Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6899489869
  • 15Stories
  • 25Followers
  • 83Love
    35Views

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना😃😃

  • Popular
  • Latest
  • Video
9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

जिसके लिए खाक छानता रहा गलियों के सिद्दत से,

उसी ने आज पूछ लिया अरे कैसे आना हुआ इधर से,

ना झूठ बोल सका खुद से और न सच बता सका उनसे,

जानने के लिए ही सही कम से कम कुछ बात तो किया मुझसे,

बस इतनी सी चाहत थी कि एक मुलाकात हो उनसे,

दिल ना मिले कम से कम नजरों से बात तो हो उनसे,

एक दुआ करना यारों की मुलाकात हर रोज हो उनसे,

वो ना समझे भले मेरे जज्बात को पर आंखे चार हो उनसे, कशमकश ज़िन्दगी की

कशमकश ज़िन्दगी की #कविता

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

तुम क्या हो,

ख़्वाब हो मेरी जो मुझे सोने नहीं देती,

ऊर्जा का प्रवाह हो जो मुझे थकने नहीं देती,

तुम क्या हो, ये तुम शब्दों में परिभाषित नहीं करने देती,

तुम आत्मविश्वास हो मेरी जो मुझे कमजोर पड़ने नहीं देती, है तुम क्या हो...

तुम क्या हो... #शायरी

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

मतलब की दोस्ती, मतलब का प्यार,

मतलब से ही मतलब है यहां सबको मेरे यार,

मतलब का हो रहा चारो ओर व्यापार,

बस मतलब पूरा होते ही रिश्तों को देते है मार,

@ रवि प्रभात श्रीवास्तव "मनीष" मतलब

मतलब

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

मां का तो इस जहां में कोई मिसाल नहीं, 

पर पिता बनना भी कोई बच्चों का खेल नहीं,

औलाद के हर ख्वाहिश को पूरा करना भी आसान नहीं,

 ख्वाहिशों के पीछे कितने अरमानों का कत्ल किया खुद पता नहीं, पिता बनना बच्चों का खेल नही....

पिता बनना बच्चों का खेल नही.... #शायरी

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

कल जो मिली वो महज़ हुस्न की तस्वीर थी,

जब दिल में खुद के देखा मुहब्बत की जागीर थी,

भले चाहत रखना दुनियां में दोस्त हर किसी से,

पर हरगिज़ कम ना होने देना मुहब्बत खुद की खुद से,

@ रवि प्रभात श्रीवास्तव "मनीष" दिल्लगी खुद से करो प्यारे....

दिल्लगी खुद से करो प्यारे.... #शायरी

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

चलो करते एक दूसरे को ensure my dear,
कि जिएंगे हम साथ साथ without any fear,
धर्म , संप्रदाय के नाम पर बहे न कोई tear,
एक धर्म हिन्दुस्तानी बन जाएं सबका dear,
पुरानी रंजिश लिए नहीं जीना इस year,
खुद के साथ सबको happy रखना है इस year,
इसी विश्वास संग कहता हूं अब happy New year.
🌹🌹🌹🌹🌹 Happy New Year

Happy New Year #कविता

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

अदरक की खुशबू हवाओं में मिलने लगी,
कलियुग का अमृत "चाय" हर घर में बनने लगी,
काली ये चायपत्ती पतिले के ब्यूटी पार्लर जाने लगी,
दूध से मिलते ही देखो कैसे ये शर्म से लाल होने लगी, कलियुग का अमृत "चाय"😃

कलियुग का अमृत "चाय"😃

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

हसरतों की मीनार यूँ ही दरक के ढेर हो जाते है ,
जब अपने ही अपनेपन का मुझसे सबूत माँगते है,

@ रवि प्रभात श्रीवास्तव "मनीष" ज़िन्दगी के सफ़र में....

ज़िन्दगी के सफ़र में.... #शायरी

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

 मां शब्द की पूर्ण न कोई परिभाषा...

मां शब्द की पूर्ण न कोई परिभाषा... #शायरी #nojotophoto

9759520e581717f8c1fb3ff8aa7f5f0c

रवि प्रभात श्रीवास्तव मनीष

दरमियां तेरे मेरे झगड़े बहुत थे,
पर फासले दिलों में हरगिज़ नहीं थे, फासले दिलों में हरगिज़ नहीं थे...

फासले दिलों में हरगिज़ नहीं थे... #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile