Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पुरानी_यादें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पुरानी_यादें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 55 Followers
  • 65 Stories
    PopularLatestVideo

Shishpal Chauhan

mute video

tripi

mute video

विवेक तिवारी

mute video

Suditi Jha

mute video

सतीश तिवारी 'सरस'

mute video

Balli

पास आ जा बचपन दो घड़ी के लिए 
फिर एक साथ बैठकर बातें करेंगे
तू मेरी सुनना मैं तेरी सुनुगा
एक दूसरे की आंखों में आंखे डालकर देखेंगे
तू वही पुरानी बचपन की बातें सुनना
मैं तुझे आज की उलझनों का हवाला दूंगा
तू वही पुराने घर, रिश्ते और दोस्तो खेल कूद और बीते हुए लम्हों के कुछ दर्द कुछ खुशियां सुनाकर मेरे चेहरे पर मुस्कान खिलाना
मैं तुझे आज मेरे नए घर, लोन और ईएमआई, रिश्तों की कड़वहाट, भागम भाग, रोज का रोना, सुनाकर तुझे सान कर दूंगा
तू मुझे साथ बैठकर बचपन की उन गली कूचों के इर्दगिर्द घूमना
जब हम थक जायेंगे 
मैं फिर तेरे साथ वापस फिर एक बार उस दौर में जीने की कोशिश करूंगा
कुछ बदल सकते नही अब फिर भी
थोड़े धीमे से, मैं तुझे और तू मुझे जीने की कोशिश करना
कभी तेरे कंधे पर अपना सिर रखकर 
कभी तू मेरा हाथ पकड़कर
उन बचपन के दिनों में जीने की कोशिश करेंगे 
भले ही हाथ की हथेलियां ऑस के पानी जैसे भीग जाए
बस इतना फर्क होगा अब
हमारे पास वो टाइम बदलने की हिम्मत नही है
फिर मैं वैसे ही
कुछ पल साथ में तू भी और मैं भी जी लेंगे
थोड़ा हंस लेगे थोड़ा रोककर
दिली गिले शिकवो को खत्म कर लेगे
तू जिस कादर भी मिले.....

©Balli #बचपन  #जिंदगी #life #पुरानी_यादें

Gautam_Anand

हाय रे समय
कहाँ लाके तूने छोड़ा
मेरा दिल तूने तोड़ा
तुझे तरस ना आया
तूने लहू जो रुलाया
हाय रे समय, हाय - हाय रे समय...
तूने प्रीत मेरी छीनी
काहे छीनी नहीं साँसें
दे के दर्द - ए - जुदाई
क्यूँ दी बैरी उसकी यादें
मेरे मन को दुखाया
जीवन नीर में डुबोया
हाय रे समय, हाय - हाय रे समय...
तन से आत्मा बिछोड़ा
काहे उम्र बढ़ा दी
बैरी हो के सजनवा
तूने जीने की सजा दी
कैसा खेल तूने खेला
बिछड़ा मुझसे मेरा साया
हाय रे समय, हाय - हाय रे समय...           29.07.1999 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #पुराना_प्यार #yqbaba #yqdidi

Gautam_Anand

यूँ उम्र में
तब्दीलियों के साथ
बदलते रहे
अपने हालात
कल तक नहीं थी
ये बंदिशें
जो रोकती हैं
हर कदम
दूरियाँ ही रह गई
अब मिलता कहाँ है
तेरा साथ....
08.01.1998 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi

Gautam_Anand

हालात बने कुछ ऐसे हम पा ना सके तुमको
चाहत से ज्यादा थी जरूरत मेरी, मेरे ग़म को

इंसा ही तो हैं आखिर कब तक नहीं रोयेंगे
बेबस हो अगर यूँ तो उतर आये लहू पत्थर को

मज़बूरी के मारों को मोहब्बत कहाँ रास आए
चाहत में नहीं कुछ ये मिटा भी दें अगर खुद को

माज़ी की मोहब्बत में दिवाना हुए ऐसे
डूबे ना भँवर में हम ना पा ही सके साहिल को

29.12.1998 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi

Gautam_Anand

दक्षिण से उदय होना सूर्य का
अमावस्या में दिखना चाँद का
सहरा में उमड़ना सागर का
लहरों पे टिकना हर्फ़ों का
मुट्ठी में होना हवाओं का
अँधेरे में होना परछाइयों का
जिस तरह असंभव है
प्रकृति में घटित होना
इन घटनाओं का
शामिल हो रहा है
इन्हीं घटनाओं में अपना प्यार
एक और असंभव की तरह
मैं जानता हूँ संभव नहीं है
ख़ुदा तक पहुँचना अपनी दुआओं का
फिर भी मैं हर उम्मीद के मिट जाने के बाद
ग़र एक लम्हा भी संभव हो
मिल जाना हमारी रेखाओं का
तो संभव है 
इस युग में मिल जाना खुदाओं का....            26.12.1995 #पुरानी_डायरी #पुरानी_यादें #yqbaba #yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile