Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhamyadav6197
  • 58Stories
  • 37Followers
  • 586Love
    9.5KViews

Shubham yadav

समाजसेवी

  • Popular
  • Latest
  • Video
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

दिन अरसा सा गुजर गया है
राते जैसे सदियां गुजरी
चार बरस के रिश्ते छूटे
चार जनम की खुशियां गुजरी
मैने उसको जब चाहा था
उसके संग कुछ घड़ियां गुजरी
चार पहर ही दूर हुआ वो
लागे जैसे दुनिया गुजरी
अब वो मेरे पास नही है
अखियों से दो नदिया गुजरी
'साहिब' मिरा हाल ना पूछो
क्या बतलाऊ क्या क्या गुजरी

''साहिब"

©Shubham yadav
  #मोहब्बत
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

मैं अगर अर्ज करू लफ्जो में,
मेरे आसार मेरे हिज्र का पयाम बने
इसलिए कागजों में लिखता हू
कि तुझे दर्द भी हो मेरा भी मकाम बने
ईद का चांद भी अब तेरे रुख से वाकिफ हैं
कि तेरे सुबह रहे और मेरी शाम बने 
दिन-ए-सूरज भी मेरी हिजरतो से ढलता है
कि मैं ढलू कि कुछ हिजरत-ए-कलाम बने
चले आए हो मुंतजिर होने घर में मेरे
मेरा 'संघर्ष' मेरे नाम की पहचान बने

©Shubham yadav
  #me_my_thoughts_and_you
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

जिस्म की उर्यानियां आखों से झलकती थी,
तू हिजाब में थी तेरी नजर सब कुछ बता देती थी
संघर्ष

©Shubham yadav
  #Yaatra
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

फिर से एक सर्द दिसम्बर अपने आगोश पर हैं
फिर से एक साल तेरे बिन गुज़रा है
मैं तो कब से तेरी खामोशियों का शोर सुनता हूं
माही तेरा राही, कसम मशहूर बड़ा है


संघर्ष

©Shubham yadav
  #Love

Love #Quotes

9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

मैंने खुद को बहुत करीब से जांचा हैं
मेरी खामियां मुझको औरों से बेहतर बनाती है

कोई साथी रहे , हमदम रहे, या फिर रिश्तेदार हो
उसके धोखे से तुम दुःखी हो और तुमको प्यार हो

©Shubham yadav
  #landscape
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

हम दोनो के बीच कद का फासला ज्यादा तो नही था, 
हम दो जब एक होते थे 
तो उसकी जुल्फें मेरे चेहरे से रश्क किया करती थी...
मुझे आखिरी वस्ल याद है..
 उसने गोरी सी सूरत पर काला शूट 
और बालो पर लाल गुलाब लगाए मुझको जकड़ रखता था.. 
गुलाब तो ताज़े थे.. चेहरा मुरझाया हुआ था..
मौसम सर्द था पलके उसकी और गुलाब की दोनो की भीगी थी.. 
उसने अपनी भिगोयी थी और मैंने गुलाब की.. 
मैने कहा था दोनो से ....हमेशा महकते रहना... 
वो खुशबू हमेशा याद रहेगी।

संघर्ष

©Shubham yadav
  #meandyouforever
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

नवंबर की सर्द रात,
 आंच की लालिमा चेहरे पर।
हमने महबूब के सुरत में 
दिनकर की लालिमा चूमी हैं।।

संघर्ष

©Shubham yadav
  #tereliye
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

वसुधा की ओस पर ,धूप की किरण ,,
मैं रोज चमकता हूं ,खाक होने के पहले

संघर्ष

©Shubham yadav
  #Ray
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

सर्द रातें, बढ़ी सिहरन , तुम्हारी याद का मौसम
नवम्बर, तू फिर से मुझको तन्हा करके गुजरा है!

संघर्ष

©Shubham yadav
  #ChainSmoking #winter
9df9b7eef48f67076a8342a7fbed257d

Shubham yadav

सालो पहले यही से इक कहानी शुरू हुई थीं
कहते है कि कहानी में कई क़िरदार होते है
तुम्हारा क़िरदार कहानी के साथ खत्म होता गया
मैं क्या करता
कहानी तो मेरी थी मुझे तो आख़िरी श्वास तक कहानी पूरी है 
आज जो भी किरदार इस कहानी में शामिल हैं 
मैं उनसे ये नही पूछता कि मेरी कहानी कैसी हैं?
हा ये ज़रूर पूछता हूं मेरा क़िरदार कैसा है??

आकांक्षाओं के भूतल से 
प्रत्युत्तर की प्रत्याशा मे 
आपका संघर्ष

©Shubham yadav
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile