Nojoto: Largest Storytelling Platform
jppanchal8496
  • 35Stories
  • 71Followers
  • 117Love
    20Views

Jp Panchal

GRAND ENTRY ON 22 SEPT 1999 #JPPANCHAL search & follow me on insta - jppanchal5023

  • Popular
  • Latest
  • Video
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

हर इंसां का नूर नवाजिश है किस्मत की,
 कितना भी हँस लो जनाब, 
 अगर रोना है तो बस रोना ही है। 
😞😞 #jppanchal
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

तुम छोड़ कर मुझे इस हाल में, 
सोचते हो मैं कहाँ जाऊंगा?
कई रास्ते है दुनिया में तेरे दिल को छोड़कर भी, 
मेले लगते हसीनो के जहाँ,
 मै वहीं जाऊंगा। 
तू खुद को बदल ना बदल ये मर्जी है तेरी,
मै तो मगर एक दिन जरुर बदल जाऊंगा, 
 तुम पूकारना नाम मेरा अपनी तकलीफ में , 
और देखना मैं बिलकुल नहीं आऊंगा। #jppanchal
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

#jppanchal
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

आज का ज्ञान "यहाँ कोई अपना नहीं है" 
कहने वालो के लिए एक सवाल। 
*तुम कितनो के हुये हो आज तक* #JPPANCHAL
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

पल पल मौत के साये मे पलती है जिंदगी, 
ना जाने किसके इशारो पर बदलती है जिंदगी। 
रोशन किसी गैर को होना होता है, 
खाँ म खाँ मगर जलती है जिंदगी। #JPPANCHAL
#LOVELOSERS
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

मुझसे दूर रह कर वो खुश हैं, 
ये मुझे भी पता है, 
मगर  उसका मुझे 
बीच सफर में छोड़ जाना भी तो खता है। #JPPANCHAL
#LOVELOSERS
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

भगवान ने पूछा मुझे एक रोज के तु मुझे मानता जरूर है, 
मगर कभी मंदिर नहीं आता ,क्यों? 
 मैं बोला आऊ भी क्यों   जब मेरे घर में भी एक भगवान है, 
अपनी ख़ुशीयो को दाव पर लगा कर, 
बस मुझे खुश रखता है,
जेब छोटी हो उसकी,मगर दिल बडा रखता है।
मेरी हर जिद हर ख़्वाहिश पुरी करता है, 
मैं दूर ना हो जाऊ कहीं इस बात से वो डरता है।
 हर हाल में वो मेरे साथ खड़ा होता है,
 मुझे नींद नहीं आती तो वो भी नहीं सोता हैं।
 अपनी ख़ुशी से बढकर, उसे मेरी खुशी प्यारी है,
 मुझे कुछ बनाने के लिए, उसने अपनी जिंदगी गुजारी है। 
मेरे लिए वो पुरी दुनिया से लड जाता है, 
कोई मुझे गलत साबित  ना कर सके,
 इसलिए कभी कभी वो मुझे बुरा भला भी कह जाता है। 
उसके सामने तो मुझे ये दुनिया भी छोटी लगती है,
 उसकी जान मुझमे
 और मेरी जान उसमें बसती है,
  जला कर लहू अपना उसने मुझे है पाला,  
तु बता क्या तु मेरे लिए इतना सब कुछ कर पाता?  
अरे मेरी जिद पुरी करते करते तो तु मर जाता। 
अरे लोगों ने बताया है इसलिए तुझे भगवान के नाम से जाना है,
 मगर मेरे पिता को मैने भगवान से बढकर माना है ,
मुझे तेरे मंदिर में आने की जरूरत ही क्या, 
 मेरे अपने भगवान का तो मेरे घर में ही ठिकाना है। #JPPANCHAL 
#FATHERSDAYSPECIAL
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

 #JPPANCHAL 
#LOVELOSERS
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

तुम देखकर मेरा बुरा वक्त, 
जो यूँ वापस मुड़ रही हो तुम। 
बता दूँ तुम्हें कि
कुछ नहीं है आसमान में, 
जो इतना उड़ रही हो तुम। #JPPANCHAL
9f2141f92b1784f371314ae3716c23b6

Jp Panchal

"बता दूँ" 
यहाँ कोई नहीं है मेरे जवाब मे, 
बस खुद ही उलझ गया हूँ अपने आप में।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile