Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitishdhiman4620
  • 206Stories
  • 68Followers
  • 2.1KLove
    2.5KViews

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

दो लफ्ज़ शायरी में

  • Popular
  • Latest
  • Video
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White 
कुछ नहीं कहना फरियाद में तेरी
तू खुश 
दुनिया उजड़ गई मेरी ।
😆❤️

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #alone_sad_shayri
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White मैं तो अब गैर सा लगता हूं  ,
या किसी और ने तुम्हारा साथ जकड़ लिया ।
तुम बदली या तुम्हारे फैसले ,
या किसी और ने तुम्हारा हाथ पकड़ लिया ।
💔✍️🤝

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #love_shayari
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White वह रूठी है मुझसे अपनी गलती पर 
इसी बहाने वह दूर चली जाएगी ।
क्या गलती है उसकी ये जानने के बाद 
वो रोती हुई मेरे पास आएगी ।

प्यार किया मैंने तुम्हे अपना समझ लिया ,
तुम बिछड़ी ऐसे जैसे प्यार को सपना समझ लिया ।

क्या समझाऊं तुझे की नादान हो तुम 
अपने ही एक प्यार की पहचान हो तुम । 

रुक गई थी ये कलम एक सांस की तरह ,
तुमने जिंदे को मरा कर दिया एक सांप की तरह ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #moon_day
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White रोका ना रुका जाने दो 
आंसू आएंगे आने दो ।
हमेशा भी जाएगा ,
खैर जाने दो ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #love_shayari
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White ठुकराए हुए दिल कभी मिला नहीं करते ,
सुखी हुई डाली पर फूल खिला नहीं करते ।
मर जाए ये दिल एक बार अगर 
फिर कभी ये आशिक़ उनका गिला नहीं करते ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #hindi_poem_appreciation
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White एक लफ्ज़ ने तेरे सजा कर दिया 
दिखे वो दर्द मुझमें 
मजा कर दिया ।
हुआ क्या नाराज़ मैं तुमसे ,
तुमने दूर चले जाने की बजा कर दिया ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #sunset_time
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White कड़वा सच ...
लड़की रूठ जाए तो लड़का मना लेता है 
अगर लड़का रूठ जाए लड़की किसी और को ढूंढ लेती है ।
शायरी ....
मैं जो करूं इंतज़ार उसका 
उसके इंतज़ार में मैं बिराना हो गया ।
मैं सोचता रहा कब करेगी बात वो मुझसे ,
क्या पता था वो बेगाना हो गया ।
💔❤️‍🔥🫀

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #Night
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

Black घुमा जमाना उसने पाया मुझे 
हाथ में अंगुठी देखी समझ आया मुझे

उसे भुला ही नहीं पाई तो बता
 क्यों अपनाया मुझे... ?
💔🙌

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #Morning
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

क्या लिखूं ??? 
क्या लिखूं इन पन्नों पर 
वो दूर जो मुझसे हो गई ।
बददुआ मिली है मर जाऊं कहीं
एक गलती जो मुझसे हो गई ।
ढूंढता रहा प्यार मैं उसमें
न जाने वो किसकी हो गई ।
जिंदगी रही तो दोबारा मिलूंगा 
ये जिंदगी खुद से गुस्सा हो गई।
चाहती है वो मर जाए इस कदर 
आबाज़ ना पहुंचे उसके पास ,
शायद वो भी ऐसे ही मरा होगा 
जो था उसका पुराना खास ।
कितना भुला लूंगा तुम्हे 
नहीं खत्म होती ये दिल आस 
क्या बात होती अगर होती तुम मेरे पास ।

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #boatclub
96c27e5aa9012b27d5ade74477794276

Nitish_Dhiman_pbx1_5911_

White तेरी यादों में खोया हूं इस तरह
जैसे राहों पर चलती हुई मौत का इंतजार ,
नहीं छोड़ा करना प्यार मैंने 
चाहे गलतियां हो तुमसे हज़ार ।
सबके सामने अपनाकर दिखाऊं तुझे 
चाहे लाखों हो राहों में बाज़ार ।
पूछता हूं !
क्यूं करती हो बिना मतलब का गुस्सा ,
जिससे प्यार में पड़ जाए दरार ?

©Nitish_Dhiman_pbx1_5911_ #Couple
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile