Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshupasbola5630
  • 27Stories
  • 493Followers
  • 519Love
    19Views

हिमांशु पसबोला

मैं पल दो पल का शायर हूँ.... पल दो पल मेरी कहानी है..... ❤️✍️❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

गैरों को  बुलाकर अपनी 
शाम - ऐ - महफ़िल तो सजा लोगे 
लेकिन जनाज़े में  अपनों के 
दो आँसू और चार कांधे कहाँ से लाओगे!! 
- हिमांशु पसबोला - #दस्तूर_ऐ_जिंदगी
9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

प्यादे ख़्वाबों में मुझे मारकर खुश है 
की वो शहर के हुक्मरान बन गये 
अरे, पानी के छींटे मार जगाओ इन्हें 
इनके नाम के तो शहर में कब के कब्रिस्तान बन गये!!

✍️ हिमांशु पसबोला गुस्ताख़ प्यादे

गुस्ताख़ प्यादे

9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

#KargilVijayDiwas 
"  मित्रता - एक प्रश्न चिह्न  "              

घनघोर स्वपन का तिलिस्म अब टूट चुका है
मित्रता के अनगिनत क्रूर कृपाण प्रहारो से !!
हो रहा है प्रबल अहसास मुझको 
निर्बल हृदय के अश्रुपात से 
मिल रहे शाश्वत संकेत मुझको 
जैसे फिर कोई राम छला गया हो 
मंथरा के नियति रूपी कुटिल विष बाणो से ।।

मन के उत्कंठित मनोभावो का मैं
क्यूँ सरेआम निर्लज्ज भाव से परिहास करूँ 
    मन में संचित कुछ व्यथाएँ 
साँसो की निर्दय बिखरन के उपलक्ष्य में
ले रही करुण इम्तिहान मेरा....
जैसे श्रेष्ठ धनुर्धर एकलव्य भेंट चढा हो
न्यायवादी गुरु  द्रोण की तृष्णा में ।।

तुम्हारे आभ्यंतर सत्य पटल का 
मैं ही तो मर्मज्ञ दर्पण बना था 
जब धाराएँ प्रतिकूल न थी ....
कल्पित मन में विपत्ति का जब आभास न था
तो क्यूँ तुमने अपने कर्तव्य - पथ पर
बिखरे कुटिल निर्मम पाषाणो में 
  हे दुर्योधन    -
तुमने अपने प्रिय कर्ण का ही पहले क्यूँ विध्वंस किया ।। 

तुम्हारा स्वार्थ , चतुराई सब स्वीकार मुझे 
क्या मेरा अबोध निश्चल हृदय स्वीकार तुम्हें ??
        सर्वश्रेष्ठता का तमगा अपने 
       प्रिय भुजदण्डो के बल पर 
       निसंदेह तुम हासिल कर लोगे ....
      खुद को मुझसे बेहतर साबित 
      निसंदेह तुम कर लोगे ...
      लेकिन  हे अर्जुन - 
     इस कृष्ण के अगाध प्रेम की 
     थाह तुम पा न सकोगे 
    थाह तुम पा न सकोगे ....

      (हिमाँशु पसबोला ) #मित्रताएकप्रश्नचिह्न ✌️
9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

उसकी यादों का मकां 
    अब जमींदोज होने को है 

उसके प्यार का दरिया 
          सिमटकर बूँद -बूँद होने को है 

                कोई तो पैग़ाम पहुँचा दे उस तक-
 
उसके वादों का शहर 
       मुकरकर गांव होने को है !!

✍️ हिमांशु पसबोला # होने को है

# होने को है #शायरी

9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

शरण पड़ा जो भक्त तो 
वासुदेव का परित्राण हूँ 

सर चढ़ा अभिमान जो
 तो परशुराम का अवतार हूँ 

✍️ हिमांशु पसबोला # परित्राण ✌️

# परित्राण ✌️ #कविता

9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

फलक पर कदम रख दूँ  क्या? 
मीनारों को झुकाकर फर्श कर दूँ  क्या? 

अगर बची है तो मुझपर छिड़क दो 
वरना चढ़ी नहीं कहकर प्याले उलटे रख दूँ क्या? 


✍️ हिमांशु पसबोला 🍷 ✌️शराब 🍷..

✌️शराब 🍷.. #शायरी

9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

वसूलों को गिरवी रख 
वो शहर के जमींदार बन गये !

खुद को मेरी नजरों में गिराकर 
जो मेरे कर्जदार बन गये !!

✍️ हिमांशु पसबोला # दस्तक ऐ ईमान ✌️

# दस्तक ऐ ईमान ✌️ #कविता

9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

सफर ऐ मोहोब्बत पूछ  
मिलन ऐ अधर पूछ 
तर्ज ऐ सुखन पूछ मगर 
उसके बेवफा होने की वजह मत  पूछ

✍️ हिमांशु पसबोला ✍️ मत पूछ 🤞🎭🤞

मत पूछ 🤞🎭🤞

9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

लोग तमाशा देख रहे थे 
उसके कपडे उतर जाने को 

वो भी बेखौफ तमाशा देख रही थी 
लोगों की इज्जत के मुखोटे उतर जाने को
 
✍️ हिमांशु पसबोला ✍️ मुखौटा 🎭✌️

मुखौटा 🎭✌️

9aeae70193aa4375e88279e70b2df36e

हिमांशु पसबोला

लोग बोलियाँ लगा रहे थे
 खुद के बिक जाने को 

बिक तो हम भी जाते 
यूँही सरेआम बाजार में 

लेकिन लोगों की जेबों में
 खुद्दारी के सिक्के कुछ कम निकले 

✍️ हिमांशु पसबोला ✍️ अल्फाज़ अनकहे रह गये ✌️✍️❤️✌️

अल्फाज़ अनकहे रह गये ✌️✍️❤️✌️ #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile