Nojoto: Largest Storytelling Platform
yasuvedsingh1404
  • 128Stories
  • 94Followers
  • 1.2KLove
    6.0KViews

Yasuved

Follow me on inatagram id । https://instagram.com/yasuved_singh?utm_source=qr&igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

https://instagram.com/yasuved_singh?utm_source=qr&igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

  • Popular
  • Latest
  • Video
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

मैं मेरी निशानियां कैसे छिपाऊं ,

हर एक पत्ता मेरे पेड़ से टूटा है ।

मेरी भुजाओं पे पलने वाले फलों ,

तुम्हारे खटपन स्वाद ने मेरी ज़बान को कुरेदा है ।।

मैं कैसे टहनी को महान बताऊं ,

मिली हर चोट को अपना इम्तिहान बताऊं ,

यूं जो हर बात पर मुझे धिक्कारते हो ,

मेरे हक़ में है हर सांस तुम्हारी ,

तुम अधिकार दिखाकर मुझे मारते हो ।

तुम्हें तुम्हारी पहचान में क्या बताऊं ,

बचपन के पालनों में तुम्हें कैसे झुलाऊं,

अंतिम घड़ी की सुइयां रुके बगैर बाहर कैसे निकलूं ,

ये एक घर ही मेरी कब्र है ,

अब आंखरी सांस लेने मैं कहां जाऊं ।।


          *स्तंभ*

©Yasuved #ArabianNight
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

ye kon hai jo andhere mein ,
chingari kar rahaa hai ,
bujhaa do isko aur bataa do ,
 shahar so rahaa hai ।।

©Yasuved
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

जलते दियों को बुझते हुए देखता हूं ,
ठहरे परिंदों को उड़ते हुए देखता हूं ,
मैं देखता हूं सूखे पत्ते जो जलने को तैयार हैं ,
मैं देखता हूं मोतियां जो माले से तार तार हैं ।
चांद को छत से दूर जाते हुए देखता हूं ,
सूरज को शहर जलाते हुए देखता हूं ,
मैं देखता हूं वादियां जो हवाओं से नाराज है ,
मैं देखता हूं इंसान जो बदला हुआ आज है ।
ठहरे पानी को सूख जाते हुए देखता हूं ,
मिट्टी को दरक जाते हुए देखता हूं ,
मैं देखता हूं मिजाज़ जो जंगल का आज है ,
गीदड़ो से शेर को डर जाते हुए देखता हूं ।।
कागज़ पे कलम रूक जाते हुए देखता हूं ,
फूलों से तितलियों को दूर जाते हुए देखता हूं ,
मैं देखता हूं जमाने को आंख खोल करके ,
कभी तो मैं खुद को डर जाते हुए देखता हूं ।।

*मेरी आंखें हैं पर रोशनी नहीं है और मैंने ये सब ना देख पाते हुए भी देखा है आप तो देख सकते हैं ना ?

©Yasuved
  #ArabianNight
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

यादें तो आएंगी , तुम्हें हंसाना चाहेंगीं तुम्हें रुलाना चाहेंगी ।
यादें इंसान बनकर आएंगी , बहुत कुछ तुम्हें बेजुबान बनकर सुनाएंगी।
लेकर तुम्हारा पुराना नाम छिपाई पहचान बतलाएंगी ,
कभी पकड़ कर हाथ अतीत में ले जाएंगी ,
बदलते मिजाज़ में मेरे फिर मोहब्बत आई जो ,
कह दूंगा तुम मेरी परछाईं हो ,
करूंगा वो सब कुछ फिर जो झूठ नहीं करता ,
तुम्हारे साथ रहकर मेरा ईमान नहीं मरता ,
मेरे झूठ से मिलना नहीं होगा तुम्हारा ,
सच है ये में तुमसे कभी झूठ नहीं कहता ।
फिर से किसी चेहरे पे नज़र रूक जाती है मेरी ,
तुम हंसती हो तो उमर बढ़ जाती है मेरी ।
कहा था उससे खामोश ना रहा करो ,
दिल में उलझन है जो बढ़ जाती है मेरी ।।

*कलम*

©Yasuved
  #Blossom
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

Manihaare ne haath mein chudiyaa saadi rakhi hain 🙏

Manihaare ne haath mein chudiyaa saadi rakhi hain 🙏 #विचार

27 Views

9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

मिलते बिछड़ते मुस्कुराते ही सही ,

चलेंगे शहर भोर आते ही सही ।

जला डाली हैं सभी चिट्ठियां उनकी लिखी हुई ,

बचेगी राख अब ये आग बुझ जाते ही सही ।

उड़ेगी जब ये बयार चलते ही ,

पहुंचेगी उसी गांव उसी के घर पे ही ।

वो बर्फ सी ठंडक में खुद को शॉल में लपेटे होंगें ,

किसी ख्यालात में होंगें खामोशी में हस्ते होंगें ,,

ये वो शब्द ए कशिश हैं जो बदलेंगे नहीं ,

बस एक आईना है जो बदलेगा दरक जाते ही सही ।।

*मेरी कलम*

©Yasuved
  #onenight
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

मनिहारे ने हाथ में चूड़ियां साधी रखी हैं ,

मध्यांग पे धारण वस्त्र में बांसुरिया बांधे रखी है ।

दिखने में अद्भुत , अनुकूल साधारण सा ना लगता है ,

चमक सांवरे रंग पे उसके जग कृष्ण कन्हैया कहता है ।

मैं ध्वनि से ही मंत्रमुग्ध हूं , आवंटन की क्या बात करूं ,

जिसकी महिमा ज्ञान का कोष , उससे क्यों मैं निजात करूं ।

गोकुल से बरसाने ईश राधे के प्रेम में खींचे आए ,

बड़े शोध के बाद भी जब मोहन प्रेम को अपने ढूंढ ना पाए ।

अंतिम में अधर पे मुरली रख बंसीधर का रूप लिया ,

पशु पक्षी मनुर मनोहर , ब्रह्मांड तक को अपने समीप किया ।

हुए सभी मोहित आखिरकर सबने उनको प्रणाम किया ,

सभी प्रेम का प्रिय उदाहरण राधे कृष्णा नाम दिया ।।


*राधे कृष्णा*

©Yasuved
  #कृष्णा GOuri sharma Radhika Pooja Udeshi Aarchi Advani Saini Anshu writer Aariya Singer Sakshi Dhingra  Dinesh Kumar  Dhanraj Gamare Devil Abhishek gudiya HARIHAR ARYA kiran kee kalam se Kajalife.... Verma

#कृष्णा GOuri sharma Radhika Pooja Udeshi Aarchi Advani Saini Anshu writer Aariya Singer Sakshi Dhingra Dinesh Kumar Dhanraj Gamare Devil Abhishek gudiya HARIHAR ARYA kiran kee kalam se Kajalife.... Verma #विचार

180 Views

9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

प्रतियोगिता प्रदर्शन करते करते ,
परिणाम सफल से जोड़ा था ।
वो भी तो मानव हैं बंधु ,
आज भाग्य ने साथ जो छोड़ा था ।
प्रयास विफल भी होते रहते हैं ,
मेहनत भी समय से हारी है ।
वीर योद्धाओं सा लड़े हैं हम ,
हमने अंतिम तक प्रयास ना छोड़ा था ।
किसको कह दूं कौन गलत ,
किसने ना खुद पर विश्वास किया ,
 ग्यारह वीरों के तेज़ अस्त्र ने ,
किस किसको ना परास्त किया ।
गिरा मनोबल कभी ना था ,
गिरे मनोबल कभी नहीं ।
कायर तो बस वहीं लोग है ,
जो युद्धस्थल में लड़े नहीं ।
*well played india*

©Yasuved #IndvsAusLiveMatch
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

उम्र की बात थी जो झुक जाते थे वो ,
आवाज़ देते थे जो शाम को ठहरने की ।
कई दीवारें संगमरमर थीं अधूरी सी लगीं ,
चोट गहरी थी जो... पत्थर की थी ।।
अभी नहीं मिलते हर बात में नसीहत देने वाले ,
नहीं मिलते हवाओं में झूमते परिंदे यहां ,
सुनते हैं खुशबू भी नहीं रहती फूलों में शहर के ,
वो अदा अलग ही थी जो हमारे गांव की थी ।।
*गांव*

©Yasuved #Butterfly
9c0f619d5971447535c98666e88e6016

Yasuved

तुम्हारे शहर जो रुका है हवा लगी होगी ,
किसी को तो किसी की दुआ लगी होगी ।
मैं यादों से कहता हूं नमक ना बरसाया करो ,
किसी के घावों में तो दवा लगी होगी ।।
क्या सबने दफनाई हैं मिट्टी में बचपन की किताबें ,
क्या सबने भुलाई हैं बेपरवाह बचपन की बातें ,
क्या सबने बिताई हैं कैद अंधेरे में तन्हा रातें ,
किसी के मन में तो खुशी की वज़ह रही होगी ।
तुम्हारे शहर जो रुका है हवा लगी होगी ,
किसी को तो किसी की दुआ लगी होगी ।
उनके साथ जो चल रही हैं बातें कई सारी ,
 उनके बाद कई बातें जो दब चुकी हैं कई बारी ,
मैं कदा डर जाते हैं किसी भी राह पे जो ,
किसी की तो बद्दुआ लगी होगी ।
तुम्हारे शहर जो रुका है हवा लगी होगी ,
किसी को तो किसी की दुआ लगी होगी ।।

©Yasuved #Wochaand
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile