Nojoto: Largest Storytelling Platform
snigdharudra1140
  • 30Stories
  • 28Followers
  • 268Love
    0Views

Snigdha Rudra

  • Popular
  • Latest
  • Video
9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

उसे आदत थी
       भूल जाने की
बस
उसने मुझे भी भूला दिया आदत थी

आदत थी #शायरी

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

दूर तल़क जाती बात
   गर हवा देती मै
बात मोहब्बत की थी
   बस
निभाती चली गई बात दूर तल़क जाती

बात दूर तल़क जाती #शायरी

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

आज हर सांस मोहताज़ है
              तुझे जीने को ऐ जिदंगी,
   कर सितम न इस कदर
    हर आस में बसी तू जिदंगी,
    घूम रहे हैं दर-ब-दर
इंसा लिए अपने वज़ूद
    न जाने किस कदर
    फिसल जाये तू जिदंगी,
 निशां मिट रहे कुछ ऐसे
    रेत पर लिखे हो जैसे
   तड़प रही है सांस ऐसे
     यूं कंठ में फँसी तू जैसे कंठ में फँसी तू जिदंगी

कंठ में फँसी तू जिदंगी #कविता

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

मांग बैठे टूटे तारे से मोहब्बत तेरी
     अक़्स जम गया आँखों मे मेरी
पूरी होने की गुजांईश रहती कैसे
       वो खुद टूटा है फ़लक से ऐसे टूटा तारा

टूटा तारा #शायरी

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

टूटकर बिखर जाओ
   फिर समेट लो अपने वजूद को
    साहेब,
यहां संभालने परिदें भी नही आते परिदें

परिदें #शायरी

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

अधूरी सी ख़्वाहिशें हैं बेशुमार
    दफ़्न कर ली हैं मैंनें
चाहतें ऐसे
  कि मकबरें सा पड़ा है
  दिल के हर कोने का मकां,
हसरतें मर जाती हैं
  जब मजबूरीयां रुलाती हैं
ठोते हैं सिर्फ जिस्म को ऐसे,
जैसे सांसों का बदं हो हर कारवां सांसों का कारवां

सांसों का कारवां #कविता

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

ये ईश्क भी तुमसे
    ये ईश्कबाज़ीयां भी तुमसे
है ईश्कवालों का महीना
   ये खुमारीयां भी तुमसे ईश्कबाजीयां भी तुमसे

ईश्कबाजीयां भी तुमसे #शायरी

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

चूम कर माथे को 
   ईश्क ने ईश्कबाज़ी कर दी
कि परवान चढ रही हैं खुमारीयां दिल की
     मुहब्बत ने मुस्कुराकर 
इबादत कर दी ईश्कबाज़ी

ईश्कबाज़ी #कविता

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

ऐ जिदंगी
    बहुत प्रश्न है तेरी किताबों में
   कुछ तो हल किये मैंने
कुछ के लिए अभी वक़्त लगेगा प्रश्न

प्रश्न #शायरी

9ea3dfe7998f88a751992418e6cda486

Snigdha Rudra

बस यूं ही

बहुत कठिन होती गई जिदंगी की गणित
    यूं ही नही हम गणित में कमजोर हुये गणित जिदंगी की

गणित जिदंगी की #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile