Nojoto: Largest Storytelling Platform
harkesh4758
  • 23Stories
  • 5Followers
  • 222Love
    1.9KViews

HARKESH

poet nature

  • Popular
  • Latest
  • Video
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

White  "दिन बदलते बदलते शाम हो गयी.... 
उनकी याद आते आते रात हो गयी... 
गिर ना पाई एक बूंद उनकी निगाहों से भी... 
यहाँ रोते रोते आँसुओ की शराब हो गयी..
इतने मे लिखता खुद की तक़दीर.. 
वो नक्कमी किसी ओर के नाम हो गयी ❣️..
NEHU....

©HARKESH
  #SunSet
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

  "' एक शख़्स मुझे आज भी याद है...
उसकी छोटी छोटी गलतियां.. 
वो दिन भी मुझे याद hai... 
जहाँ मिले पहली बार थे.... 
वो claas room मुझे याद है ❣️
चोरी चोरी चुरा लेना वो DP मुझे याद है.. 
उसका अचानक से याद आना... 
या किसी नक्कमी की फ़रियाद है... 
उसका मुझसे बिछड़ जाना ये कहानी की 
शुरूआत हैं..फ़िर मिलेंगे हम दोनो.... 
ये अगले जन्म की बात है "" ❣️
nehu voice.....

©HARKESH
  #NEHU....
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

💕... तीन लफ़्जो की गाली सी मेरी..💕 
वो मुझसे सुनना चाहती थी.. 
सुनो एक कहानी मेरी.. 
वो beloved बनना चाहती थी
आए ना यादों की हिचकी एक भी, 
वो इस नक्कमे बिना हीं जीना चाहती थी
तीन लफ़्जो की गाली मेरी, 
💕वो बार बार सुनना चाहती थी... nehu❣️

©HARKESH
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

अर्ज करता हूँ.... अपनी एक फरमहिस्.. जो कभी मुझे अपनी pic भेजा करती थी... मुझको अपना दोस्त बताया करती थी.. आज वो मुझसे खो सी गयी थी.. उसके हर एहसास में... प्यार भरी snap  भेजा करती थी... आज वो किसी कोने में बैठी अपने आँसु सुखा रही थी  मुझको किसी राह का मुसाफ़िर बता रही थी....बस समझ नहीं आया यार... मुझे उसकी याद फ़िर आज ही क्यों सता रही थी.... HARESH..

©HARKESH
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

तेरी akh च मेरा जिक्र वी नी, 
तेनु मेरी फिक्र वी नी। 
नवे नाल ज्यादा मोह पे गया, 
पुराने दा कोई जिक्र वी नी ....
by SAGAR......

©HARKESH
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

💔uffff.. ये बातें तेरी........ 
कि मैं तुझे छोड़ कर..... 
किसी गैर को नही देखूँ गी....... 
तु फ़िर बदल जाती हो क्यों जुबान से... 
बनाकर यार किसी गैर को.... 
मेरा दिल क्यों तड़पाती हो.... 
जो था कभी मेरे हिस्से में... 
फिर दोस्त भी मुझे क्यों बनाती हो....    by sagar....😌😞☹️

©HARKESH
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

एक दोस्त प्यारा सा.... 
अर्ज करता हूँ, वो फ़िर चंचल मछली बनना चाहती है
मेरी अंगुली पकड़ कर समंदर पार करना चाहती है, 
या समझूँ ये, वो कोई दुआ देना चाहती है🙂
क्या जानु मैं, वो फ़िर मुझसे, 
अपनी दोस्त पाना चाहती है🙂

मिटाकर शिकवे सारे, 
मेरा सकून बनना चाहती है☺
बनकर बादल दोस्ती का, वो फ़िर आँसू बरसाती है
बदले चला था उसको मैं, नक्कमी अपने रंग 
मे ढालना चाहती हैं, 
वो बदलकर नजरियाँ मेरा, 
फिर से दोस्त बनना चाहती है🙂

©HARKESH
  #Likho nehu HARKESH
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

feeling less जज्बात.. HARKESH
अर्ज करता हूँ... 
दिल मे दिमाग़, दिमाग मे दिल रखता हूँ... 
ना किसी का दिल, ना जज्बात रखता हूँ
कौंन कहता है..मैं कभी नकम्मा था.
इस पथर दिल मे, नफ़रत सो बार रखता हूँ

 जो भी हो feelingless जज्बात लिखता हूँ
नई कलम से, नए किरदार लिखता हूँ
ना आए कभी  नक्कमी की याद.. 
उस खुदा से छोटी सी फरियाद लिखता हूँ

मिटा कर आखरी ख्बाहिस् को अपनी, 
बची हुई सी सांस को, दोस्त के नाम लिखता हूँ

©HARKESH
  #Likho
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

मैने दिन रात एक करके उसका वक़्त जाया किया था, 
तीन शब्दों के चक्कर मे, मैंने उस पर गजलों का बहाना बनाया था.... 
लगा कुछ हाथ ना मेरे, बस यूँ ही एक नेहुँ का किरदार बनाया था, 
उसका hate u शब्द भी ना लौट के आया... कैसा रिश्ता था मेरा उसका, उसकी नफ़रत का प्यार भी मेरे हिस्से ना आया.... उसकी मेरी दोस्त कुछ यूँ थी, उसके बिना ना मुझे जीना आया... क्या अदा है मेरी कलम की... मेरे हिस्से मे उसका एक पल भी ना आया...i hate u... G.HARKESH..

©HARKESH
  #ChaltiHawaa
93d6a1b2884cced936df6f2566deba12

HARKESH

एक बात ज़रा सी कहूँ.🙂
. 
एक दिन रो दो गी तुम यह सोचकर... 
अगर मिल गई कोई और, तुझे भूल कर
फिर लिखे ना ये कलम किसी और की दास्ताँ.
तुम कहोगी कहाँ गया मेरा नककमा 😅
अपनी नक्कमी को छोड़कर... 
अधूरी दास्तां दोस्ती की
by ADH. kavi

©HARKESH
  #Likho
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile