Nojoto: Largest Storytelling Platform
srasu6998552278071
  • 21Stories
  • 164Followers
  • 388Love
    811Views

saraswati vishwakarma

I am community health officer 👩‍⚕️and write my views , 😍😊by poem and quotes.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

चलो एक रस्म ,यह भी निभा कर चलते है
जो हमसे खपा है,उनके नाम भी दुआ पढ़ते है।

                         सरस्वती🙏🙏 #reading
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

दुनियां की भीड़ मैं सुकून, शान्ति  भी यही समझाती है।
बरना भीड़ मे,  लोग भी तन्हा होते है  ।
बृक्ष की पत्तियों से ,पूछो भीड़ मैं वो भी लहलहाती है।
वरना उनसे अलग होकर तो ,सुकून तो छोड़ो तन्हा ही ,खुद को पाती है।

           saraswati🙏🙏 #peace
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

सांवली सूरत, है, कान्हा
बाल तेरे घुघराले।
जिस मन से तुझको है, पुकारा
उसी रूप में पाया
सबको मिलने वाले।बाल तेरे…....
पिया किसी ने,तो भाई ,बेटे का रिश्ता बनाया
प्रेम भाव से बना के ,रिस्ते सारे
तुम्ही निभाने बाले। बाल तेरे.....
भोज कराऊँ, बेटे सा,प्यार करूं मैं, प्रियतम सा 
तूझे पुकारूँ भाई सा
मेरे दिल में बसने वाले।बाल तेरे.......
ओ....पार लगाने बाले ।बाल तेरे......
       saraswati😍😍😍🙏 #Janamashtmi2020
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

वो हमारा इंतजार करते रहे, हम उनका दीदार करते रहें।
वो हमें बादलो में,निहार रहे थे,और हम तो 
पहले ही उनके आँगन में,बरस चुके थे।
वो हमारा इंतजार करते रहे,हम उनका दीदार करते रहे।
वो हमें हवा के झोकों मे,तलास रहे थे
हम ठंडी ठंडी हवा से ,उनकी बाहों में झूल रहे थे।
वो हमारा इंतजार करते रहे, हम उनका दीदार करते रहे।
वो हमें जानकर अनजान हुये, जा रहे थे।
हम उनको अपना ,चाँद बना रहे थें।
वो हमारा इंतजार करते रहे,हम उनका दीदार करते रहे।
        
                                          saraswati😍😍🙏 #intejar
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

भाई बहन का रिश्ता, वो राखी और डोर सा होता हैं।

क्योकि राखी और उसकी डोर का,हमेशा साथ होता हैं।
राक्षाबन्धन एक ऐसा बन्धन हैं, जिसका कोई छोर 
नही होता है।
छोटा भाई बिल्कुल ,अपनी दीदी मै ,माँ को संजोता है।
दीदी की वो समझदारी का प्रबचन, अलग से चल रहा होता  है।
क्या बोलू इस त्यौहार पर ,ये तो मेरे दिल का गोता है।
इस गोते को हर साल लगाने से ,पवित्र बंधन और भी मजबूत होता है।

भाई बहन का रिश्ता, वो राखी और डोर सा होता हैं।
                       saraswati😍😍😍😍🙏🙏 #rakshabandhan
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

अम्बर की छाया, शीतल सरिता का बहना
अपना सा ,लगता हैं।
उसी पल बैठ कर निहारना ,पानी ठहरा, ठहरा,सा 
लगता है।
वो शीतल मंद समीर का चलना,और छू जाना सपना सा,लगता हैं।
थरथराते पुल पर चलना,सँभलना, जीवन की डगर सा लगता है।
अम्बर की छाया, शीतल सरिता का बहना
अपना सा लगता हैं।
                       saraswati 🙏😍😍 #shore
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

दोस्ती वो हैं जो छोड़ी नही जाती
गुस्से मैं कभी ये तोड़ी, नही जाती
किसी के कहने पर ,दोस्ती तोली नही जाती
दोस्तो के बिना होली भी खेली, नही जाती
गिले शिकवे भी दोस्ती मै किये नही जाती
दोस्ती वो है जो छोड़ी नही जाती

                     saraswati😍🙏🙏 #Dosti
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

जो रोते दिल को हँसा दे,मित्र वही है
जो मिलने पर अपनी आँखों को नम कर दे 
मित्र वही हैं।
जो दुःख मैं भी ,सुख का अहसास करा दे
मित्र वही हैं।
जो पढ़ाई मैं भी, खेलने पर मजबूर कर दे
मित्र वही हैं।
जो रोते दिल को हँसा दे,मित्र वही हैं।
                   saraswati😍😍😍 #Dosti
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

आप रेत थे, हम फिसलते चले गए।
आपके ही प्यार मैं ,ढलते, चले गए।
कभी गिरते, तो,कभी, सँभलते चले गए।
आपके ही प्यार में, ढलते चले गए।

                             saraswati🙏 #DesertWalk
a131506f7ccd3e5a3f04c7ce92aef839

saraswati vishwakarma

वो टिमटिमाते तारे,अपने और प्यारे।
तुम कहां खो गये,तुम कहां खो गये।
तुमने तो राखी, के महीने को भी न समझा
हम जागते रहे,तुम सो गये।
वो टिमटिमाते तारे, अपने और प्यारे।
तुम कहां खो गये, तुम कहां खो गये।


       saraswati 😙😙😍 #Stars&Me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile