Nojoto: Largest Storytelling Platform
shahbajaliansari9941
  • 81Stories
  • 570Followers
  • 1.2KLove
    13.2LacViews

Ansari shahbaj

I, m basically a frontbencher with backbenchers activity, hahahaha, n poets from the heart,,

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

जख्म-ऐ-दिल को मरहम से नहीं भरा जाता।
खुद गुलाब को गुलाब नहीं दिया जाता।।
यह तो रसम-ऐ-दुनिया है,जो अदा होता है।
वरना हम काफिरों का कहां कोई खुदा होता है।।

©Ansari shahbaj #HappyRoseDay
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

खत के छोटे से तराशे  में नहीं आएंगे
 गम ज्यादा हैं, लिफाफे में नहीं आएंगे।
हम ना मजनू है,ना फरहाद के कुछ लगते हैं
हम किसी दश्त तमाशे में नहीं आएंगे।
मुख्तशर वक्त में यह बात नहीं हो सकती
दर्द इतने हैं, खुलाशे में नहीं आएंगे।

©Ansari shahbaj 
  #sunflower
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

शुबह के तख्ते नसी।
शाम के मुजरिम ठहरे।।
हमने पल भर में नसीबो बदलते देखा।

©Ansari shahbaj 
  ansar
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

मशरिक ओ मगरिब की दुआ कीजिए।
हर एक लम्हे का शुक्रिया कीजिए।
आपकी दी हुई है , खुशियां तमाम।
कोई गम हो तो वो भी अता कीजिए।
आप पर मरने वाले मरे जा ते है।
कुछ तो शरमो हया कीजिए।
रंग चुन्ना है लिहाफ के लिए।
जाकर तितलियों से मशवरा कीजिए।
कितनी अर्जियां करेगी आवाम ।
कभी तो फुर्सत में रहा कीजिए।

©Ansari shahbaj
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

ye duniya imtehaan hai ,daastaan hai ,neamat hai !
yaha har khwab adhoori nhi hoti !
ha ye sach hai, rab deta hai bin maange !
par har khwahis puri nhi hoti !

©Ansari shahbaj fd

#friends
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

कम बची है,लाइने सफ में ,
सोचता हू जरा बारीक लिखू।
कोई तो शबब नही रहा लिखने का ,
अब मैं तेरी क्या तारीफ़ लिखू।
और सूख गयी है कलम ,
तेरी ताबीर लिखते लिखते।
हद है तुझे फिर भी सुकून नहीं,
अब क्या झूठी तारीफ लिखू।

©Ansari shahbaj #Ansari

#loveshayari
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

ये दुनियां यहां सबको है, खुशियों का इंतजार ।
 जो इम्तिहान के सिवा कुछ और नहीं।

©Ansari shahbaj hgf

#friends
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

कितने अजीब हैं,इस ज़हा के लोग।
जी रहे हैं, मरने को।
है ये गुनाह,और फिर भी सवाब।
डर रहे हैं,खुदा से डरने को।

©Ansari shahbaj
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

दरबदर होने से पहले कभी सोचा ये ना था।
घर मुझे रास ना आई तो किधर जाऊंगा।
लाख रोके अंधेरे मेरा रास्ता लेकिन।
जिस तरफ रोशनी जाएगी मै उधर जाऊंगा।
रास ना आई ये मोहब्बत मुझे वरना साहब।
मैंने सोचा था, कि हर दिल में उतर जाऊंगा।

©Ansari shahbaj light

#darkness
9932c1c3c0da69d828b5f8b8d65a558e

Ansari shahbaj

बात कम कीजे जहानत को छिपाते रहिए।
 यह नया शहर है ,कुछ दोस्त बनाते रहिए।
 और दुश्मनी लाख सही खत्म न कीजे रिश्ता।
 दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिए।

©Ansari shahbaj #Ocean
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile