हौसलो को साथ रख, मंजिलो की आस रख।
राहे खुद छोटी हो जाएगी, तू खुद पर विश्वास रख।।
चुना है रास्ता तुने, चलना भी तुझे ही होगा।
हार कर खुद से यूँ ना, खुद को जीत से आग रख।।
थक कर बैठने से, कहा होती है आसान राहे।
भूख हो तरक्की की तो, मेहनत पर विश्वास रख।। #कविता#shivanihiya#शिवानी_सोलंकी_चौहान
आज अकेले बैठी थी
तो एक ख्याल आया
मन में अजीब सा सवाल आया
क्या लड़की होना पाप है?
क्या आपने अस्तित्व के लिए लड़ना समाज के खिलाफ है?
क्यों सारी बेड़ियां नारी के पाव में डाल दी जाती है #poem#nariashtitav
तुम ज़िन्दगी हो मेंरी,
तुम्हारे वजूद को अल्फाजों में कैसे डाल दूं ।
महसूस करके पड़ा है मैंने तुम्हें ,
इन एहसासों को लिखकर ओरों के साथ कैसे बांट लू।।
तुम पर गजल लिखना,
मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं।
तुम संग जीये लम्हों को कागज पर उतार दूं । #mohobbt#shivanihiya