Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitishdhiman4620
  • 206Stories
  • 68Followers
  • 2.1KLove
    2.5KViews

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

दो लफ्ज़ शायरी में

  • Popular
  • Latest
  • Video
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White वह रूठी है मुझसे अपनी गलती पर 
इसी बहाने वह दूर चली जाएगी ।
क्या गलती है उसकी ये जानने के बाद 
वो रोती हुई मेरे पास आएगी ।

प्यार किया मैंने तुम्हे अपना समझ लिया ,
तुम बिछड़ी ऐसे जैसे प्यार को सपना समझ लिया ।

क्या समझाऊं तुझे की नादान हो तुम 
अपने ही एक प्यार की पहचान हो तुम । 

रुक गई थी ये कलम एक सांस की तरह ,
तुमने जिंदे को मरा कर दिया एक सांप की तरह ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #moon_day
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White रोका ना रुका जाने दो 
आंसू आएंगे आने दो ।
हमेशा भी जाएगा ,
खैर जाने दो ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #love_shayari
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White कड़वा सच ...
लड़की रूठ जाए तो लड़का मना लेता है 
अगर लड़का रूठ जाए लड़की किसी और को ढूंढ लेती है ।
शायरी ....
मैं जो करूं इंतज़ार उसका 
उसके इंतज़ार में मैं बिराना हो गया ।
मैं सोचता रहा कब करेगी बात वो मुझसे ,
क्या पता था वो बेगाना हो गया ।
💔❤️‍🔥🫀

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #Night
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

Black घुमा जमाना उसने पाया मुझे 
हाथ में अंगुठी देखी समझ आया मुझे

उसे भुला ही नहीं पाई तो बता
 क्यों अपनाया मुझे... ?
💔🙌

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #Morning
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

क्या लिखूं ??? 
क्या लिखूं इन पन्नों पर 
वो दूर जो मुझसे हो गई ।
बददुआ मिली है मर जाऊं कहीं
एक गलती जो मुझसे हो गई ।
ढूंढता रहा प्यार मैं उसमें
न जाने वो किसकी हो गई ।
जिंदगी रही तो दोबारा मिलूंगा 
ये जिंदगी खुद से गुस्सा हो गई।
चाहती है वो मर जाए इस कदर 
आबाज़ ना पहुंचे उसके पास ,
शायद वो भी ऐसे ही मरा होगा 
जो था उसका पुराना खास ।
कितना भुला लूंगा तुम्हे 
नहीं खत्म होती ये दिल आस 
क्या बात होती अगर होती तुम मेरे पास ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #boatclub
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White तेरी यादों में खोया हूं इस तरह
जैसे राहों पर चलती हुई मौत का इंतजार ,
नहीं छोड़ा करना प्यार मैंने 
चाहे गलतियां हो तुमसे हज़ार ।
सबके सामने अपनाकर दिखाऊं तुझे 
चाहे लाखों हो राहों में बाज़ार ।
पूछता हूं !
क्यूं करती हो बिना मतलब का गुस्सा ,
जिससे प्यार में पड़ जाए दरार ?

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #Couple
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

जिंदगी की हजारों कसमें टूट जाएं ।
प्यार ना हो दोबारा ,
चाहे लाख अपनों से रूठ जाएं..।
उमंग का आईना लाया था नया।
क्या पता 
ये दिल से पहले टूट जाए ।
✍️💔

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #Distant
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

आइना रखा था घर पर ,
 मेरी आंखे देखकर टूट गया ।
शायरी लिखता था उसे देखकर ,
उसका साथ भी छूट गया ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #achievement
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

लिखी है मैने ये गजल सिर्फ तेरे लिए... 
दीवाने बने भी तो सिर्फ तेरे लिए.. 
किसी को भी नहीं देखेंगी अब ये आंखे,
 नजरे तरसेंगी भी तो सिर्फ तेरे लिए...
 हर सांस मे याद करेंगे तूझे...
 ये सांस निकलेगी भी तो सिर्फ तेरे लिए.... 
हर प्यार से प्यारे लगते हो तुम मुझे 
मैने प्यार सीखा भी तो सिर्फ तेरे लिए....

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #GoldenHour
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

जो मिल जाओगे तुम हमे ,
कभी खुद से ना दूर जाने देंगे ।
ना तुम्हारे बिना कोई आयेगी जिंदगी में ,
ना हम किसी और को आने देंगे ।
☺️💓

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #romanticstory
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile