Nojoto: Largest Storytelling Platform
confaboutspoken9051
  • 39Stories
  • 200Followers
  • 282Love
    0Views

Confab Outspoken

I write 📜 to express 🙌 not 🙅 to impress 🙏 Follow my account @confab_outspoken on Instagram

  • Popular
  • Latest
  • Video
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

आज मैं आप सभी को अपने दो दोस्तों के बारे में 
बताऊंगी जिन्होंने मेरी ज़िंदगी के
वो तीन साल मेरा बहुत साथ दिया है।
मैंने कभी सोचा नहीं था कि
वो दोनों मेरी ज़िंदगी का इतना खास हिस्सा
बन जाएंगी। मैं जब भी इन दोनों के साथ रहती।
मैं तब हमेशा अपना दुःख और दर्द भूल जाती थी।
जब भी मुझे इनकी ज़रूरत होती थी।
ये दोनों हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है।
इनकी मेरी ज़िन्दगी में क्या एहमियत है, 
ये बात शायद इन्हें भी नहीं पता है।
इनके साथ मैंने जो पल बिताए हैं। 
वह मेरी ज़िन्दगी के बहुत खूबसूरत पल रहे है।
जिन्हें मैं कभी नहीं भूलना चाहूंगी। मेरी ज़िन्दगी 
में इन दोनों की एक अलग ही जगह है।
जो कोई चाहकर भी समझ नहीं सकता।
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

हमारे मन में कई बातें चलती रहती हैं, 
पर हमारे मन में क्या चल रहा है?
इसकी परवाह किसी को नहीं है।
किसी को कोई फर्क नहीं 
पड़ता कि हम क्या सोचते है,
उनको जो हमारे प्रति लगता है, 
वह उसी को अपनी धारणा बना लेते है।
हमारे लिए की हम कैसे है।
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

हम तुम्हारी आंखों के नूर में
ऐसे मदहोश हो चुके थे.... 

 मानों हमारा दिल बोल रहा हो,.... 

हम तुम्हारी इन नशीली आंखों में यूँ दिन डूबे रहे.... 

जैसे क़ैद खाने मे क़ैद हो.... #Couple
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

इस  क़दर मैं तुम्हारे प्यार
में पागल हो गई हूं की
मुझे तुम्हारे अलावा कोई 
और दिखता ही नहीं है।
ऐसा नशा चड़ा है,
तुम्हारे इश्क़ का मेहबूब हम पर 
की हम पूरी दुनिया को 
ही भूल बैठे हैं। #Flower
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

आँखों से ओझल हो गया, टूटा हुआ कोई तारा था जिसके आने का इंतजार करते थे,
लेकिन वहीं हमारे लिए बेगाना हो गया,
जिसके लिए हम दुआ करते थे,
 हर रोज़ वहीं आज बेगाना हो गया।
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

जितनी मेहनत आपने दूसरों को
 नुक़सान पहुंचाने मैं की है।
इतनी मेहनत आपने अपने लिए की होती,
तो क्या पता?
आपका भला हो जाता।
 हम अपने लिए मेहनत करें!
तो हम कोई भी चुनौतियों का
सामना कर सकते है।
उसे हासिल भी कर सकते है।
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

चाहे कोई कितना भी क्यों ना बोल दे की वह लोग
 लड़का और लड़की को एक समान मानते हैं।
फिर भी वह लोग दोनों में अभी भी मतभेद करते ही है।
सिर्फ़ बोलने से नहीं होता कि हम दोनों को 
एक ही नज़रिए से देखते है।
आज भी यह फर्क होता है, 
लड़को को सब कुछ करने की आज़ादी है,
किन्तु आज भी लड़कियां अपने निर्णय लेने से घबराती है, 
उसका कारण आज भी दोनों के बीच में भेदभाव है।
9aa4d47290c2ef6800d176f8fb692a49

Confab Outspoken

क्योंकि मुझे मालूम चल 
गया है कि जिन रिश्तों के 
पीछे मैं भागती थी।
वह रिश्ते तो सिर्फ़ 
नाम के ही रहे गए हैं, 
ऐसे रिश्तों के पीछे
मैं अब नहीं भागती हूं।
ना ही कभी भागना चाहूंगी।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile