Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivanitripathi4924
  • 109Stories
  • 118Followers
  • 1.6KLove
    79.8KViews

शिवानी त्रिपाठी

ईश्वर की प्रदत्त रचना में एकल मैं भी हूँ। #प्रयागवाली...🌼

  • Popular
  • Latest
  • Video
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White जीवन मे दो सबसे खूबसूरत भाव हैं किसी को किताब भेंट करना, किसी से किताब भेंट लेना।
मैं इन दोनों भावों की ही अनुभव करना चाहती हूँ......

©शिवानी त्रिपाठी
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White जीवन में पहली बार मुझे  किसी ने झुमके उपहार में दिये तो वह कोई प्रेमी नहीं बल्कि सहेली रही,
जीवन में पहली बार मैंने किसी को जन्मदिन पर किताब भेंट की तो 
वह कोई प्रेमी नहीं बल्कि मित्र रहा,
ऐसा जाने कितना कुछ अव्याख्यायित-सा जिसका निरूपण 
प्रेम तो नहीं कर सका,उसे मित्रता ने निरूपित किया।

©शिवानी त्रिपाठी #GoodMorning
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White  कितना कुछ है जो कहा नहीं जा सकता ........
किसी की अनुपस्थिति
किसी के प्रति अथाह प्रेम
किसी की ईर्ष्या
किसी का मौन
मन पर दी गयी गहरी चोट
निरन्तर खोते हुए  लोग
कितना कुछ है जो कहा नहीं जा सकता.......

©शिवानी त्रिपाठी #love_shayari
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

सुनो कभी तुम्हारे प्रिय ने तुम्हारे मुख की अपेक्षा तुम्हारे सपनों की तुलना चमकते हुए चाँद से की?
सुनो हमेशा तुमने ही अपने प्रिय को जाना या वह  भी 
तुम्हें कितना समझ सका है,
ये प्रश्न अबतक खड़ा है साथ तुम्हारे?
सुनो कभी तुमने प्रिय को रिझाकर स्वयं पर आश्रित करने की अपेक्षा
उसके  अपने व्यक्तित्व संग नित चलायमान होने की अभिलाषा की?
सुनो कभी तुमने अपने प्रिय के गुणों की अपेक्षा उसके अवगुणों को
भी उसी अपनत्व के साथ स्वीकारा?
सुनो कभी तुम्हारे प्रिय ने संग तुम्हारे कुल्हड़ भरी चाय पीते हुए
देश के बुनियादी मुद्दों पर चर्चा की?
सुनो कभी तुमने अपने प्रिय को बड़े उपहारों की अपेक्षा
एक छोटा-सा रुमाल भेंट करना चाहा
जिसपर काढ़ा हो स्वयं तुमने 
एक किनारे पर छोटा-सा नाम उसका?
सुनो कभी तुमने अपने प्रिय को व्हाट्सएप्प/फेसबुक की लास्ट-सीन
में देखने की अपेक्षा हृदय के अंतस्तल में
नित स्थिर और चलायमान होते पाया?
ऐसे ढेरों प्रश्न जो तुमने कभी अपने प्रिय से और उसने तुमसे
 क्यों नहीं पूछा
ये जानने को सोचा?
सुनो तुमने........

©शिवानी त्रिपाठी #humantouch
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White किसी ने बताया मुझे वह स्त्री
आभूषणों की भाँति पुरुष बदलती है,
पर मुस्काते हुए उस स्त्री का कहना है
वह क्षणिक प्रेम करती है,
जिसके भविष्य के फेर में 
वह ना फिर पड़ती है,
अपनी देह को अन्य की बाहों में 
आलिंगित कर 
उन देहों में जाने किसका 
प्रथम स्पर्श खोजती है,
उस स्पर्श को उन देहों में न पाकर
वह दूसरे देहों की ओर फिर से बढ़ जाती है,
तुम उसे व्यभिचार कहो
या वासना,
ये सुनकर भी वह बड़े जोर से
हँस पड़ती है,
पहली बार प्रेम में मिले
उस छल का बदला जाने 
किसकी -किसकी देहों से लेती है,
हाँ!किसी ने बताया मुझे वह स्त्री
आभूषणों की भाँति पुरुष
बदलती है....

©शिवानी त्रिपाठी #sad_shayari
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White अन्तस् ने कहा तुमने घृणा का नाम सुना है?
मैंने कहा-तुमने विरक्ति का नाम सुना है?

©शिवानी त्रिपाठी #good_night
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White एक वृद्ध पुरुष को धर्मपत्नी के देहांत पर बालक की भाँति रोदन करते देखा है मैंने!
वह वृद्ध पुरुष जो पूरी उम्र ठठाकर हँसा,उसे 
अपनी खाट के सामने पड़ी खाली खटिया को निरीह मन से ताकते देखा है मैंने!
वह वृद्ध पुरुष जिसने बड़े से बड़े दुःखों में लोगों को ढाँढस बंधाया आज उसकी आँखों के नीचे पड़े काले गहरे घेरे,और गालों पर लावे की भाँति दहकते  लाल धब्बों को बड़े गौर से देखा है मैंने!

©शिवानी त्रिपाठी #Sad_Status
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White बाँधकर रखने का अर्थ वफादारी नहीं है,वफादारी देखनी है तो सामने वाले को स्वतंत्र कर दो।उस स्वत्रंतता में उसकी जो प्रवृत्ति होगी वही सबकुछ निश्चित करेगी।

©शिवानी त्रिपाठी #sad_dp
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White अतीत के सन्दर्भों से जुड़ा व्यक्ति कभी भी अपने वर्तमान के प्रति ईमानदार नहीं हो सकता, उससे जुड़ने का अर्थ है स्वयं को 'चोट' पहुँचाना।

©शिवानी त्रिपाठी #Sad_Status
a111d62b0de9dd2f6145a735e0b692a6

शिवानी त्रिपाठी

White दीपक का सौंदर्य उसका 'प्रज्ज्वलन' है,
उसी भाँति सम्बन्धों का सौंदर्य उसकी 'मृदुलता' है,दीपक अपने आस-पास के वातावरण को प्रकाश से भर देता है उसी भाँति मृदुलता भी
सम्बन्धों में मिठास भरकर उन्हें जोड़े रखती है।
इसी कामना के साथ सभी को
#शुभ_दीपावली।

©शिवानी त्रिपाठी #happy_diwali
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile