Nojoto: Largest Storytelling Platform
loveeffect3137
  • 25Stories
  • 7Followers
  • 158Love
    562Views

loveffect$$$$$

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

तुमसे मिलकर,

 कुछ इस तरह से 

 तुझसे लिपट जाना हैं ।

करे जो तू

 अपने बाहों से रिहा मुझे

साँसे थम जानी है,

और मुझे मर जाना है ।।
$M$ #Love
96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

लिपट कर मुझसे,वो
कुछ इस कदर रो दिए

बरसात क्या भिगाती मुझे
वो अपने आँसुओ से
डुबो दिए

$$M$$ #alone
96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

नाही कोई कश्ती,
ना कोई किनारा नजर आया

डूबती विश्वास की नाव पर
मैं अकेला खड़ा नजर आया

बहुत चीखे और आवाजे लगाई
हमने,
अजनबी शहर में,
ना कोई हम-सा 
और नाही कोई हमारा
नजर आया
$$M$$ #ssss
96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

आज मुझे देखकर तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगा
इश्क़ के चौराहे पर
अचानक तेरा मिल जाना मुझे
अच्छा लगा
जब भी आई तेरी याद
बेहिसाब मुझे
तेरी तस्वीरों से,लिपट जाना मुझे
 अच्छा लगा
$$M$$ #achha लगा
96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

अकेलेपन से अब दोस्ती
कुछ खास हो गई है
ज़िन्दा तो है,मगर
ये ज़िंदगी अब बकवास हो गई है ।।
$$M$$ #LONELYNESS💕

LONELYNESS💕 #शायरी

96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

गम ये नही,

कि तू हमारा न हुआ ।

अफसोस ये है,

कि गैर का होकर भी

तू पराया न हुआ ।।

$$M$$ #पराया न हुआ❤️

#पराया न हुआ❤️

96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

मेरी जान
मेरी हर साँस तुम्हारी
है

इस जन्म,मैं तड़प रहा
अगले जन्म
तुम्हारी बारी हैं
$$M$$ #बारी
96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

Alone   हर बात पर,ये जो तुम औकात की 
$
बात करते हो
$
तुम्हारी औकात कैसे हुई
$
जो तुम हमसे बात करते हो
M #औकात
96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

यू  तुम हमे इतना सताते क्यों हो
याद आकर  हमे रुलाते क्यों हो
आज भी डूब जाएँगी आँखे 
तेरी यादों महफ़िल में
हर रोज सोने के बाद 
तुम सपनो में आ जाते क्यों हो
$$M$$ #walking in याद💔

#Walking in याद💔 #शायरी

96be99e251e3e16b382af14ddef7a78f

loveffect$$$$$

अब नींद आ जाए तो बेहतर है
तेरी यादों का क्या
इसके साथ 
अब तो जिंदगी भर का सफर है
तू जो दे जहर
अपने हाथों से
तो हम जहर भी पी ले
बस शर्त ये है
 कि
तू नही बताये कि ये जहर है
$$M$$ #जहर है💔

#जहर है💔

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile