Find the Best VantinesDay Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy valentines day my love, day of commitment day of love poems, an early morning walk is a blessing for the whole day meaning in tamil, happy teachers day to the best teacher, happy fathers day quotes for a son,
suwarta
नाही सांगणार तुला तुझ्यासाठी किती रडले ... देवापुढे तुला किती मी मागितले. नाही दाखविले विरहात मनाला त्रास किती ते झाले होते . शांत पण अशांत मनात प्रश्न एकच सतावीत असे कसे झाले? काय कुठे चुकले ? आपल्यात अंतर का पडले कळत नव्हते.. अंतरानेच मात्र समजावले प्रेम तुझ्यावर किती आहे मी केले तुच माझे हास्य अन् तुझ्यातच माझे सुख होते.... तुझ्यातच मन माझे पूर्ण विसावले होते ..जवळ असून समजले नव्हते दूर गेल्यावर उमजले होते.... 🌹सुवार्ता 🌹 ©suwarta #VantinesDay
संजय श्रीवास्तव
जिस रस्ते से गुजरे तुम वो अच्छे लगते हैं अब तो वो झूठी बाते भी सच्चे लगते हैं एक नजर जो देखा तुमको क्या मिल जाता था कैसे हम बतलाये तुमको दिल खिल जाता था लोग तो कहते है कि हम बच्चे लगते हैं अब तो वो झूठी बातें भी सच्चे लगते हैं।। कैसे दिन था गुजरा अपना कैसे बीती राते बाट जोहते रहते थे हम कैसे होगी बातें सोच सोच कर तुमको हम तो हंसने लगते हैं अब तो वो झूठी बातें भी सच्चे लगते हैं खामोशी की चादर ओढ़े हम तुम रहते थे नजरे कह देती थी सब और दिल की सुनते थे चाँद को देखा और कह डाला हम कैसे लगते हैं अब तो वो झूठी बातें भी सच्चे लगते हैं ©संजय श्रीवास्तव #VantinesDay
Manish Shrivastava
तेरे हुस्न के, दीवाने बहुत हैं | मेरे इश्क के, फसाने बहुत हैं || तुम आरज़ू की, राहों में गुम हो | मुझे रास्ते, सजाने बहुत हैं || जबसे हुई है, कलम से मोहब्बत | मेरी हर गज़ल के, दीवाने बहुत हैं || तुझे आसरा है, तेरे दर का लेकिन | मुझे दर-बदर के, ठिकाने बहुत हैं || पलट भी ज़रा, ऐ फरिश्ते ये पन्ने | मेरे ये दिन, पुराने बहुत हैं लेखक:-मनीष श्रीवास्तव (अर्श) मो.9009247220 गैरतगंज जिला रायसेन ©Manish Shrivastava #VantinesDay
muksha.Rabari
ये दिल किसी को पाना चाहता है, और उसे अपना बनाना चाहता है, खुद तो चाहता है ख़ुशी से धड़कना, उसका दिल भी धड़काना चाहता है, जो हँसी खो गई थी बरसों पहले कहीं, फिर उसे लबों पर सजाना चाहता है, तैयार है प्यार में साथ चलने के लिए, उसके हर गम को अपनाना चाहता है, मोहब्बत तो हो ही गई है अब तो.. पर, अब उसी से ही ये छिपाना चाहता है, ये दिल अब किसी को पाना चाहता है, और उसे सिर्फ अपना बनाना चाहता है. ©muksha.Rabari #VantinesDay
Jainendra Thakur
जिन्दा थे तो किसी ने नही पूछा खाना खाया या भूखे हो तुम यू अकेले बैठे हो किस्से रूठे हो तुम। अब आये हैं खिलाने खाना जमाने को मेरे मरने पर। ©Jainendra Thakur #VantinesDay
Radheshyam
मैं तो सांवरिया, बस यूं तेरे ख्याल में हूं मैं तो जीवन राही, बस यूं तेरे सवाल में हूं मैं तो सांवरिया, बस यूं तेरे ख्याल में हूं.... गाऊँ में तेरे लिए सांवरिया, नाचूँ मैं तेरे लिए ओ रसिया, लिखती हूं तुझको, मैं हर दिन थोड़ा तूने ये जीवन रूख कैसा मोड़ा, ©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका" #VantinesDay #NojotoHindi #ओसांवरिया
#VantinesDay Hindi #ओसांवरिया
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited