Nojoto: Largest Storytelling Platform
kriteebhushan5558
  • 53Stories
  • 16Followers
  • 658Love
    4.9KViews

Kritee Bhushan

IG- kriteebhushan 🔸I m Nationalist boy. 🔸𝐈'𝐦 𝐜𝐨𝐥𝐝 🩸𝐛𝐥𝐨𝐨𝐝𝐞𝐝 𝐁𝐨𝐲😎🙇 🔸👨🏻‍🔬𝖑𝖚𝖓𝖆𝖙𝖎𝖈🤵 🔸Quotes writer 🔸shayar

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

मेरा दोस्त मुझसे कुछ यूं बिछड़ गया
मेरी सरारते और नदानियाँ उसे मोहब्बत लगता रहा...
राह में उसे हर मोड़ पे नए लोग मिलते दोस्त बनते चले गए
उसके मुंह मोड़ते ही, 
मेरे राह में हर कदम कदम पे दोस्त बिछड़ते चले गए
वादों के तरह दोस्ती भी आधा ही रहा 
मुलाकाते काम रही इंतजार उसका जादा रहा

©Kritee Bhushan
  #silhouette #kriteebhushan
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

हमने उन्हे वक्त ये सोच कर दिया 
वो हमे सोचेगा जरूर ये सोच कर दिया 
हमारा क़िरदार तो जोकर 🤡का है 
उनका दिल बहल जाय, 
हमने वक्त ये सोच कर दिया ।

©Kritee Bhushan
  #feelingsad
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

26 jan republic day वो परिंदा एक बार मिल यूं बिछड़ा है 
जैसे उससे जंजीर कैद कर उड़ान भरने से रोक ले
उस परिंदे को ये ईलम ही न रहा की वो
जंजीर कैद करने को नहीं...!!
उसकी हिफाजत को हैं, परिंदा सातो आशमन
घूम रहा है पर लौट कर वापस न आए

©Kritee Bhushan
  #26janrepublicday
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

हक से मांगता रहा साथ जिंदगी भर मैं
वो साथ न दिये हर वादों से मुकरते रहें, 
औरों के साथ निभाते रहें वो, वही वादे 
आज मुझे मरता देख, उन्हे याद आई है
कि था कभी साथ  मैं भी उनके.....!!
जहन में ये बात आई है
मेरा जलता चिता देख😳
वो मुलाकात 🥺को आई है।

©Kritee Bhushan One-sided friendship
हक से मांगता रहा साथ जिंदगी भर मैं
वो साथ न दिये हर वादों से मुकरते रहें, 
औरों के साथ निभाते रहें वो, वही वादे 
आज मुझे मरता देख, उन्हे याद आई है
कि था कभी साथ  मैं भी उनके.....!!
जहन में ये बात आई है
मेरा जलता चिता देख😳

One-sided friendship हक से मांगता रहा साथ जिंदगी भर मैं वो साथ न दिये हर वादों से मुकरते रहें, औरों के साथ निभाते रहें वो, वही वादे आज मुझे मरता देख, उन्हे याद आई है कि था कभी साथ मैं भी उनके.....!! जहन में ये बात आई है मेरा जलता चिता देख😳 #Friend #oneSided #happyrepublicday #kriteebhushan

9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

#shayaari #kriteebhushan
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

यादें तेरी आती है.... ।।2।।
बातें तेरी खुद से, अब की जाती है।

तेरा मेरा साथ छूट गया...:(
तेरा दोस्त गम के सागर में डूब गया।

यादें तेरी आती है...!!
बातें तेरी.......  तड़पाती है

गम के समंदर चूम कर
डूबा मुझे ये जाती है!!

©Kritee Bhushan
  #uskaintezaar #kriteebhushan
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

कान्हा महफूज रख उसको
बचा के रख उस बुद्धू को लोगो के झूठे वादों से
जो डरती हैं मुझसे उसे सक रहता है मेरे इरादे पे
क्यू कि अच्छी तरह से वाकीफ हूँ मैं मेरे कान्हा 
आज-कल के आशिक मिजाज दोस्तो के इरादो से !!

©Kritee Bhushan
  #janmashtami #Love #kriteebhushan
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

तुमलोगो को नाम उसका
कैसे बताऊँ मैं!
छुपा के रखा है जिसे वर्षो से दिल में
उसे होठों पे कैसे लाऊँ मैं!!

वो नटखट सी हरकते उसकी
कैसे तुम्हे समझाऊँ मैं!
देख सको मेरे नजरो से
तो तुम्हे दिखाऊँ मैं!!

अल्हड़ सी उस लड़की की
तुम्हे किस्से कैसे सुनाऊँ मैं!
उसकी इतनी सारी खुबियो को
चंद लफ्जो में कैसे लिख जाऊँ मैं!!

और मुझे खुद पता नही है
उसके जीवन में मेरी अहमियत
तो फिर तुम्हे कैसे समझाऊँ मैं!
अब इससे ज्यादा गालिब
उसके बारे में तुम्हे क्या बताऊँ मैं!!

©Kritee Bhushan
  #Gulaab #Prem #kriteebhushan
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

मुजफ्फरपुर से है हम लीची खिलाएंगे
खाली हाथ नहीं रहने देंगे लाह वाला लहठी दिलाएंगे
मुजफ्फरपुर में नया सिटी पार्क खुला है वो
भी घुमाएंगे
सोमवार को गरीबनाथ मन्दिर में साथ पूजा
करने जायेंगे 
मिलन रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा बर्गर वाला डेट पर  ले जाएंगे
शुक्रवार को मिठनपुरा में देवी मन्दिर में दर्शन
कराएंगे
मम्मी से छोड़ पापा से भी मिलाएंगे
सिर्फ गर्लफ्रेंड ही नहीं आर्धांगनी भी बनाएंगे

घर वाले न माने तो तोहर पापा को मनाएंगे 
साथ न छोड़ना तुम बस दिल न तोड़ना 
हम सरकारी आँफिसर बन के बताएंगे 😁

कुछ न होगा तो हम ही सरकार  बन जायेंगे
चाचा विधायक है न हमारे 
तो हम भी विधायक बन जायेंगे 😆

©Kritee Bhushan
  #tereliye #Love #gfbf #kriteebhushan
9b09b3d5604420789410ba391b2c7ce6

Kritee Bhushan

मजाक मजाक में एक गलती कर गया 
बन गईं मेरी भी नई दोस्त बोल दिया
इस मजाक का वो बुरा मान गई, 
सब से क़रीबी दोस्त छोड़ गईं।।
अब उसे मेरे बातो से इश्क विश्क का बू
आती है, वो मेरे साथ छोड़, 
दोस्ती का सीमा याद दिलाया करती हैं।

©Kritee Bhushan
  #paani #kriteebhushan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile