Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8998741072
  • 10Stories
  • 0Followers
  • 34Love
    0Views

सुरेंद्र कुमार

मुझे साहित्य में रुचि है. ओशो प्रेमी 🤗

  • Popular
  • Latest
  • Video
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

दोस्तों प्यार क्या है यह एक इबादत है इसे सजदा करने की प्रेरणा लेनी चाहिए रुक गए तो वासना है जहां नया जीवन  का निर्माण होता है इसके बाद समाधि है #happybirthdaygulzar
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

फूल जब खिलते हैं तो मैं जानता हूं ईश्वर खिला है और  जब रात तारों से भर जाती है तो मैं ईश्वर ही अनंत अनंत तारों में छीतर गया मेरा ईश्वर एक काव्य है मेरा ईश्वर एक संगीत है तुम्हें मेरे ईश्वर से  प्राची त होना है तो प्रकृति के करीब आओ क्योंकि मेरा ईश्वर प्रकृति में छिपा है प्राकृती उसका घूंघट है उठाओ घुंघट को मालिक को पाओगे जहां भी घुंघट उठाओगे उसी को पाओगे #flyhigh
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

एक कार की नीलामी हो रही थी 1 लाख दो लाख 3 लाख एक व्यक्ति आश्चर्य से इस खटारा कार में  ऐसा क्या है जो इसकी इतनी ऊंची बोली लग रही है सेल्समैन इसके अब तक 10 एक्सीडेंट  हुए हर बार सिर्फ बीवी ही मरती है पति सही सलामत रहता है वह व्यक्ति खुश होकर बोला 10 लाख #flyhigh
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

मेरे प्यारे दोस्तों आप सबको 15 अगस्त की हार्दिक बधाई आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं 200 साल गुलामी करने के बाद  स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान देकर देश को आजाद कराया तो हमारा भी कुछ फर्ज बनता है इस महामारी में हम भी वतन के लिए कुछ कर सकते हैं हम अपने घर पर रहकर देश के लिए कुछ कर सकते हैं छोटे बच्चे और हमारे बुजुर्ग हमें इन का विशेष ध्यान रखना है जितना हो सके हमें अपने घर पर ही रहना है विशेष परिस्थितियों में घर से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इस तरह हम भी वतन से वफा निभा सकते हैं आप सब को हार्दिक बधाई #solotraveller
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

मेरे प्यारे दोस्तों आप सब को 15 अगस्त की हार्दिक बधाई दोस्तों इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाएं जिन क्रांतिकारियों ने हमें आजादी दिलाई उन सब के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके परिवारों को जितना हो सके मदद करें अगर हम यह खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह सब उन्हीं की ही देन है वरना अंग्रेजों ने तो हमें गुलाम बनाकर अपने जूते चप्पल घरों के काम करते करते बीत जाते लेकिन आज जो कुछ भी हम हैं आजादी के उन दीवानों की बदौलत है इसलिए मैं शत-शत उनको नमन करता हूं और आप सब को 15 अगस्त की हार्दिक बधाई देता हूं #flyhigh
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

मेरे प्यारे दोस्तों मैं आज आपको इस महामारी से बचने के लिए एक   काढ़ा बनाने की विधि बता रहा हूं सर्वप्रथम 1 लीटर पानी लीजिए सौ ग्राम गिलोय डालिए इलायची के हरे पत्ते डालिए तेजपत्ता डालिए तुलसी के पत्ते डालिए अदरक डालिए 10 ग्राम शॉप डालिए इन सब को उठा लिए फिर ग्रीन टी के ग्रीन लेवल के पत्ते डालिए जब सब गोयल हो जाए आप इसमें थोड़ा सा डालिए हल्की सी काली मिर्च भी डाल सकते हैं दिन में तीन चार बार इसका सेवन करें आप अपने आप को तरोताजा पाएंगे #SilentWaves
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

जिस क्षण आप सांसारिक पदार्थों में सुख की खोज करना छोड़ देंगे और स्वाधीन हो जाएंगे अपने अंदर की वास्तविकता का अनुभव करेंगे उसी क्षण से आपको ईश्वर के पास जाना नहीं पड़ेगा ईश्वर स्वयं आपके पास आएंगे यही देवी विधान है #SilentWaves
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

जन्म मनुष्य के हाथ में नहीं मरण भी हमारे हाथ में नहीं हमारे हाथ में नहीं लेकिन जिंदगी  हम अपने तरीके से जी सकते हैं यह हम पर निर्भर करता है बिंदास जीवन जिए या धार्मिक जीवन जिए #DesertWalk
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

पूरे विश्व में करुणा महामारी का एक ही चिकित्सालय है वह है परमात्मा का घर उसकी एक ही औषधि है   परमात्मा की प्रार्थना #corono #nojoto #thought  #covid19 #Baat #vichar #Anushthan #Anubhav 

#Waterfall&Stars
a45c9f5cb89d1cdd5cdfc37b3c1dde92

सुरेंद्र कुमार

आज नागपंचमी है इस त्यौहार को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है यह त्यौहार बहुत प्राचीन है इसे आदिकाल से मना रहे हैं यह सुख समृद्धि का त्यौहार है इस दिन लोग नाक की पूजा करते हैं और चने और दूध का प्रसाद चढ़ाते हैं #Baat #Festival #nojoto #vichar #Hindi #hindithoughts 

#cousinsday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile