Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6066155762
  • 220Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

शुभम सोनी (बुंदेला)

  • Popular
  • Latest
  • Video
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

वो हाथों में मंजीरे लिए आतुर है 
बुंदेला के गिरने पर बजाने के लिए
इस बात का बस अफसोस रहेगा
की उसका आंगन खामोश रहेगा #बुंदेला की कलम से

#बुंदेला की कलम से

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

मैं जो चल पड़ूं तो रहमतें तेरी हों
जो ठहर जाऊं तो सोहबतें तेरी हों
हर वक्त तेरा साया आदतें मेरी हों
तुझमे समा जाना फितरतें मेरी हों
साथ में जो तू हो तो कीमतें मेरी हों
खुद को तू लिख दे किस्मतें मेरी हों #बुंदेला की कलम से

#बुंदेला की कलम से

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

महबूब से मिलकर बिछड़ना बस मस्ताना जानता है
आग से आग बुझाने का हुनर बस दीवाना जानता है
यूं तो मर जाते है बुंदेला आशिक कई मोहब्बत में
शम्मा के साथ जलने का मजा बस परवाना जानता है #बुंदेला की कलम से

#बुंदेला की कलम से

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

ये जिंदगी किसी तन्हा शाम सी गुजर रही है
बैचेन रात की आंधी में उदासी सिहर रही है
सन्नाटे में डूबा है शहर और अरमान शोर का है
बुंदेला अकेला खड़ा है बस इंतजार भोर का है #बुंदेला की कलम से

#बुंदेला की कलम से

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

चलो मान लेते है की हर वक्त बुंदेला ही गलत था
कभी गिरेवान में झांकना की तुम कितने सही थे #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

कोरा ही रखा है बुंदेला ने 
किताब ऐ जिंदगी का पन्ना
तू अपने इश्क से रंग भर दे
बस इतनी सी है तम्मन्ना #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

आज़ादी
लाखों सर लिए है बलि इसने
रक्त के इसने दरिया बहाए हैं
ये आज़ादी कोई खैरात नही
इसे लाने लोग रक्त से नहाए है
उत्सव है जश्न ऐ आज़ादी का 
हर बार जोश से इसको मनाए है 
गर्व है की जन्मे भारत भूमि पर
बुंदेला की ओर से शुभकामनाएं है #independenceday #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

डूब जाना तो तकदीर है मेरी
तू तो बस जरिया बन जा
ये बुंदेला एक किश्ती की तरह है
हो सके तो तू दरिया बन जा #बुंदेला की कलम से

#बुंदेला की कलम से

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

ना जाने कितने अरसों से दफ्न है
यहां हजारों गम और सब्र
और बुंदेला सोच में है की 
इसे दिल कहें या कब्र #बुंदेला की कलम से

#बुंदेला की कलम से

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

माना की तू दूर है मिलने से मजबूर है
यादों से बैचेन है पर दिल के राज़ तो खोल दे
बहुत तलब लगी है तुझे सुनने की हो सके
तो मेरे कानों में अपनी आवाज तो घोल दे #बुंदेला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile