Find the Best पुरानी_यादें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shishpal Chauhan
याद आया वह गुजरा जमाना, जिसमें पढ़ते थे वह स्कूल पुराना।। याद है वह पल-पल दोस्तों के संग बिताना, कभी प्यार तो कभी गुस्सा दिखाना।। किसी बात पर शर्माना, फिर रूठना और मानना।। वो मंद-मंद मुस्काना, बड़ा मुश्किल था एक पल भी मित्रों के बिन बिताना।। अतीत हो गया वह गुजरा जमाना, अध्यापक के सामने बनाते थे अजीब-सा बहाना।। कभी सिर दर्द तो कभी पेट दर्द का बहाना बनाना, चोरी-छिपे खेलने जाना।। बैठकर अपने बड़ों के कंधे पर स्कूल जाना, अब तो वह बन गया केवल अफसाना।। कॉफी के पेज फाड़ना, फिर कागज की नाव बनाना।। वो दीवारों पर लिखना, खड़े होकर पहाड़े बोलना।। कितना प्यारा था बचपन बैठ चूल्हे के पास जमीन पर खाना खाना, मिट्टी का घर बनाना और फिर उनको मिटाना।। बैठ टीलों पर आसमान के तारे गिनना, चांद को चंदा मामा कहना।। वो बारिश के दिनों में नहाना, पानी में घंटों लेट लगाना।। याद आया वह गुजरा जमाना, याद आया वह गुजरा जमाना।। ©Shishpal Chauhan #पुरानी_यादें
tripi
यादें भी बच्चों की तरह होती हैं जब मन हुआ तब बंद दरवाजों की डोर बेल बजा देते हैं। ©tripi #Gooorning #यादें #पुरानी_यादें #dairy #old_memories #अकेले #बातें
#Gooorning #यादें #पुरानी_यादें #dairy #old_memories #अकेले #बातें
read moreविवेक तिवारी
आज फिर से मेरी उससे बात हुई और पुरानी यादें ताजा हो गई लेकिन आज की बात में वो पहले जैसी बात नही थी उनका नजरिया और लहजा बदला बदला सा था ©विवेक तिवारी #पुरानी_यादें
Gautam_Anand
हाय रे समय कहाँ लाके तूने छोड़ा मेरा दिल तूने तोड़ा तुझे तरस ना आया तूने लहू जो रुलाया हाय रे समय, हाय - हाय रे समय... तूने प्रीत मेरी छीनी काहे छीनी नहीं साँसें दे के दर्द - ए - जुदाई क्यूँ दी बैरी उसकी यादें मेरे मन को दुखाया जीवन नीर में डुबोया हाय रे समय, हाय - हाय रे समय... तन से आत्मा बिछोड़ा काहे उम्र बढ़ा दी बैरी हो के सजनवा तूने जीने की सजा दी कैसा खेल तूने खेला बिछड़ा मुझसे मेरा साया हाय रे समय, हाय - हाय रे समय... 29.07.1999 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #पुराना_प्यार #yqbaba #yqdidi
#पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #पुराना_प्यार #yqbaba #yqdidi
read moreGautam_Anand
यूँ उम्र में तब्दीलियों के साथ बदलते रहे अपने हालात कल तक नहीं थी ये बंदिशें जो रोकती हैं हर कदम दूरियाँ ही रह गई अब मिलता कहाँ है तेरा साथ.... 08.01.1998 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
#पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
read moreGautam_Anand
हालात बने कुछ ऐसे हम पा ना सके तुमको चाहत से ज्यादा थी जरूरत मेरी, मेरे ग़म को इंसा ही तो हैं आखिर कब तक नहीं रोयेंगे बेबस हो अगर यूँ तो उतर आये लहू पत्थर को मज़बूरी के मारों को मोहब्बत कहाँ रास आए चाहत में नहीं कुछ ये मिटा भी दें अगर खुद को माज़ी की मोहब्बत में दिवाना हुए ऐसे डूबे ना भँवर में हम ना पा ही सके साहिल को 29.12.1998 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
#पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
read moreGautam_Anand
दक्षिण से उदय होना सूर्य का अमावस्या में दिखना चाँद का सहरा में उमड़ना सागर का लहरों पे टिकना हर्फ़ों का मुट्ठी में होना हवाओं का अँधेरे में होना परछाइयों का जिस तरह असंभव है प्रकृति में घटित होना इन घटनाओं का शामिल हो रहा है इन्हीं घटनाओं में अपना प्यार एक और असंभव की तरह मैं जानता हूँ संभव नहीं है ख़ुदा तक पहुँचना अपनी दुआओं का फिर भी मैं हर उम्मीद के मिट जाने के बाद ग़र एक लम्हा भी संभव हो मिल जाना हमारी रेखाओं का तो संभव है इस युग में मिल जाना खुदाओं का.... 26.12.1995 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
#पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
read moreGautam_Anand
आँखों से देखकर भी तो ये मोहब्बत गँवारा थी मुझे क्यूँ लग रहा है मैंने तेरे दामन को दाग़दार किया वो एहसासों की चाहत भी कभी कम तो ना थी जो निष्पाप तेरे जिस्म को छूकर ये गुनाह किया जिस बेख़ुदी ने यूँ मुजरिम बनाया है हमें उसने मेरे गुनाह में बेवजह तुझे शामिल है किया अपने रिश्तों पे जो इल्ज़ाम लगाया मैंने उसकी कोई भी सजा दे दे मुझको पर तू गंगा ही रहे सदा के लिये...... 26.12.1995 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
#पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
read more