Nojoto: Largest Storytelling Platform
sapna3598676649732
  • 5Stories
  • 60Followers
  • 1.4KLove
    3.7KViews

sapna

I hate love

  • Popular
  • Latest
  • Video
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

निकल चुका हूं अब अपनी मंजिल की ओर

©sapna
  #rush
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

good morning 🌞🌄

©sapna
  #RanbirAlia
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए, 
क्योंकि ये भी एक कहानी है जो 
Successful होने के बाद सबको बतानी है।

©sapna #fish
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है
की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?

©sapna #lily
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर लें 
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें 
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर लें..!

©sapna today is the bestest day for all indian . 

#Independence

today is the bestest day for all indian . #Independence #विचार

99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

आख़िर ऐसा क्यों होता हैं जिसे हद से ज्यादा चाहो उसको कभी कदर नहीं होतीं हैं 😢😢😢😢

©sapna #Memories
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

अच्छे इंसान के साथ हमेशा बुरा
और बुरे इंसान के साथ हमेशा अच्छा क्यों होता हैं

©sapna #Memories
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

एकबार एक राजा दरबार में न्याय कर रहा था | उसके सामने दो फरियादी खड़े थे जो न्याय मांगने दरबार में आये थे | राजा ने उन्हें अपना अपना पक्ष रखने कहा  दोनों ने बारी-बारी से अपना पक्ष रखा |

जब पहले व्यक्ति ने अपना पक्ष रखा था तब राजा अपने छोटे से बच्चे के साथ खेलने में व्यस्त थे | उनका ध्यान कम था और जब दुसरे ने अपना पक्ष रखा तो राजा ने उसकी पूरी बात ध्यान से सुनी जिसके हिसाब से राजा ने अपना फैसला दुसरे फरियादी के हक़ में सुनाया जिसे सुन सभी दरबारी स्तब्ध रह गये क्यूंकि सभी को पहला व्यक्ति निर्दोष लग रहा था पर राजा के सामने सच बोलने की हिम्मत किसी की भी ना थी |इस बात को दो दिन बीत गये बिना किसी कारण के पहले फरियादी  को उसकी सजा काटनी पड़ रही थी जब इस बात के बारे में उस व्यक्ति के घर में बेटे को पता चला तो उसने दरबार में आना तय किया |

अगले दिन पहले व्यक्ति के बेटे ने दरबार में प्रवेश किया उससे पूछा गया कि वो क्यूँ आया हैं तब उसने राजा से कहा हे राजन ! मैं आपसे एक न्याय चाहता हूँ | राजा ने कहा कैसा न्याय ? तब उसने कहा – एक राज्य हैं, जहाँ मेरे पिता अपनी फरियाद लेकर गये थे और उन्होंने अपना पक्ष रखा लेकिन राजा उनकी बात सुनते वक्त सो गया और जब उठा तो राजा ने दुसरे व्यक्ति की बात पूरी सुनी और उसी के हक़ में फैसला सुना दिया | हे राजन ! अब बताये कि क्या यह फैसला सही हैं ? और ऐसे समय फरियादी और दरबारी को क्या करना चाहिये |

तब राजा ने उत्तर दिया फैसला बिलकुल सही नहीं हैं और ऐसे वक्त में दरबारी और फरियादी दोनों को राजा को सही बात बोलना चाहिये क्यूंकि फरियादी का बिना बात के दंड सहना पाप हैं और दरबारी भी न्याय का हिस्सा हैं | राजा कोई भगवान नहीं हैं,उससे भी गलती हो सकती हैं | ऐसे में दरबारी को राजा को अपना दृष्टिकोण देने का पूरा हक़ हैं क्यूंकि किसी भी न्याय पर पुरे राज्य की प्रतिष्ठा निर्भर करती हैं | यह सुनकर सभी दरबारी का सिर लज्जा से झुक गया |

राजा की बात ख़त्म होने पर फरियादी के बेटे ने राजा से कहा – हे राजन ! वह राजा आप हैं,आपने ही मेरे पिता को सजा दी हैं, जब वे अपना पक्ष आपके सामने रख रहे थे आप अपने पुत्र के साथ खेलने में व्यस्त थे,और इस कारण आपने पूरी बात नहीं सुनी और आपके सामने बोलने की हिम्मत किसी की न थी जिसके परिणामस्वरूप पिछले दो दिन से मेरे पिता सजा भोग रहे हैं |

राजा ने यह बात सुनकर अपना न्याय बदला और दरबारियों को फटकारा | इसके साथ ही राजा ने सत्य बोलने वाले उस फरियादी के पुत्र का अभिवादन किया और उसे धन्यवाद दिया | उसके कारण आज राजा और दरबारी दोनों को बहुत महत्वपूर्ण सबक मिला हैं जिसके पारितोषिक के रूप में राजा ने उस सत्यवादी को राज्य के महत्वपूर्ण पद पर बैठा कर उसे कार्यशाला में नौकरी प्रदान की |

©sapna kkahani

#BookLife
99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

टुटने लगे हिम्मत 
तो ये याद 
रखना बिना मेहनत
 के कभी ताज 
नहीं मिलती
ढुंढ लेते हैं अंधेरो में
भी मंजिल  अपनी क्योकि
जुगूनु कभी रोशनी के
मोहताज नहीं होते।। 🤗🤗🤗

🤗🤗🤗

99fa9b50b51c3b3bf6ab0adce8b336d0

sapna

जिंदगी एक परीक्षा हैं जिसमें
काफी लोग फेल हो जाते हैं
क्योकि 
वे दुसरो की नकल करते हैं
वे समझ नहीं पाते कि सबका पेपर 
अलग अलग होता गैं।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile