मैं वो नहीं, जो तुमने सोचा था।
मैं वो हूँ, जो तुम सोचने में भूल कर रहे हो।
18Stories
26Followers
268Love
2.0KViews
Popular
Latest
Video
Jagbandhu Mandal
खुशियों में खुश रहना और गम में भी खुशी ढूंढना
#Sad_Status
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
Jagbandhu Mandal
#sad_quotes
अकेलेपन और खालीपन से खुद ही निपटना पड़ता हैं
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
Jagbandhu Mandal
जब ऐसा लगे
जीवन में सब कुछ खत्म हो गया है
तो याद रखना
पेड़ हर साल अपने पत्ते खो देते है
फिर भी खड़े होकर
बेहतर दिनों के आने का इंतजार करते है... |
#goodthought
शुभ विचार
Jagbandhu Mandal
कितना अच्छा लगता है न जब हम अपनी दिल की बात किसी से कहते है। दुख, दर्द, पीड़ा कितना कुछ छुपा होता है दिल में और जब हम इनको उजागर करते है अपने किसी भरोसेमंद शख्स से तो मन कितना हल्का महसूस करता है। लेकिन कभी सोचा है जो लोग अपने दिल की बात किसी से शेयर नहीं कर पाते है, वे लोग रहते कैसे होंगे? अपने दिल का बोझ लिये जीते कैसे होंगे? कोई तो जरिया होता होगा अपने दिल की बातों को शेयर करने के लिए... ?
#GoodMorning
आज का विचार
Jagbandhu Mandal
कितना प्यार है तुम से,
वो लफ्जों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहां से लाऊ
#love_qoutes लव शायरी
Jagbandhu Mandal
प्रेम सोच समझकर
सही इंसान से करना चाहिए
नहीं तो गलत जगह पर दिल लगाने से
दिल ही नहीं इंसान भी टूट जाता है।
#Prem#author#लव#newreel
Jagbandhu Mandal
जो समय गुजर रहा है न
वो समय नहीं जीवन है... |
~ जगबन्धु मण्डल
#कोट्स#watchtower
Jagbandhu Mandal
✍️ जगबन्धु मण्डल
#vichar
हिंदी छोटे सुविचार
शुभ विचार अनमोल विचार 'अच्छे विचार' बेस्ट सुविचार
Jagbandhu Mandal
कभी - कभी
मैं तुम्हारे
बारे में
सोचता हूँ
तुम्हारी ज़िंदगी
खुशियों से
इतना भर जाये #शायरी
Jagbandhu Mandal
हम अपने जीवन में दो तरह के दर्द से गुजरते है
एक जो हम को तकलीफ़ देता है
दूसरा जो हमको बदल देता है|
~ जगबन्धु मण्डल
#duniya#मोटिवेशनल