Nojoto: Largest Storytelling Platform
poonamdheeraj4922
  • 53Stories
  • 1.9KFollowers
  • 1.8KLove
    64.9KViews

Poonam Dheeraj

कविता लेखन की कला ईश्वर का दिया हुआ बहुमूल्य उपहार है ,इसकी कद्र करें।

  • Popular
  • Latest
  • Video
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

कभी-कभी ख्वाहिशों को 

आज़ाद करें 

कामयाबी का आसमान 

ये जरूर 

छू कर दिखाएंगी

©Poonam Dheeraj #Twowords
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

#MessageOfTheDay हमारा पर्यावरण 

दर्पण है उस परमपिता का 

जो हर रोज़ खुद को बूढ़ा होते देख रहे हैं 

थाम लो उनके झुर्रियों भरे कंपकंपाते चेहरे को 

अपने हाथों से 

शायद कुछ बेचैनी उनकी कम हो जाए 

और ढेर सारा आशीर्वाद हमें मिल जाए

©Poonam Dheeraj #Messageoftheday
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

#MessageOfTheDay बयां करे कोई दर्द-ए-दिल 

तो सुन लेना उसे हमदर्द बनकर 

क्योंकि 

खुशियां तो सारी काय़नात में 

लुटाई जा सकती हैं 

मग़र जिस से ग़म साझा किया जाए 

वह कोई अज़ीज़ ही होता है

©Poonam Dheeraj #Messageoftheday
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

#MessageOfTheDay दरख़्तों पर कर दीजिए अपने दस्तख़त 

नई कोपलें कल नया गीत गुनगुनाएंगी 

राख़ हो जाने पर भी बची रहे एक चिंगारी 

कुछ फड़फड़ाती शमाऐं 

इन्हीं से अपने बुझते चिराग जलाएंगी

©Poonam Dheeraj #Messageoftheday
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

आईने के सामने सच  
बोलने का साहस 

करके तो देखो 

फिर तुम्हें दुनिया से 

कभी झूठ बोलने की 

ज़रूरत नहीं पड़ेगी

©Poonam Dheeraj #AdhureVakya
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

#5LinePoetry प्रेम,मैं तुम्हें हर दिन पाना चाहती हूं 
कभी खुशी में गले लगाकर 
कभी ग़मों में आंसू बहा कर 
तुम्हारे हर अहसास को 
महसूस करना चाहती हूं 
तुम्हें हर दिन पाना चाहती हूं

©Poonam Dheeraj #loveforever 

#5LinePoetry
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

दरवाज़ा भीतर और बाहर को भिन्न करता है 

भीतर रिश्तों की मर्यादा से बंधी डोर 
बाहर हृदय भेदती भीड़ का शोर 

भीतर प्रेम और वात्सल्य के निर्झर 
बाहर नफ़रत और गफ़लत के बंजर 

भीतर मैं, मैं हूं। मेरी एक पहचान है 
बाहर मैं कौन हूं? मेरी क्या पहचान है? 


जब कोलाहल बढ़ जाए बाहर का 
बंद करो दरवाज़े मन के 
भीतर की तुम तान सुनो 
प्रकृति की गोद में बैठ अकेले 
आत्म स्वरूप का ध्यान धरो

©Poonam Dheeraj #WForWriters
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

आज मौसम  कुछ पत्ते शाख़ से टूट रहे 

कुछ नई कोपलें फूट रहीं 

कुछ रंग-बिरंगे फूलों की 

चुनरिया प्रकृति ओढ़ रही 

बासंती पुरवाई से 

महक उठा घर का आंगन 

यह मौसम बड़ा सुहाना है 

कोयलिया कूक के बोल रही

©Poonam Dheeraj #AajMausam
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

एक नारी   नारी एक व्यक्तित्व है 
सरल सौम्य सशक्त है 
जग का हर कण 
नारी से अभिव्यक्त है 
नारी ही प्रेरणा 
नारी ही सत्य है 
यह परिधि है कल्पनाओं की 
नारी प्रेम का वक्तव्य है

©Poonam Dheeraj #NaariDiwas
9523b5cd378476fc73e1213379fd7660

Poonam Dheeraj

मेरा अस्तित्व 

मोहताज़ नहीं किसी पहचान का 

मेरे अपने मुझे पहचानते हैं 

बस इतना काफ़ी है 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

©Poonam Dheeraj # मेरी अपनी मेरी पहचान

#standAlone

# मेरी अपनी मेरी पहचान #standAlone

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile