Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankursingh5900
  • 50Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Ankur Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

न देना कोई ज्ञान मुझे और न कहना कोई कूटनीति
फरक भी पड़ता है किसको यहाँ चले है केवल राजनीति,
दृष्टि बदलते देखा मैने और दृश्य बदलते देख रहा
सही बात जो कह ना पाए वो जय श्रीराम बोल रहा ।। #indianpolitics #society #life #humanity #Hindi #poetry #stophate

0 Love

9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

तू है खूबसूरत मालूम था मुझे 
पर मैं अंजान तो ना था,

तेरे इश्क की गिरह मे रमता चला गया 
पर मैं परेशान तो ना था,

मिलके तुझसे खुद को भूल ही गया 
पर मैं नादान तो ना था,

एक दिन तू  कहीं ओझल हो गया 
पर मैं हैरान तो ना था,

थम सा गया था इश्क मे तेरे जाने के बाद 
पर मैं बेजान तो न था,

शख्सियत बदल गयी मेरी ऐसा लोग कहते है 

क्या कहूँ इंसान ही तो हूँ 
कोई भगवान तो ना था ||

#ShadesOfLove
9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

क्या ही मतलब और 
क्यूं ख़ुद को बदलना
वो भी नकाबपोशों के वास्ते,
यहां पे हर कदम चलना है
गिरना और फिर संभलना
हार हो या जीत ये सब अपना है ।

0 Love

9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

लोग कहते हैं कि तू कोई फनकार नहीं
गोया उन्हें क्या मालूम 
कि तूने शबनम के सांचे को आतिश बना दिया ।

0 Love

9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

ना जाने कहां गए वो दिन
जब लोग एक दूसरे से तारूफ हुआ करते थे
बैठकर आपस में गुफ्तगू किया करते थे,
अब तो इंसान अकेला हो या महफिल में
सर नीचे और उंगलियां स्क्रीन पे होती है,
उसे खुद ही पता नही पर वो गुलाम सा बन गया है
सर झुकाकर रखना अब उसका काम हो गया है,
कभी खुद से पूछना की वो भी इत्मीनान से कि
पिछली बार कब बारिश को बिना कैमरे के देखा था
गिरती हुई बूंदों से आंखो को कब भिगोया था,
मिले फुरसत तो पूछना ज़रूर खुद से तसल्ली से
कब दो चार बातें की अपनो से वो भी जिंदादिली से,
अगर असलियत में चाहते हो जिंदगी का स्टेटस 
प्लीज f**k ऑफ द साइकोलॉजी ऑफ स्टेटस ।

0 Love

9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

आज सब बदल सा गया
वक्त, लोगबाग और जिंदगी का ढंग,
बस न बदली और न बदले
बारिश और मोहब्बत का संग,
कहते है महफिल में वो सबसे 
इश्क मुकम्मल करने में था मैं तंग,
इक दिन टकरा गए किसी मजलिस में
और मुझे देखते ही उड़ा चेहरे का रंग,
हम तो अब भी दुआएं देते है तुझे
तू ही तो है जो कर गई मुझे मलंग ।

0 Love

9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

जिंदगी संवारना है अपनी और अपनो की
इसलिए अब मुझे ये खुद से कहना है,
आई हुई असली बाधाओं का सामना करना है 
पर अब कृत्रिम बाधा बनाने वालो से दूर रहना है,
सोच लिया की अब मैनेज नहीं करना है
ये मेरी जिंदगी है और मुझे खुद लड़ना है ।।

0 Love

9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

जिंदगी संवारना है अपनी और अपनो की
इसलिए अब मुझे ये खुद से कहना है,
आई हुई असली बाधाओं का सामना करना है 
पर अब कृत्रिम बाधा बनाने वालो से दूर रहना है,
सोच लिया की अब मैनेज नहीं करना है
ये मेरी जिंदगी है और मुझे खुद लड़ना है ।।

0 Love

9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

इक सुनहरी धूप की परछाईं को देखा 
तो लगा यही कहीं पास हो तुम
मालूम है तुम्हें
मुझे यूं ही तुम्हारा ख्याल नहीं आया,
किसी दुनिया के दूसरे हिस्से में बैठे
तुम्हारे मन में भी ये सवाल आया क्या,
ख़त के जमाने का इश्क है अपना
तुमने पुरानी डायरी में मेरा नाम देखा क्या,
इक खूबसूरत हवा छूकर गई बस अभी
तुमने मेरी तस्वीर को सीने से लगाया क्या ।।




 #पुरानी_यादें #इश्क़ #डायरी #पुरानीबात
9f91ceccac0a98430fd9d9448493135d

Ankur Singh

वक्त का तकाज़ा है
जो परेशानियों की परछाई को 
रोक देते थे मेरे लिए,
अब तकलीफ बयां करने पे भी
ज़ालिम उफ़ भी नहीं करता ।।

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile