Nojoto: Largest Storytelling Platform
surajkumar8655
  • 155Stories
  • 2.7KFollowers
  • 4.8KLove
    915Views

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

I love to write, read, listen, sing, communicate, talk, study and poetry is the most favorite part of my life.

https://praudhkalam.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

#myvoice #Ajay
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

किसी के सपनों का आशियाँ बसा
कोई बेघर पैदल गांव चला
लुटा हुआ इक सदी से हूँ
मेरे सर से सदा छुपकर छांव चला।



✍️सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #sad #Homeless #alone #poor #Gareebi #praudhkalam #surajkumarpraudhkalam #Dard #Aansoo #dukh
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

कुछ बन गए तो नाम हुआ, न बन पाये तो बदनाम हुआ
क्या फर्क़ पड़ा यहाँ किसी को
कि किसका सूरज डूबा? 
सब के लिए तो बस शाम हुआ...

-सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम #darkness #life #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #Inspiration #reality #Failure #truth #Haar
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

जब ये दुःख के बादल छट जाएंगे
मिलन की घड़ी भी आएगी
दूर रहकर भी मेरे संग जिए चल
कट ये घड़ियां भी जाएगी

✍️सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #RaysOfHope #ummeed #hope #love #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #wait #miss #Trust #doori
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

जो कुछ भी हो रहा है
ये आज अचानक नहीं हुआ
पहले भी होता था
जो भी हुआ सही हुआ
जीवन के बाद मृत्यु है
ये अटल सत्य जान लो
सब्र से काम लो

टूटना होता है मिट्टी के खिलौनों को
बिखर के फिर मिट्टी हो जाना है
खेलों जब तक है वज़ूद
आख़िर साँस के साथ सब खो जाना है
टूटे हुए खिलौनों पर शोक ना करो
तड़पते दिल को तुम थाम लो
सब्र से काम लो

यादें भी तब तलक
सीने में जान है जब तलक
उखड़ती सांसे संग चलेंगी यादें
इस जमीं से उस फलक
अब भी क्या दौड़ना, जिंदगी थोड़े न है
अब तो ठहर जाओ, अब तो आराम लो
सब्र से काम लो

✍️ सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #rip #Death #life #Sabr #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #reality #desire #feelings
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

चेहरे पर जब भी मेरे, मुस्कान नहीं पाते है
गैर तो गैर अपने भी मुझे, घमंडी बताते है
दर्द दिल का सुनने न बैठे कोई
ख़ुद अपनी भड़ास निकाल के, मुझपे इल्ज़ाम लगाते है
उनसे अलग नहीं हूं मैं भी, हालात लगभग एक से है
व्यस्त तो वो भी रहते है, पर मुझे ही व्यस्त बताते है
हक है उनका मुझसे लड़ने का, कुछ भी कहने का
इसलिए बिना सोचे कुछ भी कह बोल जाते है
हक तो दिल में झांकने का भी है, फिर
क्यों नहीं झांकते दिल में और मुझे समझ नहीं पाते है
वे परेशान है अपनी जिंदगी से तो कौन खुश है यहाँ
ये हकीक़त से मुह मोड़ना चाहते है
ख़ुद ही सह रहे सारे ग़म है और
उनके आगे सबके ग़म कम है, ये जताना चाहते है
साथ चाहता हूं जिंदगी में सबका, तन्हा तो जाना ही है
कुछ लोग लड़ना-झगड़ना और अकेला रहना चाहते है
और मैं खुल के जीना चाहता हूं जिंदगी, सभी के संग
और कुछ लोग हर दिन अकेले घुट कर मरना चाहते है

✍️ सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #sad #alone #life #friendship #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #pain #situation #loneliness #Pain
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

तुम संग थे जब तलक फूल खिले रहते थे
तुम्हारे जाने के बाद से, ये बगिया बर्बाद ही है
तुम आकर देखों यहां ज़रा,ऐ रूठे माली!
छोड़ जाने से तेरे, गुलिस्तां आबाद भी है? 
तुम क्या वही हो या कोई और हो?
कुछ याद भी है?

बदलना वक़्त की मांग हो सकती है
पर ऐसा भी क्या बदलना के तुम, तुम न रहो
बेजुबान थोड़े ना हो तुम कोई
क्या हुआ है यार ऐसे गुम न रहो
हमारे बीच खामोशी क्यों आखिर?
हमारे बीच रिश्ता है और कई संवाद भी है
सच बताओ बीती बातें
कुछ याद भी है?

तुम्हारे इस अंदर से बदलने का असर बाहर दिखता है
खुश होने का नाटक करते हो ग़म साफ़ दिखता है
रिश्ते में अगर दिल का सौदा मैंने तुमसे किया है
तो क्या खबर तुम्हारे बाजार में ये किस मोल बिकता है
हमारे टूटे रिश्ते का मेरे सिवा कोई फ़साद भी है?
तुम इल्ज़ाम ही दो पर सच बताओ
कुछ याद भी है?

✍️ सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #love #hate #BreakUp #sad #pain #heartbroken #Heartless #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #cry
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

आज के इंसान को न हमदर्दी 
न मतलब किसी के मर जाने से है
बस ख़ुशी मिले पल भर को और
इन्हें मतलब मजा मिल जाने से है

✍️सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #RIPHUMANITY #sad #Human #pain #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #Death #Heartless #bad
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

Sad quotes in hindi ज़िस्म के भूखों की भूख कब मिटती है
ऐसे लोगों की निगाह किसी एक पर कहाँ टिकती है
ऐसे ही किसी को दिल न दे देना ऐ दोस्त
इनके बाजार में दिल की कीमत भी लगती है

✍️सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #jism #hawas #dhokha #fareb #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #love #affair #hate #Relationship
96ab47f15e136b36ffbacb28e8bdbcf6

Suraj Kumar "Praudh Kalam"

हर तकलीफ को देखा है हमने
हर दर्द को सहा है
गरीब की किस्मत है हुज़ूर
ये दर्द से दूर कब रहा है

✍️ सूरज कुमार "प्रौढ़ कलम" #pain #gareeb #Garibi #Dard #gam #SAD #hurt #surajkumarpraudhkalam #praudhkalam #Broken
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile