Nojoto: Largest Storytelling Platform
roserehan7617
  • 39Stories
  • 101Followers
  • 350Love
    730Views

Rose Rehan

  • Popular
  • Latest
  • Video
998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

#SadStorytelling काश के बस जिंदगी इतनी ही होती ।

#SadStorytelling काश के बस जिंदगी इतनी ही होती । #SAD

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

आना जाना लगा रहेगा ।

आना जाना लगा रहेगा । #SAD

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

पहला एहसास...
मुलाकात छोटी थी, मगर लाज़वाब थी
मेरे आने की ख़ुशी झलक रही थी तुम्हारी आँखों में
दोनो के दिल धड़क रहे थे जोरो से
उस वक्त मेरे सामने चलता फिरता गुलाब था
बस देखता रहा तुमको
क्या कहूँ क्या न कहूँ तुम्से
तभी तुमने मेरे शर्ट का कालर पकड़ा
और मुझे अपने करीब किया
और अपने होंठों को मेरे होंठों से छू लिया
और तुमने कहा कि यही तुम्हारा Good Bye गिफ्ट है...

ये एहसास आज भी मेरे अन्दर करंट की तरह दौड़ता है
और चेहरे पर मुस्कान बिखेर जाता है...

©Rose Rehan पहला एहसास...

पहला एहसास... #Love

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

यूं तो उसे दिल की तह में समेट रखता हूं
मगर जाने अनजाने में आ जाता है ख्याल उसका

सारी तहें तहस नहस कर जाती है
और वो दिलो-दिमाग में छा जाती है

बन जाती है जिद्दी बच्ची
मेरे एहसासों से खेल जाती है

मेरे ज़हन में, मेरी आँखों में
मेरे लफ्ज़ो में अपनी छाप छोड़ जाती है

मुझे उलझा कर अपनी यादों में
खुद मुस्कुरा जाती है

आती है जाती है खुद अपनी मर्ज़ी से
मुझे मझधार में पहुंचा जाती है

थक जाता हूं
कर देता समर्पण सामने उसके
वो जीत जाती है, मै हार जाता हूं ।

Happy Birthday Rose... 🌹

©Rose Rehan
  वो जीत जाती है, मै हार जाता हूं ।

वो जीत जाती है, मै हार जाता हूं । #Shayari

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

बारिश तो फिर आ जाती है
मगर अब तुम नही आती

छा जाती है काली घटाएं
तुम अब जुल्फें नही सुलझाती

तेज़ ठंडी हवाएं चूमती है मुझे
तुम क्यों नही गले लगाती

बारिश की बौछार भिगो देती है
मगर तुम नजर नहीं आती

पानी में भीगने की ज़िद
अब क्यों नहीं दिखाती

वोह चाय पीने की बेचैनी
अब तुम में नज़र नही आती

गुज़र जाती है यूं ही बारिश
अब तुम्हें मेरी याद नहीं आती।

29 July... बरसात की एक रात
Miss You... Rose

©Rose Rehan अब तुम्हे मेरी याद नहीं आती ।

अब तुम्हे मेरी याद नहीं आती । #Shayari

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

तुम्हें पाना मेरी मंज़िल ही नहीं
तुम्हें खुश देखना
मेरा सफ़र है ।

Happy Birthday ... Rose 🌹

©Rose Rehan तुम्हें खुश देखना मेरा सफर है ।

तुम्हें खुश देखना मेरा सफर है । #शायरी

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

चाय के बहाने ही सही
चलो एक मुलाक़ात करते है

थोड़ी तुम कहो थोड़ी मैं कहूं
चलो कुछ बात करते है

खत्म कर खामोशियों को
लफ्जो के जाल बुनते है

कुछ तुम बढ़ो कुछ हम बढ़े
चलो आज दोस्ती का आगाज़ करते हैं।

©Rose Rehan
  चलो आज दोस्ती का आगाज़ करते हैं ।

चलो आज दोस्ती का आगाज़ करते हैं । #शायरी

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

लौट अयी है देखो बारिशे फिर से यहां वहां
एक तुमको ही लौट कर आने फुरसत नहीं मिली ।

©Rose Rehan एक तुमको ही लौट कर आने की फुरसत नहीं मिली ।

एक तुमको ही लौट कर आने की फुरसत नहीं मिली । #Shayari

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

ज़िक्र चला जब भी गहराई का
मुझको तेरी आंखें याद आयी ।

©Rose Rehan मुझको तेरी आंखें याद आयी ।

मुझको तेरी आंखें याद आयी । #Shayari

998591c3eff441f16b9957830a9d05b9

Rose Rehan

हज़ारों महफिलें है लाखों मेले है
पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है ।

©Rose Rehan जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है ।

जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है । #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile