Nojoto: Largest Storytelling Platform
sagarsheikhpura5506
  • 15Stories
  • 8Followers
  • 151Love
    359Views

Sagar Sheikhpura

  • Popular
  • Latest
  • Video
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

White उसकी दुआ का उसकी मोहब्बत का 
मुझ पर आज भी असर है

  बहुत शिद्दत से  चाहता हूं मैं उसे 
पर उसे लगता है मेरी मोहब्बत में अभी कसर है

 मैं दिन-रात खोया रहता हूं उसकी यादों में उसके ख्यालों में
 पर वो इस बात से अनजान हैं बेखबर है

 दिल करता है उसे लगा लूं  गले से मैं अपने 
पर उसके और मेरे बीच में कईं समुंद्रो का सफर है

©Sagar Sheikhpura
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा 
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा 

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है 
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा 

कितनी खामोशी से मुझे उसने  कह दिया 
तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा 

मैं ख़ुदा का नाम ले कर पी रहा हूँ दोस्तो 
ज़हर भी इस में अगर होगा दवा हो जाएगा 

सब उसी के हैं हवा ख़ुशबू ज़मीन ओ आसमाँ 
मैं जहाँ भी जाऊँगा उस को पता हो जाएगा

©Sagar Sheikhpura
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

बे-फ़ैज़ इक चराग़ बताया गया मुझे
सूरज बुझा तो ढूंढ के लाया गया मुझे

उभरा हर एक बार नया फूल बन के मैं
मिट्टी में जितनी बार मिलाया गया मुझे

काग़ज़ क़लम के बीच रहा क़ैद उम्र भर
लिखा गया मुझे न भुलाया गया मुझे

हैरान हूं मैं वक़्त की तक़सीम देखकर
किसके लिए था किसपे लुटाया गया मुझे

पहले कहा गया कि लब आज़ाद हैं तेरे
मैं बोलने लगा तो डराया गया मुझे

शामिल तो कर लिया गया अहबाब में मगर
महफ़िल में सबसे दूर बिठाया गया मुझे

©Sagar Sheikhpura
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

White ख़िज़ाँ की ज़र्द सी रंगत बदल भी सकती है
बहार आने की सूरत निकल भी सकती है

जला के शम्मा अब उठ उठ के देखना छोड़ो
वो ज़िम्मेदारी से अज़-ख़ुद पिघल भी सकती है

है शर्त सुब्ह के रस्ते से हो के शाम आए
तो रात उस को सहर में बदल भी सकती है

ज़रा सँभल के जलाना अक़ीदतों के चराग़
भड़क न जाएँ कि मसनद ये जल भी सकती है

अभी तो चाक पे जारी है रक़्स . मिट्टी का 
अभी कुम्हार की निय्यत बदल भी सकती हैं 

कोई ज़रूरी नहीं वो ही दिल को शाद करे
सागर.. ख़ुद तबीअत बहल भी सकती है

©Sagar Sheikhpura #नियत
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

मैं ग़लत हो सकता हूं तुम्हारे शब्दों में,बातों में 
जिस दिन हृदय में हो जाऊं तो मुझे भूल जाना। 

मैं स्वाभीमानी हो सकता हू अपनी हरकत से आदतों से 
जिस दिन घमंडी हो जाऊं तो मुझे भूल जाना। 

मैं प्रेम का आदि हो सकता हूं तुम्हारे प्रेम में मोह में
जिस दिन तुम्हे भुला दूं तो मुझे भूल जाना।

©Sagar Sheikhpura #भूल #जाना
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

तेरी हसरत थी कि मैं हमेशा सिर्फ़ तेरा रहूं,

अब तूने ही छोड़ा है ये बात किससे कहूं!

©Sagar Sheikhpura #brokenbond
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

हाल ए दिल बयां करें भी तो किसको

सुनने वाले अब शहर छोड़ चुके हैं

©Sagar Sheikhpura
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

कोई तो तरकीब बता की तुझे भूल जाऊं ।

खुद को भूलने लगा हूं तुझे याद करते करते ।।

©Sagar Sheikhpura #यादें
a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

बहुत अच्छी तरह से वाकिफ था एक शख्स मेरे हालातो से 

 उस मोड़ पर छोड़ा हमे उसने जब उसका साथ बहुत अहम था

©Sagar Sheikhpura #intezaar हमसफर

#intezaar हमसफर #शायरी

a2517275e3dfa3186ee2979f1680da9f

Sagar Sheikhpura

मैं भी बहुत अजीब हूँ, इतना अजीब हूँ कि,
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं.

©Sagar Sheikhpura
  #worldmusicday S.P
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile