#Friendship इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
हैपी इंडरनेशनल फ्रेंडशिप डे #शायरी
KhaamoshAwaaz😔 गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!" #शायरी
Hanu Bindra
#maaPapa 😥फूल कभी बार बार नहीं खिलते…जीवन कभी बार बार नहीं मिलता….मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…..लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…माँ बाप नहीं मिलते !!” #विचार
#Chess कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं… #शायरी
Hanu Bindra
#titliyan जब आप #हंस रहे होते हैं, तो #ईश्वर की ईबादत कर रहे होते हैं। और जब आप किसी को #हँसा रहे होते हैं, तो ईश्वर आपके लिए #ईबादत कर रहा होता है। #विचार
Hanu Bindra
#aditya&#geet 💔हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है… #शायरी