Nojoto: Largest Storytelling Platform
sibiswas5602
  • 69Stories
  • 47Followers
  • 598Love
    27Views

ফিনিক্স

I do not believe in religion,, because religion is just like a poison,,,,,"আফিম তবুও ভালো,ধর্ম সে তো হেমলক বিষ"(अफ़ीम तब भी ठीक है, धर्म तो हमलोक ज़हर की तरह है)-- Rudro Mohammed Sahidullha

  • Popular
  • Latest
  • Video
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

अंज़ाम

अगर यही अंजाम होना था
के तेरे तबस्सुम में ही कातिल करना था,
तो हमसे नज़रे मिलाय कु
जब तबस्सुम में ही जान निकाल लेना था?

तैयार था मै मरने के लिए,
तेरी जुल्फों और नज़रों पे मरने के  लिए,
पर मौत हमको छू ना सका
तेरे वेजा हुआ उन तीनों पासबानो के लिए।

---Phoenix अंज़ाम

#LightsInHand

अंज़ाम #LightsInHand #शायरी

9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

दूर किसी अवसर पर कुछ बातें 
जब खुले बालों में नहाता हैं,
अंधेरे घर में भी तेरा जामाल 
मुझे महसुस होता हैं,
मुझे महसुस होता हैं।

हवा के झोंके किसी पहाड़ को
जब उनका दास्तां सुनता हैं,
बादा के पैमाने में भी तेरा जामाल
मुझे महसुस होता हैं,
मुझे महसुस होता हैं।

---फिनिक्स #मोहब्बत 
#अवसर
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

आज भी ज़िन्दा है

तेरी दिया हुआ कुछ चांदनी रातें,
तेरी ज़ुबां की कुछ मीठी सी बाते,
आज भी सजके रक्खा है
जो मुझे रोज़ परेशान करता है।

रात में मै बात करता हूं खुद से
तेरे तो राज़ चलता है मेरे दिल पे
मुझमें आज भी तू ज़िंदा है,
तुझे कैसे निकालू इस दिल से?

-- phoenix #Zinda #themodernpoet
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

#नशा

नदी के दो किनारे कभी मिलते नहीं
टूटे हुए शीशा को कोई जोरके दिखाओ तो सही,
जाम तो हम जैसा आशिक को नाशा देता है 
पर नशा देनेवालों की कभी नशा होते नहीं।

तेरे हॉट में एक नेशा है जो है मुजको पता,
जाम तेरे हॉट पीते तो उसे भी होता नशा।
इस नशे से मेरा ताल्लुक हज़ारों सालो से है,
तेरे बालो की खुसबू उसे  और भी तेज बनता है।

     @phoenix #नशा #themodernpoet
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

सोचता बहुत है मेरे नाज़ुक सी ये दिल
दर्द होता है पर टूट ता नहीं
हम तो अपनी मर्ज़ी से चलने वाले इंसान है
हम करते है जो मान में लगे साही।

ये तो मेरा दिल है कोई मशीन तो नहीं
इसे भी होता है प्यार का प्यास
लड़कियां आते तो है पर खेल के चला जाता है
प्यार के लिए मिला नहीं कोई खास।
@phoenix #मेरेदिल #themodernpoet
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

हर रात की तरह इस रात
खामोश नहीं है
तारो की हर बताएं हम दोनों को
साफ सुनाई दे रहा है।
खिरकिया से चांद की रोशनी आकर
बिस्तर को भीगो रहा है
मै और मेरे मोहम्मद की शरीर को
उस लेहोर ने भीगो रहा है।
रोशनी में चमक रहा है उसकी हॉट
और उसकी आंखे,
लगता है खुदा ने बोहूट फुरसत से
आप को बनाया है।

@phoenix #खामोशियां #themodernpoet
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

एक समय था 
जब रात की आकेलेपन दूर होता था
तेरे सुरो से दूर मिलाके,
ये एक समय है
जब रात की अकेलेपन को दूर करता हूं
रातों से गाले मिलाके

@फीनिक्स #आकेलेपन
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

पैसे के लिए बोहुत भागे
खुशियां को तुमने ना देखे,
आज उसे पूरा करने के लिए
जिंदगी के ठहर कर देखे।

@फिनिक्स #ठहरजा
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

खामोशियां
हमारा घर तन्हाईयां से भर गया है
तेरे आनेसे मुझे मिलेगा पाक़ीज़ा,
इस लिए आज खामोश हो गया है
मेरे दिल् के दरवाज़े और खिरकिया।

हमारा हाल क्या है ये तु क्या जाने
मै तो तेरे ख्वाबों में खो गया हू
तुम्हारी आनेका मुज़दा मिले तो कभी
तेरे लिए दाफ्तर- ए - गुल सजके रखा हू ।

@फीनिक्स #खामोशियां
9a35836c816c93270af894b26370a3e2

ফিনিক্স

ये गलतहमियां हमारा नहीं था
के मैंने तुझसे प्यार कर बैठा,
तेरा दिल कोई आमिर चुराया था
ये कैसे मुझे मालूम होता?

आगर ये बात मुझे  मालूम होता 
हम उस गली में नहीं जाते,
तेरे ख्वाबों के सिवा हम गुजरलेटे 
जैसे आज गुजरते राते।

एक दिन तेरे भी दिल टूटेगा
मालूम होगा दर्द केईसा होता,
तब भी मुझे वोहिपर तु पाएगा
जहा मेरा दिल आज है परा।
 
उस दिन हम  साजाके देंगे
खुशियां भरा सुबहा
दोनों मिल के लिखेंगे नई
प्यार का अफसाना।।

@phoenix #ख्वाहिशें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile