Nojoto: Largest Storytelling Platform
aniketkumar9017
  • 40Stories
  • 29Followers
  • 292Love
    0Views

Hamara karwaan

आपका और हमारा प्यार यूँ ही बना रहे ।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

गर रास्ते की परवाह करूँगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी।

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

अक्सर मैं उसे दिलासा दिलाता रहा,
और वो दिन भी आया जब मेरी नौकरी लग गयी!
उस रोज मैं उसके इंतजार में भीगता रहा,
किसी और के हवाले से पता चला,-उसकी तो
कल रात ही किसी गैर से *शादी* लग गयी!
हमारा कारवां

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

हमारा 
  कारवां

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

ये नजारे,ये वादियां आज खामोश पड़ा है!
राहों पर बस खानाबदोश खरा है!
लगता है आज फिर कोई आशिक़ *उधर*,
मयखाने में मदहोश पड़ा है!
हमारा कारवां
-----------------

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

जिस गली से तुम गुजर रहे हो,उसका ठिकाना भी हमारा बताएगा!!
नादानियाँ में हुए हैं कुछ गुनाह,
आज सम्भला तो उसे बेबसी मत समझो,
गर जो तूफान अब उठा,अपने साथ ना जाने कितनो को उड़ा जाएगा!!

हमारा कारवां

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

वुसूल हमारा सुन लेना , हम वार पीछे से ना करते हैं।
दुश्मनी शौक तुम्हारा है, हम प्यार की बात करते हैं!
माथा पर बन्धा ये गमछा देख रहे हो ,शरीफों के महफ़िल में गर चले जाएं ।
पता नही लोग हमे देख, रंगदार समझने  लगते हैं!

हमारा कारवां

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

समंदर मोहब्बत का था,
उसमे आंसू क्या समायेगा!!

जो कश्ती डूब गई उसमे,
उसे ढूंढने अब गोते कौन लगाएगा!!

हमारा कारवां
----------------------- #leaf #mohabbat
973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

टूट गया वो भँवर,दोष कुदरत का नही है!!
मतलबी शहर में मैं सिरफिरा हो गया था,
वो जो दूर खड़े हैं ना,कहते हैं अब फुरसत नही है!!

हमारा कारवां

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

स्वदेश हमारा है ,मेहनत पसीने से इसे सींच जाएंगे!
भूले भटकों को साथ कर, अब  एक धारा में लाएंगे!
अम्बर को अब आंख दिखा, मान सर्वश्व धरा कल्याण को!
स्वपन आत्मनिर्भर भारत का झंडा, अब पूरे विश्व मे लहरायेंगे!


विस्तारवाद को मोड़कर,राष्ट्र को विकासवाद से सजायेंगे!
इतिहास गवाह है ,हर दुश्मन को फिर से हराएंगे!
इस मां पर आंख उठाने वाले सुन लो ,
स्वपन आत्मनिर्भर भारत का झंडा ,अब पूरे विश्व मे लहरायेंगे!

हमारा कारवां
--------------------

973c1c5a3a0cdc0991cd1b812408ce06

Hamara karwaan

स्वदेश हमारा है ,मेहनत पसीने से इसे सींच जाएंगे!
भूले भटकों को साथ कर, अब  एक धारा में लाएंगे!
अम्बर को अब आंख दिखा, मान सर्वश्व धरा कल्याण को!
स्वपन आत्मनिर्भर भारत का झंडा, अब पूरे विश्व मे लहरायेंगे!


विस्तारवाद को मोड़कर,राष्ट्र को विकासवाद से सजायेंगे!
इतिहास गवाह है ,हर दुश्मन को फिर से हराएंगे!
इस मां पर आंख उठाने वाले सुन लो ,
स्वपन आत्मनिर्भर भारत का झंडा ,अब पूरे विश्व मे लहरायेंगे!

हमारा कारवां
--------------------

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile