Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitshambhumishr4287
  • 16Stories
  • 15Followers
  • 103Love
    208Views

Amit Shambhu Mishra

गुमनाम थी नाम, तो गुमान थी जिंदगी गुमान है नाम, तो गुमनाम है जिंदगी।।।

www.amitrajmishra.weebly.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

ए पंडिताइन सुनो न
तुम्हारे लाल गाल पर 
हम भी हरा गुलाल लगा देते।।
अफसोस तुम दूर हो हमसे
अगर पास होते।।
तो हम भी होली मना लेते।।।

©Amit Shambhu Mishra #Holi
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

काश! बचपन होता तो अच्छा होता।
माँ बाप ,भाई बहन से दूर नही होता तो अच्छा होता।
कितना दर्द है अपनों से दूर रोटी कमाने में!
काश! भूख  नही होती तो अच्छा होता।।
होती लड़ाई रोज भाई बहन से तो अच्छा होता।
इसी बहाने माँ पापा से पिटाई होती तो अच्छा होता।
काश! मैं बच्चा होता तो अच्छा होता।।
अब अक्सर सो जाते हैं भूखे पेट ही,
खाने के लिए डाँट पड़ता तो अच्छा होता ।
काश! मैं बच्चा होता तो अच्छा होता।
वो गली के लड़के और हमारी शारातें
वो स्कूल के दोस्त और हमारी अच्छी-बुरी आदतें
काश!बचपन होता तो अच्छा होता।।

©Amit Shambhu Mishra #Life
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

प्रिय पंडिताइन,
जानते हैं हम बेवकूफ हैं और बुड़बक भी। हमको प्यार की समझ रत्ती भर भी नही है। उ का है न हमे physics chemistry बहुत आती है पर हम न प्यार की पढ़ाई में एकदम से लोल हैं।" लव यू" बोलने की बात तो दूर जब तुम सामने आती हो न तो मेरा हाथ पैर थर-थर्राने लगता है जैसे कोई जलजला आ गया हो।
मतलब हमे समझ ही नही आता कि हम करे तो करे क्या और तुमसे कहे तो कहे क्या?
न चाहते हुए  भी हम तुमको दुखी कर देते हैं।
हम डरपोक हैं, मतलबी हैं, नासमझ हैं ,हजार खामियाँ है मुझमे,,जो तुम समझो हम  मान लेते हैं।
पर वो क्या है न प्यार तो तुमसे बहुत खतरनाक वाला करते हैं। ये जो तुम्हारा प्यार है न ससुरा मेरा माथा में तांडव कर रहा है।
तुम्हे पता है न तुम एकदम भाँग की नशा जैसी हो एकदम झट से कपार में चढ़ जाती हो और फिर तुम्हारे सिवा हमको कुछो नही सूझता।
ए सुनो न तुम बहुत याद आ रही हो, बहुत मतलब बहुते ज्यादे, मतलब की तुम्हे सोच सोच के माथा पगला गया है।।

©Amit Shambhu Mishra #OneSeason
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

कुछ खरीद लाया हूँ, इश्क़ की  बाजार से।
मेरे दिल की तम्मना थी, दर्द लेने की।।

©Amit Shambhu Mishra #love #Shaayari #nojatohindi 
#alone
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

कोई है कि , अफ़सोस में जी रहा है।
किसी को अफ़सोस है कि, वो जी रहा है।।

©Amit Shambhu Mishra #alone #Love #nojohindi 
#CalmingNature
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

वैसे तो बारिश  सुहानी लगती है
पर कभी कभी परेशानी लगती है।।

©Amit Shambhu Mishra #nojohindi #Barish🌧 #Nojoto

#nojohindi Barish🌧

93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

अजीब, रहम के बदकिस्मती से गुजरे हैं हम,
जो जिंदगी थी, वो जिंदगी में थी ही नही।।

©Amit Shambhu Mishra #walkingalone
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

मेरी जान हो तुम,पर खुद से अनजान हो तुम
मेरी परवाह हो,पर खुद से बेपरवाह हो तुम।
इश्क़-ए-अल्फ़ाज क्या कहूँ कि क्या हो तुम!
शायद  ! खुदा का मुझपे एक एहसान हो तुम।।

©Amit Shambhu Mishra #Love #ishq #phlipremika #pyaar 

#wetogether
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

मैं आर्यभट्ट के जीरो का अविष्कार हूँ, 
मैं बिहार हूँ।।
मैं चाणक्य रणनीतिकार हूँ,
मैं बिहार हूँ।
मैं वशिष्ठ नारायण के गणित का गुलज़ार हूँ,
मैं बिहार हूँ।।
मैं लोकनायक और सत्याग्रह का आवाज हूँ,
मैं बिहार हूँ।
मैं गंगा, फल्गु, पुनपुन। और सोन का मझधार हूँ,
मैं बिहार हूँ। 
मैं नालंदा विक्रमशिला ज्ञान का आधार हूँ,
मैं बिहार हूँ।।
मैं मांझी के प्रेम का झंकार हूँ,
मैं बिहार हूँ

©Amit Shambhu Mishra #bihardiwas #bihar 

#hangout
93e9a232480d4836f36d43c2495b0aa9

Amit Shambhu Mishra

मैं देश का आकार हूँ,
मैं बिहार हूँ।
मैं बुद्ध मार्ग का द्वार हूँ
मैं बिहार हूँ।।
मैं धर्मों के बीच का तार हूँ,
मैं बिहार हूँ।
मैं गुरु गोविंद का ज्ञान हूँ,
मैं बिहार हूँ।।
मैं ग्रेट अशोका का चमकता तलवार हूँ,
मैं बिहार हूँ।
मैं दिनकर,नागार्जुन और बेनीपुरी का आभार हूँ,
मैं बिहार हूँ।।
मैं राजेन्द्र प्रसाद का सविंधान हूँ,
मैं बिहार हूँ।।

©Amit Shambhu Mishra #bihardiwas #bihar 

#hangout
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile