Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankaj3053326361407
  • 37Stories
  • 182Followers
  • 364Love
    57Views

Pankaj

  • Popular
  • Latest
  • Video
a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

White मैंने एक हीरा 
ख्वाबों में सजा रखा था 
ऐक नादान ना समझ 
मिट्टी का समझ बैठा है

©Pankaj मैंने एक हीरा

मैंने एक हीरा #कविता

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

White बगावत क्या करें सबसे 
हमें क्या सबको जाना है 
उसी के जाल में फसते 
मौत तो एक बहाना है 
 किसी दिल को दुखाए क्यों 
ये नाते तोड़ जाएंगे 
किसी दिन बंद हुई आंखें 
जमाना छोड़ जाएंगे

©Pankaj बगावत क्या करें सबसे

बगावत क्या करें सबसे #कविता

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

गांव तुम्हारा है
 तो घर मेरा भी पास में है
और जरूरत क्या है 
तुम्हारे गांव में जाने की

©Pankaj  गांव तुम्हारा

गांव तुम्हारा #शायरी

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

तुझे जाना तुझे माना
तुझे मैंने खुदा समझा
जो देखा झांक कर दिल में
तो दमन से जुदा,समझा
कहो कब तक यकी करते 
तुम्हारे प्यार पे अब हम
जुल्म खुद किये हम पे
मगर खुद की खता समझा

©Pankaj तुझे जाना

तुझे जाना #कविता

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

जुदा मैं था 
जुदाई है
जुदा हर वक्त गएगा
बहाने थे 
बहाने हैं
 बहाना ही बताएगा
कोई परिचय ना दूंगा मैं
जमाना ही बताएगा
 दीवाने थे 
दीवाने हैं
 दीवाना मर ही जाएगा

©Pankaj
  जुदा मैं था

जुदा मैं था #कविता

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

दिल्लगी सबसे होती है
मगर तुमसे ना ऐसी थी
घटाएं भी तरस जाएं
तुमसे कुछ ऐसी ऐसी थी
बना था प्यार का मंदिर
 इसे तोड़ा है जो तुमने
तुम्हें कैसे बताएं हम
मोहब्बत कैसी कैसी थी

©Pankaj दिल्लगी सबसे होती है

दिल्लगी सबसे होती है #कविता

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

जुदा में था
जुदाई है
 जुदा हर वक्त गाएगा
बहाने थे
बहाने हैं
 बहाना ही बताएगा
 कोई परिचय ना दूंगा मैं जमाना ही बताएंगा
 दीवाने थे
 दीवाने हैं
 दीवाना मर ही जाएगा

©Pankaj
   दीवाना मर ही जाएगा

दीवाना मर ही जाएगा #शायरी

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

कीतना रोना पड़ा इस दिल को
किसी के नादानी से,
ओ जलवे भी देखे हैं
मेरी और तेरी जवानी के,
सांस चल रही थी अचानक से रुक गई
इसी 1 मिनट आंख की शैतानी से,
कि अब चाह कर भी रुक नहीं सकता
जो जनात दिखाया था मौसम की रवानी से, ओ जलवा ओ जुनून कहां से निकले
एक आईना तोड़ा है बेवफाई से,

©Pankaj कितना रोना पड़ा इस दिल को

कितना रोना पड़ा इस दिल को #कविता

a06a10042cfa3bbc0ecb5495d892da43

Pankaj

पहली बार किसी से मुलाकात होने वाली,हैं
और बगर सावन के 
बरसात होने वालीहैं
दूसरी दुकानों का भरोसा क्या करूं
अपनी खुद की दुकान नीलाम होने वाली,हैं

©Pankaj पहली  बार किसी से

#Stars

पहली बार किसी से #Stars #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile