लग सकेंगे?
कब तलक हम टिक सकेंगे?
डर तो है पर साथ में जज़्बा भी लेकर आएं हैं,
मौत तक लड़ने की शर्तें खुद से रखकर आएं हैं,
पैरों में अब ठोकरों से हम गिरेंगे या पत्थर हटेंगे,
कब तलक हम टिक सकेंगे? #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #inspiration
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

चिर सजग आँखें उनींदी आज कैसा व्यस्त बाना!
जाग तुझको दूर जाना!
अचल हिमगिरि के हॄदय में आज चाहे कम्प हो ले!
या प्रलय के आँसुओं में मौन अलसित व्योम रो ले;
आज पी आलोक को ड़ोले तिमिर की घोर छाया
जाग या विद्युत शिखाओं में निठुर तूफान बोले!
पर तुझे है नाश पथ पर चिन्ह अपने छोड़ आना!
जाग तुझको दूर जाना!
बाँध लेंगे क्या तुझे यह मोम के बंधन सजीले?
पंथ की बाधा बनेंगे तितलियों के पर रंगीले?
विश्व का क्रंदन भुला देगी मधुप की मधुर गुनगुन,
क्या डुबो देंगे तुझे यह फूल दे दल ओस गीले?
तू न अपनी छाँह को अपने लिये कारा बनाना!
जाग तुझको दूर जाना!
वज्र का उर एक छोटे अश्रु कण में धो गलाया,
दे किसे जीवन-सुधा दो घूंट मदिरा माँग लाया!
सो गई आँधी मलय की बात का उपधान ले क्या?
विश्व का अभिशाप क्या अब नींद बनकर पास आया?
अमरता सुत चाहता क्यों मृत्यु को उर में बसाना?
जाग तुझको दूर जाना!
कह न ठंढी साँस में अब भूल वह जलती कहानी,
आग हो उर में तभी दृग में सजेगा आज पानी;
हार भी तेरी बनेगी माननी जय की पताका,
राख क्षणिक पतंग की है अमर दीपक की निशानी!
है तुझे अंगार-शय्या पर मृदुल कलियां बिछाना!
जाग तुझको दूर जाना! #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #life #inspiration
9373c6bb4e6637f625c4a3ac71c01c6f

Er. Shiv Prakash Tiwari

राखी के बंधन को क्या सच में निभाओगे?
क्या अपनी बहन जैसे तुम सबको बचाओगे?
व्यभिचार बढ़ रहा दुनिया में,
आतंक बढ़ रहा दुनिया में,
ईर्ष्या, द्वेष, छल और कुटिलता,
अन्याय बढ़ रहा दुनिया में,
क्या दुनिया को इन सबसे तुम मुक्त कराओगे?
राखी के बंधन को क्या सच में निभाओगे?
प्रकृति हर तरफ़ पुकार रही,
पशु, पंछी, नदियां सित्कार रही,
है धर्म लुट रहा हाटों पर,
मानवता है चिंघार रही,
क्या इन सबको भी तुम आज़ाद कराओगे?
राखी के बंधन को क्या सच में निभाओगे?
हर पल छिनती है आज़ादी,
कोई नारी चिल्लाती है,
दुष्कर्म से पीड़ित वो अबला,
क्या न्याय कहीं भी पाती है,
क्या उन बहनों को भी तुम न्याय दिलाओगे?
राखी के बंधन को क्या सच में निभाओगे? राखी सिर्फ़ धागों का नहीं संकल्पों का त्योहार है तो इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हम सब मिलकर एक संकल्प लें कि अपनी इस पृथ्वी को हम फिर से पहले जैसा रहने लायक बनाएंगे क्योंकि "जब घर सुरक्षित होगा तभी वहां पे रहने वाले लोग सुरक्षित होंगे"
।।रक्षाबंधन की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।।
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #rakshabandhan #earth

राखी सिर्फ़ धागों का नहीं संकल्पों का त्योहार है तो इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हम सब मिलकर एक संकल्प लें कि अपनी इस पृथ्वी को हम फिर से पहले जैसा रहने लायक बनाएंगे क्योंकि "जब घर सुरक्षित होगा तभी वहां पे रहने वाले लोग सुरक्षित होंगे" ।।रक्षाबंधन की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi #rakshabandhan #Earth

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile