Nojoto: Largest Storytelling Platform
reshmakaur2088
  • 80Stories
  • 186Followers
  • 713Love
    121Views

reshma kaur

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

 था फैसला की नही   बाँटेंगे  अपने जज़्बाज़ तुझसे
पर इस भीड़ भरी दुनिया मे
नही मिले  किसी अपने  से............

©reshma kaur
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

इस मोहब्बत के  दाव -  पेंच को हम नही समझ पा रहे, 
जहाँ जीतना भी तुम्हे चाहते है ;
और हारना भी तुमसे ही।

©reshma kaur #fish
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

ज़रा सोच कर कुछ कहा करो, 
जो रिश्ते थे, उनके लम्हो को याद करा करो, 
एक तरफा अपना पन पाने के लिए, 
किसी अपने को बदनाम मत करा करो।

ठीक है आप सच्चे हो, 
"शहद को चाशनी"  संग ना  चखा करो
ज़रा सोच कर कुछ कहा करो.....................

©reshma kaur #Red
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

बस ऐसे ही चले जाते है सब
बिना कुछ बोले
बिना कुछ कहे........................

©reshma kaur #Joker
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

मै अंदर ही अंदर कुछ सोच रही हूँ
दूर नही ख़ुद मे ही कही खो रही हूँ
इस उलझन की वज़ह तुम हो या मै
बस वही सिरा खोज़  रही हूँ

मैं अंदर ही अंदर कुछ सोच रही हूँ।

©reshma kaur #Light
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

बस एक ख्वाहिश ही तो थी
जो बस
शांत सी है..............................................

©reshma kaur #writing
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

एक रिश्ते मे
दो अपने होते है

जहाँ हर फैसले हक से होते हैं

उस रिश्ते मे
कई मोड़ आते है

और
एक मोड़  ही
"उस "रिश्ते को
अलग कर जाते है।

©reshma kaur #VantinesDay
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

इसे वहम कह दो
या
सच

हकीकत बस इतनी है
कि हम ग़ैर हो गए बस।

©reshma kaur #selflove
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

तब नही कह पाई
इसलिए अब कह
रही हूँ
मुझे नफ़रत है इस शब्द से
की मै अपनी" माँ "जैसी हूँ। 

तुम मतलब को अर्थ के साथ
नही तौल सकते
जैसे
देवकी को बाल रूप
मे कृष्ण नही मिल सकते। 
 
ये "जैसी" ने
नफ़रत का चोला पहना है
जो तुमने
मेरी "बुजर्ग माँ  " पर नही
किसी और
को माँ पुकार
मेरी "अपनी माँ "का दिल तोड़ा है।

तब नही कह पाई
इसलिए अब कह रही हूँ
मुझे नफ़रत है
इस शब्द से
की मै अपनी माँ जैसी हूँ।

©reshma kaur #FadingAway
a12b1da69fc2af963c0f893e4a3020aa

reshma kaur

जब रुखसत होंगे इस दुनिया से
  
तो पीछे मत चल कर आना
जब थी जरूरत तुम्हारी

तुमने साथ
किसी और का निभाया।

©reshma kaur #ZulmKabTak
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile