Nojoto: Largest Storytelling Platform
sudhanshupandey5407
  • 22Stories
  • 37Followers
  • 158Love
    149Views

Sudhanshu Pandey

व्यक्तिगत पहचान सबसे बड़ी शान अपरिपक्व कलम.....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

यूँ तो फ़ासले ख़ूब थे
मग़र हम भी तो बड़े ज़िद्दी थे
हमे रास्ता भी उन्होंने दिखाया 
जो खुद हमारी मंज़िल थे।।

©Sudhanshu Pandey #standout
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

आबाद न सही तो क्या, बर्बाद कीजिए

वो मुड़ कर चली गयी ज़रा आवाज दीजिए।

कमनसीबी है कि लोग चेहरा देखते है

आँखे कह रही है कुछ, ज़रा पैग़ाम लीजिए।।

©Sudhanshu Pandey #Hope
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

तुम्हारी आँखों में मैंने ख़ुद को पाया था

हाँ, मैंने खुद को बहुत समझाया था

रूख़ कहीं ओर हुआ,जब नज़रो का तुम्हारी

तब इस राह पर सिर्फ मैं ओर मेरा साया था।।

©Sudhanshu Pandey #alone
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

जब-जब रोया माँ तूने ही हँसाया है
मेरी हर मुस्कान को मोती-सा बनाया है
मेरे गम को गले लगा, माँ तूने ही सम्भाला है
मेरे जीवन को माँ तूने ही सँवारा है
मेरे जीवन के हर पल को तूने ही सजाया है
हर दम साथ रहकर माँ तूने ही सम्भाला है
मेरे आँसुओ को हर बार तूने ही पहचाना है
माँ तू ही तो मेरे सुकून का खजाना है
मेरे हर मर्ज का इलाज माँ तूने ही बताया है
जब-जब रोया माँ तूने ही हँसाया है
love you maa😊❤️❤️

                               तान्या पाण्डेय

©Sudhanshu Pandey #sand
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

खिलखिलाते जब देख लेता है
दर्द उस पल हमे ये देता है
क्या ये चिन्ता है या चुनौती कहो
अनजाने बस एहसास देता है

खुला आसमाँ हमे बुलाता है
जग से किनारा ये कराता है
कुछ एहसासों में नासमझ ही रहो
खुद से मिलने को ये रिझाता है

©Sudhanshu Pandey कुछ एहसास हमे खुद से जोड़ने के लिए होते है 


#Thoughts

कुछ एहसास हमे खुद से जोड़ने के लिए होते है Thoughts #कविता

a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

कर्म कौशल से प्राप्त कार्मिक विश्वास तथा आत्म जागृति से प्राप्त आत्मविश्वास ये अपने आप मे सफलता रूपी रथ के दो पहिये है दोनों को सुरक्षित रखना जरूरी है।

©Sudhanshu Pandey #Thinking
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

बीत रहा पल-पल जीवन
   भटक रहे कल,कल जीवन
   है ये कहाँ आख़िर जीवन?
   इसी पल में है प्रिय! जीवन ||1||
   
बीता है बस वक़्त हमारा
कितने खर्च हुए है हम?
सोए है और खोए है
   यही है प्रिय! अपना जीवन।।
हो रहा है जो, जीवन 
 रोता-हँसता है, जीवन
    करो लक्ष इस पल, जीवन
    यही है प्रिय! जीना जीवन ||2||😊

©Sudhanshu Pandey #Heartbeat
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

अरे.....................
..............चल कुछ नही 

इस सफर का साथ क़िस्मत से मिलता है।

©Sudhanshu Pandey #sagarkinare
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

जिसे हँसाने को, ख़ुद हँसी बन गए
कुछ चाहत थी तो इसकी वजह बन गए।
ये हरकतें ये बचपना वो कहा समझती हैं
हम तो उसके आगे अब बच्चे बन गए।।
--:सुधांशु पाण्डेय

©Sudhanshu Pandey #alone
a3b5a09c4cbb04f289eebdf0c1364ed8

Sudhanshu Pandey

ज़िस्म की चाह में, चाहा था तुम्हे

चाहत के सफ़र में रूह मिल गयी हमें

©Sudhanshu Pandey #intimacy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile