Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachingirdhar8369
  • 13Stories
  • 234Followers
  • 128Love
    519Views

Sachin Girdhar

khao piyo aish karo mitro dil per kisi da dukhayo na

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

#MajesticWords #rubru #poem #Love
94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

plasticvikalp#poem#poetry#plasticban#goodintiativebygovt#alternateofplastic#banonplastic#

plasticvikalppoempoetryplasticbangoodintiativebygovtalternateofplasticbanonplastic#

94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

*श्रद्धांजलि*
                    
स्वर्गीय गोविंद राम और विद्यावती जी का ये प्यारा परिवार है!
आज हम सब एक है ये उनके ही  संस्कार है!!

राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न चार बेटे थे किए!
और चारो की एक लाड़ली बहन,इन पांचों के लिए जिए!!
सबको अच्छी  शिक्षा दी ,सबका संस्कारी परिवार है!
आज हम सब एक है ये उनके ही  संस्कार है!!

नेक दिल बहुत थे वो ,प्यार बाटते गए!
सब मिलके साथ रहो ,हमेशा डाटते रहे!!
हम सब आज खुश है जो ,
ये उनके आशीर्वाद की बहार है!
आज हम सब एक है ये उनके ही संस्कार है!!

जब तक माताजी साथ थे पांचों ने सेवा खूब की !
और आज वो नही है तो ,याद आती आज भी!!
एक बेटा वहा आज भी सेवा कर रहा, यहां रह गए बस चार है!
आज हम सब एक है ये उनके संस्कार है!!

हम सबको यहां देखकर वो फूले नहीं समा रहे !
यही सबसे बड़ा आशीर्वाद जो हम सब यहा पा रहे।।
"गिरधर" की ये भावना बच्चो में भी ऐसा प्यार हो।
आज हम सब एक है ये उनके ही  संस्कार है।।

                     *सचिन गिरधर*

©Sachin Girdhar #together
94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

सोने का मैडल जीता जो सब टीमों पर भारी है!
आज इस "नीरज" की चर्चा सम्पूर्ण विश्व मे जारी है!!
मेहनत की,खून पसीना बहाया, तब जाके ये आनंद मिला!
सबसे लम्बा भाला फेका, टोक्यो मे बाजी मारी है!!

©Sachin Girdhar #neerajchopra
94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

*फर्क*
                        
आपदा को अवसर मे जो बदले तो कालाबाज़ार होता है!
ऑक्सीजन का भी जो लंगर लगा दे वो सिर्फ सरदार होता है!!
प्यार से जान मांगो तो वो अपनी जान भी दे दे!
लाख से एक जब लड़ता है तो बिना हथियार होता है!!

शर्म करो कालाबाज़ारियो कब तक लानत की खाओगे!
जलती लाशो पर कब तक तुम अपनी रोटी बनाओगे!!
सीखो कुछ सरदारों से वो जान निछावर कर देते!
आये कोई देश पे विपदा वो खुद को आगे कर देते!!
चौबीस घंटे लंगर चलते किसी जात मे फर्क ना करते!
देने वाला वाहेगुरु है वो तन मन से सेवा करते!!

जो जमा किया है सब दे दो,किसी मजबूर के काम आ जायेगा!
दुआएं सिर्फ ऊपर साथ है जाती, बाकि सब यही रह जायेगा!!
बचालो अगर बचा सको तो,जान सभी की प्यारी है!
आम बीमारी नहीं है ये कोई ये बहुत बड़ी महामारी है!!

जिस दिन *भारत* के हर इंसान को, इंसानियत से प्यार हो जायेगा!!
ना कोई तब भूखा मरेगा,ना कोई अपनी जान गवाएगा!!
फिर अपना *भारत* स्वस्थ रहेगा, गीत ख़ुशी के गायेगा!
कोरोना तो फिर चीज़ ही क्या है, दुनिया से लड़ जायेगा!!

              *सचिन गिरधर*

©Sachin Girdhar फर्क 

#Nodiscrimination
94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

पिता का मूल्य कई बार बहुत देर से समझ आता है!
वो क्या मायने रखते है जिंदगी मे ये वक़्त बताता है!!

बचपन मे उनकी हर डांट पे सबको गुस्सा आता था !
और आज हमारा काबिल होना उनकी डांट की अहमियत समझाता है!!

माँ ने जब लड़ाए लाड तो बेटा कच्चा ढांचा था!
पिता अनुशासन की मिटी से उसको मजबूत ईमारत बनाता है!!

कितने भी बड़े हो जाये हम या कुछ भी छुपा ले हम उनसे!
आज भी चेहरा देख के हमारा, वो दर्द एक पल मे समझ जाता है!!

अपनी गुढ़ी कमाई से वो घर के खर्चे चलाता है!
छोटी छोटी बचते करके फिर वो घर बनवाता है!!
फिर जो बचता है बच्चों का भविष्य बनाता है!
सब कुछ करके भी कई बार वो बच्चों के साथ रह भी नहीं पता है!!😔

क्यों बड़े हो जाओ तो पिता को कुछ बता नहीं सकते!
क्यों पिता को जोर जोर से रोके गले लगा नहीं सकते !!😭
क्यूँ दिल चाहता है की उनको  अब कोई दुख ना हो!
क्यूं बचपन वाले पापा समझके अब उनको हँसा नहीं सकते!!

क्यूं पिता सिर्फ रोटी कपड़ा और मकान है!
सबकी जरुरत पूरी करता वो भी एक इंसान है!!
*गिरधर* समझ नहीं पाता दुनिया मे क्यूँ सिर्फ माँ महान है!
दोनों पहिये जब साथ है चलते तब ही परिवार मे जान है!!

©Sachin Girdhar loveupapa😘😘

loveupapa😘😘

94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

*चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है* 
*मैं ठीक हूँ कहकर मुस्कुराना पड़ता है* 

*उस तन्हाई का भी मोल क्या लगाओगे*
*जब रोकर खुदको चुप कराना पड़ता है*

*वो बचपन भी कोई बचपन हुआ भला* 
*गिरने की उम्र में संभल जाना पड़ता है* 

*जो चले जाओ कहा तो चले गए तुम?*
*प्यार में सनम हक़ जताना पड़ता है* 

*यूँ अकड़ कर सलामी तो मिलेगी तुम्हें,* 
*दुआ के लिए मगर सर झुकाना पड़ता है*

*यूँ रातों को ना जगाया कर ऐ ख्वाब मेरे*
*सुबह जल्दी काम पर जाना पड़ता है*  

*ये अदब की महफ़िल भी कमाल है यारों,*
*हाँ में हाँ, वाह में वाह मिलाना पड़ता है*

©Sachin Girdhar #welove
94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

कई बार खुशियाँ महलो मे नहीं, मिलती सडक के किनारे  है
संतुष्ट जीवन है अगर,दौलत ना हो तो भी बहारे है!!
गिरधर कहता सबको,तुम हमेशा  स्वस्थ रहो खुशहाल रहो!
पैसा आनी जानी माया,तुम दिल से मालामाल रहो 😘😭

©Sachin Girdhar

94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

बिजनेसमैन का बिज़नेस बढे, 
 नौकरी वालो की बढे तनख्वाह !!
ये दिवाली लाये खुशियाँ ऐसी, 
खुशियाँ हो कदमो मे पूरी हो हर  चाह

 "गिरधर"बस यही मांगता
 हसता खेलता रहे आपका परिवार 
बस स्वस्थ और खुशहाल  रहो 
श्री राम जी की किरपा हो अपरम्पार 


दिवाली मुबारक दिवाली मुबारक

दिवाली मुबारक

94ee53fa30b8b0bfa025ecf02f756d3a

Sachin Girdhar

jai shree ram#5 augest#ram mandir

jai shree ram5 augestram mandir

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile