Nojoto: Largest Storytelling Platform
mayanksaxena2179
  • 41Stories
  • 152Followers
  • 294Love
    247Views

Mayank Saxena

  • Popular
  • Latest
  • Video
99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

बंजर रातों को ख्वाबों का सहारा है

©Mayank Saxena #banjar
99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

#LO√€

LO√€ #Love

99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

#poem
99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

कैसे बताऊं, किस कदर
तुझसे प्यार करते हैं,
कि हर शाम तेरे ख्याल आते हैं,
कि रात होते ही ख्वाब तेरे,
आंखों पर दस्तक दे जाते हैं,
सुबह तेरी आरज़ू लेकर आती है,
ये सिलसिला-ए- ईश्क,
अक्सर यूं ही चलता रहता है,
तेरी यादों के आशियाने में ,
ये दिल धड़कता रहता है ।
इज़हार कितनी दफा किया इन आंखों ने,
कि हर लमहे में मुझे तु जुरूरी है,
तेरे बिना मैं अधूरा हूँ,
मेरी रूह अधूरी है ।
आ जाओ आगोश में,
कि ये दूरी सही जाती नहीं,
रहो सदा करीब मेरे,
कि अब तेरे बिना,
मेरी परछाई भी साथ आती नहीं ।

©Mayank Saxena #TomyLove 

#proposeday
99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

meri har raah pe

#soultouching

meri har raah pe #soultouching

99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

#safar-e-zindagi

#safar-e-zindagi

99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

आवाजों के इस जंगल में, 
कुछ आवाजें दब सी गयी हैं, 
कितनी तो सिसकियों में सिमट सी गयी हैं, 
कितनी बातें कह कर खामोशी के
आगोश में सिमट सी गयी हैं |

आवाजों के इस जंगल में, 
दिल की आवाजें ना जाने क्यूँ
कहीं खो सी जाती है, 
सुन सको तो सुनो,
इन खामोश सी आवाजों को, 
कितनी कहानियों से रूबरू हो जाओगे, 
कितने ख्वाब को सुन पाओगे ||

आवाजों के इस जंगल में, 
कितनी आवाजें खो सी जाती हैं, 
ना फिर वो कभी कुछ कह पातीं हैं, 
ना फिर कभी वो सुनीं जाती हैं, 

आवाजों के इस जंगल में, 
हर आवाज की एक पहचान हैं, 
कुछ बुलंद होकर अपनी बात रखते हैं, 
कुछ शालीनता से अपनी राय रखते हैं ||

©Mayank Saxena #WatchingSunset
99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

नागवार हे इजहार-ए-दिल करना,
कि शायरी किताबो मे ही अचछी लगती हे।
जब दर्द अलफाज बनते हे,
और अशको कि स्याही उनहे कागजो मे पिरोती हे।।

©® Mayank Saxena #seaside #ishq
99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

#LOVEGUITAR
99e90f55fdd3d801493a4f9a39db8440

Mayank Saxena

ए शाम जिक्र ना कर उनके आने का, 
कहीं एसा ना हो हम ये शाम ढ़लने ना दे, 
खो जाये ना कहीं उनकी यादों में, 
और इस सूर्य को पिघलने ना दें ||
©® Mayank_Saxena #DawnSun
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile