Nojoto: Largest Storytelling Platform
ayushsaxena2903
  • 13Stories
  • 27Followers
  • 82Love
    76Views

Ayush Saxena

meri jhuti muskan ko pehchan jaati h meri maa mere dukh ko jaan jaati h

  • Popular
  • Latest
  • Video
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

मैंने लोगो को हीरा खोते देखा है,
कोयले की खोज में...✍️😶 #diamond #lost #ayushsaxena #AyushQuotes 

#sunrays
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

मेरे मन का चैन कहीं खो सा गया है,
ना जाने इस चेहरे की मुस्कान को क्या हुआ है,
लगता है आंखो में नमी का वास हुआ है,
या कोई खास मुझसे आज जुदा हुआ है...!!

वैसे क्या सच में उससे कुछ वास्ता था मेरा,
खुशियां थी वो मेरी या वो दुखो का भंडार था मेरा,
क्युकी साथ तो उसने कुछ पल ही बिताए थे,
क्यों अब छोड़ गई वो मुझे अकेले बेसहारा..!!

आती थी वो सामने तो सांसे थम सी जाती थी,
मुस्कान में उसकी मेरी मुस्कान मिल सी जाती थी,
तकलीफ में उसकी मेरी रूह सिमट जाती थी,
क्या मेरी इन भावनाओं से उसे मोहब्बत नहीं थी...!!

सुना है कि मुझसे किए वादे वो अब किसी और से करती है,
उसके साथ भी वो अब साथ रहने की बाते किया करती है,
मुझसे की जैसी मोहब्बत उससे भी वो वैसी ही मोहब्बत करती है,
दिया जो मुझे धोखा अब वो उसको देने की फिराग में भी लगती है..!! #Dhoka #Dhokha #ayushpoems
#ayushsaxena #poemondhokha
#dhokhahaiyeishq 

#darkness
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

जीने से पहले मरना सीख गए,
हसने से पहले रोना सीख गए,
होस में आना था जब उस वक्त,
हम बेहोश होना सीख गए..!!

चलने थे जब चार कदम,
उन कदमों को रोकना सीख गए,
इस सीखने सिखाने के खेल में,
हम एक अनसुलझी कहानी बन गए..!!

जो रोशन होता सितारा कभी,
उस सितारे की रौशनी बुझाना सीख गए,
क्यों हम किसी की मुस्कान से पहले,
उसके आंसू बनना सीख गए,
ऐसी हुई क्या खता जो हम,
जीने से पहले ही मरना सीख गए..!!

तू आंख खोल जरा तेरा मुकद्दर तेरे हाथों में है पड़ा,
चला उन कदमों को जो बेजान है पड़ा,
देख उठाकर नज़रों को खुद को पहचान जरा..!!

तू एक सितारा है रोशनी का तू दीवाना है,
अपनी कहानी तू खुद लिख तो जरा,
क्युकी तू मां बाबा के जीने का बहाना है,
अब तुझे कुछ करके दिखाना है,
अब तुझे कुछ करके दिखाना है..!! #Zindagi #poemoftheday #Zindagi_Ka_Safar #zindagikijang 
#Motivational #ayushsaxena

#InspireThroughWriting
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

मोहब्बत हो गयी है मेरी कलम को किताबो से..
और में अपनी कलम का दीवाना हूँ....✍️ #LightsInHand
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

गुरूर करू तो किस बात पर

आज इस मिट्टी के ऊपर हूँ,
कल इसमें मिल जाना है...

9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

सुन कर खुद की बुराई
मैं अक्सर खामोश हो जाता हूँ
गुस्सा आता तो है
जवाब भी होता है
पर मैं खामोश रह जाता हूँ
नहीं चाहता मैं देना जवाब
उनको जो ग़लत समझते हैं मुझे
बस इसलिये भी कभी खामोश रह जाता हूँ
क्योंकि  यकीन हे मुझे वक़्त पे
मिल जाएगा जबाब
 उनकी बुराई का उन्हें,
बस इसलिये भी कभी खामोश रह जाता हूँ
करके बहस उनसे मैं
उनको जितना नही चाहता हूँ
कर के खुद को शान्त मैं
उन्हें हराना चाहता हूँ
बस इसलिये भी कभी खामोश रह जाता हूँ #silent_love
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

मोहब्त सी हो रही है तुझसे(Result)
ये दिल तुझे जानने को बेकरार है
परिणाम तो वही होगा जो किया होगा इम्तिहान में
पर फिर भी ये दिल तुझे जानने को बेकरार है
सायद ना मिले संतोष मुझे तुझसे
पर फिर भी ये दिल तुझे जानने को बेकरार है #मोहब्बत_ए_रिजल्ट
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

#OpenPoetry ऐसे ब्लॉक करके बच्चो वाली हरकत नहीं करता में
दिल से उतारता हूँ सीधा
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

वस्तुओं का इस्तेमाल करना सीखो..
लोगो का नहीं..
लोगों से मोहब्बत करना सीखो..
वस्तुओं से नहीं..✍️✍️
9407804b23c40fd8071dd6bcebddb8a0

Ayush Saxena

समझना एक कला है
और हर कोई कलाकार नहीं होता..🙊🙉
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile