Nojoto: Largest Storytelling Platform
kishorsinghadhik9772
  • 115Stories
  • 209Followers
  • 922Love
    12Views

Musafeer K S Adhikari

मैने तो बस तुम्हें चाहा है, ये मुक्कदर की बात होगी । तुम मुझे मिलो या न मिले। "तुम अब कहती हो जब तुम पे पैसे हो जॉब हो , तब में तुम्हारी होंगी, जब दिल लगाया था तब कहा थी ये मांगे तुम्हारी।।"

  • Popular
  • Latest
  • Video
a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

“सब्र इतना रखो कि इश्क बेहूदा ना बने,

खुदा मेहबूब बन जाये...

पर मेहबूब खुदा ना बने।”

©Musafeer K S Adhikari 🤫🤫🤫

#MySun
a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

तुम अब कहती हो "जब तुम पे पैसे होंगे जॉब होगी,
 तब ही सादी होगी हमारी"।
जब दिल लगाया था, तब कहां थी ये मांगे तुम्हारी।।

©Musafeer K S Adhikari #धन के आगे हारता#प्यार

#धन के आगे हारताप्यार

a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

अब उस की तस्वीरें  बेगानो की सी लगती हैं,
 जिसे चाहा था कभी  जान से भी ज्यादा।
  उन्होंने तो सिर्फ बेवफाई सीखी थी,
 बहुत देर हो गई समझने में उनका इरादा।।

©Musafeer K S Adhikari #Broken heart

#Broken heart

a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

तुमने निकलते देखे होंगें जनाज़े अरमानों के,

हमने खुलेआम दफ़नाईं हैं ख़्वाहिशें अपनी..✍️

©Musafeer K S Adhikari #दफन #होती#उमिद
a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

“उसने कहा था मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ...
मगर, 

सफ़र सफ़र है...मेरा इंतज़ार मत करना।”

©Musafeer K S Adhikari अधूरा सफ़र

#Hopeless

अधूरा सफ़र #Hopeless

a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

“सफ़र में कहीं तो दग़ा खा गए हम,

कि जहाँ से चले थे वापस वहीं आ गए हम।”

©Musafeer K S Adhikari “#सफ़र में कहीं तो #दग़ा खा गए हम,

“सफ़र में कहीं तो #दग़ा खा गए हम,

a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

“तेरे लिए चले थे हम,
तेरे लिए ठहर गए।

तू ने कहा तो जी उठे...
तू ने कहा तो मर गए।”

©Musafeer K S Adhikari #wetogether
a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

हमारी सारी मोहब्ब्त तुम दिल से ना भूल जाना,
 ग़ालिब की याद में मुसाफिर को मत भूल जाना।।
नया साल, नई शुरुवात, हमें हस के गले लगाना।
बीते साल की तरह इस साल भी साथ  निभाना।।

©Musafeer K S Adhikari #2021Wishes
a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

किसी दिन अनजानी राहों में जब भटक जाओगे
मैं ज़रिया हूँ तुम मुझ पर चलकर मुझ ही तक आओगे

मैं आवाज़ दे रहा हूँ मगर तुम हो कि सुनते ही नहीं
मैं भी ज़रा देखूं तुम कब तक नहीं सुन पाओगे
मैं ज़रिया हूँ...

मैं याद आऊं ये जरूरी तो नहीं
मैं समय हूँ मुझे वक़्त आने पर ही जान पाओगे
मैं ज़रिया हूँ...

अभी जो तुम अपनी धुन में मदमस्त चल रहे हो
जब कम पड़ेंगे शब्द तब हमें गुनगुनाओगे
मैं ज़रिया हूँ...

शिकायतों का दौर तो चलता रहा है और चलता रहेगा
मगर जब शिकायत ही न हो तो शिकायत किस से करने आओगे
मैं ज़रिया हूँ...

जब डूब रही होगी कश्ती तुम्हारी तुम मुझे साहिल पर पाओगे
कुछ वक्त बाद डूब जाऊंगा मैं तुम खुदको साहिल पर पाओगे
मैं ज़रिया हूँ...

जब महफ़िल में चलेगी बात हमारी तुम चेहरा छुपाने की कोशिश जरूर करना
पर आखिरी विदा लेते वक्त अपनी आँखें रोक नहीं पाओगे
मैं ज़रिया हूँ...

तुम चलोगे जिन राहों पर उन पर थोड़ा गौर करना
थोड़ा सम्भल कर रखना कदम कहीं मेरे निशान भी पाओगे
मैं ज़रिया हूँ...

जब महकेगी तेरी फूलों की क्यारी मेरी फ़िज़ाओं से
तुम किसी भौंरे की तरह मुझे ढूंढते चले आओगे
मैंने कहा था न मैं ज़रिया हूँ
मैं ज़रिया हूँ तुम मुझ पर चलकर मुझ ही तक आओगे

©Musafeer K S Adhikari #SAD
a1195ae26b46392791a6ef517e555864

Musafeer K S Adhikari

सिख रहा हूं खुद में खुश रहना,
क्युकी जो कभी खुशी का जरिया था।
 अब वो दूर हो चुका।।

©Musafeer K S Adhikari #खुद में #खुश हूं अब।।

#खुद में #खुश हूं अब।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile